Thursday, May 31, 2012

लोग केन्द्र सरकार से गुस्से में हैं वहीं भाजपा के प्रति भी निराशा व्यक्तकर रहे हैं : आडवाणी

नयी दिल्ली, (वार्ता) : भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड की स्थिति से निपटने के पार्टी के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी मुहिम कमजोर हुई है और जहां लोग केन्द्र सरकार से गुस्से में हैं वहीं भाजपा के प्रति भी निराशा व्यक्तकर रहे हैं।
श्री आडवाणी ने आज अपने ब्लाग में लिखा है कि पार्टी का मनोबल ऊंचा नहीं है। उन्होंने लिखा है कि  जिस तरह से पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बहुजन समाज पार्टी से निकाले गये पूर्व मंत्री का स्वागत किया और उसके बाद उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम आये तथा पार्टी ने झारखंड और कर्नाटक में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये जो तौर तरीके अपनाये, उससे भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी मुहिम कमजोर हुयी है।  पार्टी के शीर्ष नेता  ने कहा है कि अभी मीडिया अनेक  घोटालों के लिए केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को निशाना बना रहा है लेकिन साथ ही इस बात पर अफसोस जताया जा रहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन कसौटी पर खरा नहीं उतरा है और उसने अवसर का सही फायदा नहीं उठाया।
श्री आडवाणी ने कहा कि वह 1984 के लोकसभा चुनाव को पार्टी के लिए सबसे खराब समय मानते हैं क्योंकि उस समय पार्टी के 229 उम्मीदवारों में से केवल दो को ही जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि यहां तक कि 1952 के पहले चुनाव में भी पार्टी को तीन सीटें मिली थीं।  मौजूदा स्थिति की 1984 से तुलना करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह सही है कि संसद के दोनों सदनों में हमारे सांसदों की संख्या अच्छी खासी है और पार्टी की नौ राज्यों में सरकार भी है लेकिन जिस तरह की चूक पार्टी की ओर से की जा रही है उसका खमियाजा इन तथ्यों से पूरा नहीं किया जा सकता। भाजपा नेता ने कहा कि हाल ही में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि यदि लोग संप्रग सरकार से नाराज हैं तो वे भाजपा से भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के लिए आत्म-चिंतन का वक्त है।

Wednesday, May 30, 2012

कांग्रेस के खिलाफ बंद रहेगा आज पूरी तरह से सफल : कथूरिया


करनाल, (इंडिया विजन) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा है कि कांग्रेस के खिलाफ 31 मई को घोषित किया गया बंद पूरी तरह से सफल रहेगा। कांग्रेस के खिलाफ लोगों में जो आक्रोश है, उसका परिचय जनता 31 मई को देगी। कांग्रेस की नीतियों से देश का हर वर्ग कराह रहा है। इस बंद में जनता बढ़-चढ़कर भाग लेगी। यह बंद ऐतिहासिक होगा और इसके बाद कांग्रेस का पतन तय है।
बंद की सफलता को लेकर भाजपा नेता ने शहर के बाजारों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता श्री कथूरिया कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से देश का प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित हुआ है। कांग्रेस राज में बढ़ी महंगाई ने हर व्यक्ति की कमर तोड़ कर रख दी है। व्यापारियों व कर्मचारियों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से सबसे ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ा है। गरीब और मध्यम वर्ग तो पहले से ही कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का शिकार है। भाजपा नेता ने कहा कि करनाल की जनता और व्यापारियों में बंद को लेकर पूरा उत्साह है। करनाल में बंद पूरी तरह से सफल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। कांग्रेसियों का ध्यान सिर्फ पैसा कमाने में है। जनता के हितों से उनको कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस जब चाहे पैट्रोल व अन्य चीजों के दाम बढ़ा देती है। महंगाई और भ्र्रष्टाचार को कांग्रेस नेताओं द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। झूठे वायदे कर जनता को बहकाना कांग्रेस की पुरानी आदत है लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस उनका कभी भला नहीं कर सकती। अब जनता को सिर्फ चुनावों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल के दाम में साढ़े 7 रुपए बढ़ौतरी का कोई मतलब ही नहीं बनता लेकिन कांग्रेस अपना हित साधने के लिए जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इस दौरान उनके साथ भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वेदपाल ने कहा कि कांग्रेस के दिन अब लद चुके है। जनता कभी कांग्रेस को सत्ता में वापस नहीं आने देगी। इस मौके पर उनके साथ युवा अध्यक्ष उमेश चानना, युवा नेता संजय राणा, वीरेंद्र गुर्जर, अनिल कुमार, गौरव वर्मा, अजय, सिकन्दर सलमानी  सहित अन्य मौजूद थे। 

Tuesday, May 29, 2012

पत्नी ने की आशिक मिजाज प्रोफैसर की धुलाई !


प्रौफैसर की हरकत से तंग आई बी.एड. की छात्रा ने की पुलिस में शिकायत
करनाल, (इंडिया विजन) : सैक्टर-14 स्थित एक कालेज में कार्यरत एक प्रौफसर की पत्नी ने अपने आशिक मिजाज पति को धुन डाला! मामला एक छात्रा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पहले यह छात्रा इसी कालेज में एम.ए. कर चुकी है। अब वह दूसरे कालेज में बी.एड. कर रही है। पिछले काफी समय से प्रौफैसर छात्रा को अपने प्रेम जाल में फांसना चाहता था, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर को निकल गया तो छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बता दी। मामला अब पुलिस दरबार में पहुंच गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में सिविल लाईन थाना के एस.एच.ओ. ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। कालेज में पढऩे वाली छात्रा ने शिकायत में कहा है कि प्रोफैसर बार-बार उसे परेशान कर रहा है। पुलिस आरोपी प्रौफैसर के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले बिहार में भी प्रौफैसर मटुक नाथ  उर्फ लवगुरु के चर्चे चर्चित हुए थे। प्रौफैसर मटूक नाथ ने अपनी ही छात्रा जुली के साथ लव मैरिज की थी। लगता है कि इस कालेज में छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने वाला यह आशिक मिजाज प्रोफैसर भी मटूक नाथ के नक्शे कदम पर चल रहा है। छात्रा ने इसकी शिकायत एस.पी. को ही नही बल्कि कालेज के साथ-साथ शिक्षा विभाग को भी की है। प्रोफैसर की उम्र 48 साल के आसपास बताई जा रही है जबकि छात्रा की उम्र 25 साल के आसपास है। चर्चा है कि आशिक मिजाज प्रौफेसर ने छात्रा के समक्ष विवाह का प्रस्ताव भी रख दिया था। पहले तो छात्रा ने परिवार की इज्जत की खातिर किसी को नही बताया, लेकिन जब बात सिर से ऊपर से निकल गई तो आखिरकार छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने कहा कि प्रोफैसर उसे बार-बार तंग करता है। जिससे वह दुखी है। बताया जा रहा है कि इस बात का पता जब प्रोफैसर की पत्नी को लगा तो उसने उसकी धुलाई भी की। पति और पत्नी में इस मामले को लेकर दरार बढ़ गई है। सवाल अब यह उठ रहा है कि आखिरकार कालेज प्रबंधन ने इस प्रौफैसर की हरकत पर नजर क्यों नही रखी। आशिक मिजाज इस प्रौफेसर ने शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने का प्रयास किया है। इधर कालेज के ङ्क्षप्रसीपल राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पुलिस प्रौफैसर का पता लगाने के लिए यहां आई थी। उन्होने यह भी बताया कि छात्रा पहले इस कालेज में पढ़ती थी, लेकिन अब दूसरे कालेज में पढ़ाई कर रही है। उन्होनें यह भी बताया कि इस बात को लेकर प्रौफेसर की पत्नी भी परेशान है। उन्होंने पुलिस विभाग से सारी डिटेल मांगी है। डिटेल मिल जाने के बाद वह इस प्रौफैसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगें। क्योंकि प्रोफैसर ने शिक्षक जगत को कलंकित करने का काम किया है। 

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन काबू

पंचकूला, (इंडिया विजन) : पंचकूला पुलिस ने वाहन चोरी के अंतर्राजीय गैंग को पकड़ कर चोरी के 27 वाहन बरामद करके प्रदेश में हुई चोरी की अलग- अलग वारदातें सुझलाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए वाहनों में से अधिकतर पर जाली नंबर प्लेटें लगी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से दो आरोपियों को एक जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पंचकूला की डीसीपी पारूल कुश जैन ने बताया कि वर्ष 2009 में नई दिल्ली निवासी शमशेर सिंह पंचकूला के मोरनी स्थित प्रतीक रिसोर्ट में ठहरा हुआ था। इसी दौरान कार चोर गिरोह ने उसकी  इंडिगो कार नंबर को उड़ा लिया, जिसकी शिकायत शमशेर ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। तकरीबन तीन साल बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ इस गाड़ी के चोरी होने का कोई सुराग नहीं लगा। लेकिन 16 मई को  सीआईए के अधिकारी सुरजीत अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। गुप्त सूचना के आधार पर पेहवा के ककरानी गांव के निवासी आरोपी शेर सिंह को मोरनी से चोरी की गई इंडिगो गाड़ी समेत दबोच लिया गया।  आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो और साथियों आशीष व नीरज उर्फ बबलू का नाम कबूला, जिन्हें कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों ने खुलासा किया कि रामू उर्फ रामनिवास निवासी रायचन्दवाला, जिला जीन्द से चोरी के कई वाहन लेकर आते थे और आगे फाईनेंस का कहकर बेच देते थे । रामू उनके ईंजन नं. व चैसिस नंबर टैंपर करके व जाली मोहरों से जाली कागजात तैयार करके देता था। शेरसिंह ने यह भी खुलासा किया कि रामू ने चोरी करने के लिये आगे अपने लड़के रखे हुये हैं, जो पंजाब, हरियाणा, पंचकूला , चंडीगढ़ व दिल्ली से गाडिय़ां चोरी करते हैं।
शेरसिंह ने पुलिस को बताया कि उन तीनों ने मिलकर 27 गाडिय़ां रामू से लेकर आगे अन्य ग्राहकों को हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में बेची हुई हैं। जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
डीसीपी पंचकूला पारूल कुश जैन के मुताबिक यह एक अन्तर्राज्यीय गैंग है। जो दिल्ली, हरियाणा, चण्डीगढ़, पंजाब आदि में सक्रिय है। इनके मुताबिक गिरोह का सरगना रामू उर्फ रामनिवास को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।

चोरी की मोटरसाईकिल समेत दो काबू

करनाल, (इंडिया विजन) : जिला पुलिस ने काछवा नहर से करनाल के रहने वाले अंकुश उर्फ अंकित तथा निसिंग के सुखदेव सिंह को मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में काबू किया है। दोनों अलग-अलग स्थानों पर काबू किए गए। दोनों ने अलग-अलग स्थानों से मोटरसाईकिल चुराई थी। इस मामले में पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के मामले भी दर्ज किए थे। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। जहंा से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चाकूओं से गोंद कर दिन-दिहाड़े युवक की हत्या


पत्नी का इंटरव्यू दिलवाने आया था युवक
एस.पी. पहुंचे मौके पर, जांच शुरू
करनाल, (इंडिया विजन) : आज बाद दोपहर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने चाकूओं से गोंद कर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या करने के  बाद हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए करीब 29 वर्षीय अशोक ने तड़प-तड़प कर वहीं दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि यह हत्या दिन-दिहाड़े की गई। जिस समय हत्या की गई उस समय आस-पास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हत्यारों को पकडऩे की जहमत नही उठाई। खबर मिलते ही एस.पी. शशांक आनन्द व दूसरे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को मर्चरी हाऊस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि हत्या रंजिशन की गई थी। 29 वर्षीय अशोक जिले के गांव समालखा का रहने वाला बताया जा रहा है। बाद में एफ.एस.एल. की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक अशोक अपनी पत्नी नीलम के साथ यहाँ आया हुआ था। नीलम का स्थानीय कालेज में इंटरव्यू था। वह उसे  हांसी रोड़ स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर छोड़ कर बाजार में किसी काम के लिए चला गया। जैसे ही वह बाहर निकला तो एक मुख्य चौराहें पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर चाकूओं से ताबड़-तोड़ हमला बोल दिया। हमला इतना तेज था कि अशोक ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले उसका गांव में ही कुछ लोगों से झगड़ा भी हुआ था। यह मामला भी अदालत में चल रहा था ओर कल ही इस मामले में अशोक की पेशी भी थी। कुछ परिजनों का आरोप था कि शायद इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन एस.पी. शशांक आनन्द का कहना है कि जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सतर्कता आयुक्त कुलदीप खोड़ा


जम्मू, (इंडिया विजन) : जम्मू-कश्मीर के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा के नाम की यद्यपि एक समिति द्वारा सोमवार को मुख्य सतर्कता आयुक्त के लिए सिफारिश की गयी है, लेकिन सरकार ने उनके नाम पर फैसला छह माह पहले ही कर लिया था। चयन समिति की सोमवार को श्रीनगर में हुई बैठक में प्रतिपक्ष की नेता महबूबा मुफ्ती ने खोडा के नाम पर गंभीर आपत्तियां जताते हुए बैठक से वाकआउट कर दिया था। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी असहमति भी दर्ज करा दी थी। कल इसी मुद्दे पर कानून व संसदीय कार्यमंत्री अलीमोहम्मद सागर तथा महबूबा ने अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन कर इस संबंधी अपनी स्थिति स्पष्ट की। जहां सागर ने कहा कि मुख्य सतर्कता आयुक्त तथा दो सतर्कता आयुक्तों की नियुक्ति की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  बैठक बुलाकर सहमति बनाने का प्रयास किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जबकि महबूबा ने पत्रकारों को कहा कि उक्त नियुक्तियां भ्रष्टïचार से लडऩे के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस प्रक्रिया को सेवानिवृत्त लोगों को पुनर्वास के लिए उन्हें पद देने से अधिक महत्वपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे तो मुख्य सतर्कता आयोग का पद भ्रष्टïचार व अपराधों पर लीपापोती करने वाली एक संस्था जैसा नजर आयेगा।

मैं अपने सार्वजनिक जीवन का त्याग कर दूंगा : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से, (भाषा) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टीम अन्ना द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारित करते हुए आज ऐलान किया कि अगर उनके खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े आरोप सही पाए गए तो वह सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे।  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोयला ब्लाक के आवंटन में अनियमितताओं के बारे में तथ्यों को जाने बिना गैरजिम्मेदाराना तरीके से आरोप लगाए जा रहे हैं।’  म्यामां से वापस लौटते हुए मनमोहन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप यदि साबित हुए तो मैं अपना सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा। वित्त मंत्री, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और अब प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा लंबा सार्वजनिक जीवन एक खुली किताब है।’ सिंह ने कहा, ‘अगर इनमें रत्तीभर भी सचाई हुई, तो मैं अपने सार्वजनिक जीवन का त्याग कर दूंगा। इसके साथ ही जनता को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि क्या देश में इस तरह की राजनीति से शासन होगा।’ टीम अन्ना के सदस्यों प्रशांत और शांति भूषण द्वारा पिछले सप्ताह लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री की यह पहली प्रतिक्रिया है। टीम अन्ना के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पहली बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके कोयला मंत्री के पद पर रहते हुए ब्लाक्स के आवंटन पर सीएजी की मसौदा रिपोर्ट का हवाला दिया।  सिंह ने उनके और उनके मंत्रिमंडल के 14 सदस्यों के खिलाफ टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बताया।’

पहली बार खीर भवानी मेले में मुसलमान भाई-बहनों के साथ मिलकर हिस्सा लिया


तुलमुला(कश्मीर), (वार्ता) : कश्मीर घाटी में  दो दशक पहले आतंकवाद के चरम के दौरान अपने पुश्तैनी घरों को छोड़कर अन्यत्र पलायन करने वाले कश्मीरी पंडित आज उस समय पुरानी यादों में खोकर भाव विभोर हो गए जब उन्होंने इतने लंबे अरसे के बाद पहली बार खीर भवानी मेले में मुसलमान भाई-बहनों के साथ मिलकर हिस्सा लिया और नम आंखों से उनसे गले मिले। स्थानीय मुसलमानों ने अपने पुराने साथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। हाथों में फूल लिए वे अपने बचपन के साथियों का इंतजार करते रहे और उन्हें सामने देखते ही गले से लगा लिया। एक दूसरे से जी भर कर गले मिलने के बाद कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों ने  एक ही बात कही कि अपने निजी स्वार्थों के लिए लोगों में फूट डालने की तमाम कोशिशों के बावजूद आखिरकार कश्मीरियत की जीत हुयी।कल्याणी धमार्थ न्यास और शिव शक्ति सेवा दल की अध्यक्ष माता रुप कल्याणी ने बातचीत में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेला स्थानीय मुसलमानों के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता था, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह से रात दिन काम करके मेले की तैयारियां पूरी की हैं।
कई श्रद्धालुओं ने कहा कि 1989 में हिंसा के चरम के दौरान कश्मीर घाटी छोडऩे के बाद वे पहली बार खीर भवानी मंदिर में आए हैं। उन्होंने बताया कि अखबारों में कश्मीर के हालात के बारे में पढऩे पर उन्हें काफी डर लगता था लेकिन यहां आने पर महसूस हुआ कि घाटी में स्थिति बिल्कुल सामान्य है। उन्होंने कहा सबसे अच्छी बात उन्हें यह लगी कि कश्मीरी मुसलमानों का पुराना स्वभाव भी नहीं बदला है और उनमें आज भी दूसरों के लिए स्नेह,भाईचारा और आदर है।
देश के विभिन्न भागों से आए कश्मीरी पंडितों ने हिन्दू धर्म की देवी रागन्या से जुड़े वाॢषक खीर भवानी मेले में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुसलमानों ने भी अपने हिन्दू, भाइयों  को पूजा के लिए जरुरी दूध-फूल एवं अन्य सामग्रियां बढ़चढ़कर उपलब्ध करायीं।  जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा,  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केन्द्रीय मंत्रियों, विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा अन्य ने सभी को विशेषकर कश्मीरी पंडितों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग हुए धड़े ने आज आहूत बंद को मेले के मद्देनजर कल के लिए स्थगित कर दिया।

आखिरकार तिवारी को भी ड़ीएनए जांच के लिए रक्त का नमूना देना पड़ा

देहरादून, (एजेंसियां) : पितृत्व विवाद में फंसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को डीएनए जांच के लिए आज अंतत: खून का नमूना देना ही पड़ा।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत बृहस्पतिवार को जारी आदेश पर जिला न्यायाधीश राज कृष्णा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तिवारी के देहरादून स्थित आवास पर जाकर उनका खून का नमूना हासिल किया।
दल में श्री कृष्णा और एक पैथोलॉजिस्ट के अलावा सरकारी दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी सी पाठक और दिल्ली हाई कोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार भी शामिल थे। इस मौके पर श्री तिवारी को अपना असली पिता होने का दावा करने वाला रोहित शेखर और उसकी मां उज्ज्वला शर्मा भी मौजूद थे।
गत 24 मई को श्री तिवारी की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया था जब सुप्रीम कोर्ट ने पितृत्व विवाद में डीएनए जांच के लिए रक्त का नमूना देने संबंधी दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी थी।  न्यायमूर्ति दीपक वर्मा और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अवकाशकालीन खंडपीठ ने हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इन्कार करते हुए श्री तिवारी को 29 मई को रक्त का नमूना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।   खंडपीठ ने बढ़ती उम्र के आधार पर खून दे पाने में 86 वर्षीय श्री तिवारी द्वारा असमर्थता जताने की दलील खारिज करते हुए पूछा था कि क्या उनके शरीर में खून नहीं बह रहा है। न्यायालय ने कहा था कि यदि अपीलकर्ता साफ-सुथरे हैं तो उन्हें खून का नमूना देने में क्या आपत्ति है। न्यायालय ने कहा था कि याचिकाकर्ता को हर हाल में डीएनए जांच के लिए रक्त का नमूना देना होगा। न्यायालय ने अपीलकर्ता की उम्र को ध्यान में रखकर कहा कि श्री तिवारी 29 मई को अपने आवास पर ही रक्त का नमूना उपलब्ध कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने गत माह अपने आदेश में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री को पितृत्व विवाद में डीएनए जांच के लिए खून का नमूना देना ही होगा। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस उनसे जबरदस्ती रक्त का नमूना इकट्ठा करेगी। श्री तिवारी ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली थी। श्री तिवारी ने एक बार फिर गत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उससे आग्रह किया था कि पितृत्व विवाद से संबंधित किसी भी मामले में मीडिया को दूर रखा जाए। लेकिन न्यायालय ने उनका यह आग्रह ठुकराते हुए उन्हें दूसरा बड़ा झटका दिया।

शहीद ढींगड़ा के सम्मान को लेकर हरियाणा ने संभाला मोर्चा


17 अगस्त को होगी शहीद के सम्मान में फिल्म रिलीज 
अमृतसर में मदन लाल ढींगड़ा के घर को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की उठी मांग
करनाल, (इंडिया विजन) : देश के इतिहास में अपनी मातृभूमि के लिए कुर्बान होने वाले देशभक्तों की कोई कमी तो नही रही, लेकिन एक ऐसा देशभक्त भी था जिसे विदेशी धरती पर फांसी दे दी गई। शहीदे-आजम भगत सिंह ने भी विदेशी धरती पर शहीद हुए मदन लाल ढींगड़ा का जिक्र अपनी पुस्तक में किया था। 67 साल के बाद उसकी अस्थियां भारत लाई गई थी। अब विदेशी धरती पर सबसे पहले भारत के इस लाल द्वारा दी गई शहादत का मुद्दा पंजाब की बजाए हरियाणा ने उठा दिया है। हरियाणा की शहीद मदन लाल ढींगड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि शहीद मदन लाल के घर को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाए और वहां एक स्मारक बनाया जाए। समिति के प्रधान चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा की जयंती पर देश के प्रत्येक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए और इनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए। संसद में सभी शहीदों के चित्र लगे हुए है, लेकिन शहीद मदन लाल ढींगड़ा को जाति राजनीति का शिकार न बनाया जाए और उनका चित्र भी संसद में लगाया जाए। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा की जीवनी पर 50 मिनट की फिल्म बनार्ई जा रही है जिसे उनके शाहदत दिवस 17 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसमें अमृतसर के युद्धप्रीत फिल्म में शहीद का रोल निभा रहे है। इस फिल्म को संसद में भी दिखाया जाएगा। उन्होनें बताया कि फिल्म को हिंदी के साथ-साथ 5-7 भाषाओं में भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि देश के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा को वह स्थान नही मिल पाया  जो शहीद भगत सिंह और उद्यम सिंह को हासिल हुआ है। शहीद मदन लाल ढींगड़ा भी उद्यम सिंह और भगत सिंह के प्रेरणास्त्रोत थे और शहीद वीरसावरकर के नजदीकी साथी उन्हें 17 अगस्त 1909 को इंग्लैंड में ही फांसी दे दी गई थी और उनकी अस्थियां 1976 में लाई गई थी। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की कि विदेशी धरती पर शहीद होने वाले पहले देशभक्त शहीद मदन लाल ढींगड़ा का सम्मान ठीक वैसे होना चाहिए जैसे शहीद भगत सिंह का किया गया है। इस मौके पर संस्था के महासचिव तथा फिल्म निर्माण में सबसे पहला कदम उठाने वाले प्रवेश गाबा ने बताया कि करनाल में शहीद मदन लाल ढींगड़ा की प्रतिमा उनके पिता देशराज गाबा तथा हरियाणा युवा पंजाबी फ्रंट के अथक प्रयासों के चलते स्थापित की गई थी। जिसका अनावरण स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने किया था। शहीद मदन लाल ढींगड़ा साधन सम्पन्न परिवार से थे। मगर देश के लिए उन्होनेें पैसे और सुविधाओं को दरकिनार कर दिया। शहीद मदन लाल ढींगड़ा के जीवन चरित्र से देश के युवाओं को यह पता चलेगा कि देश की सेवा का जज्बा सबसे पहले है। जिस तरह देश की आजादी की लड़ाई मिलकर लड़ी गई थी। उसी तरह आए दिन भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या तथा देश में पनप रहे आंतकवाद के खिलाफ भी यह लड़ाई जाति को छोड़कर मिलकर लडऩी होगी तभी देश का भला होगा। उन्होनें मांग की है कि करनाल में मदन लाल ढींगड़ा पार्क में एक लाईब्रेरी स्थापित की जाए जिसमें सरकार खुद सहयोग करे। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, फांऊडर सदस्य डा. बलबीर सिंह विर्क, डा. हरदीप सिंह, रीट मोहन, अनिल अनेजा, आनन्द मोहन,  राकेश खन्ना, अशोक माणिक, फिल्म के निदेशक नीरज ढींगड़ा, अजय तनेजा, राकेश, जैनीफर पल्लवी राज, नरेश माटा, गौरव टीना, रणबीर अरोड़ा समेत कई लोग मौजूद थे।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हो : बंसल


करनाल, (इंडिया विजन) : अखिल भारतीय प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के वरिष्ठ नागरिक संगठन लाला लाजपतराय रैजिमैंट के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को रेलवे रोड़ पर स्थित स्वतत्रंता सैनानी सम्मान संग्रहालय में आयोजित हुआ। समारोह में समिति के मुख्य संरक्षक भगवान दास बंसल, राष्ट्रीय चेयरमैन नरेन्द्र सिंह अरोड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत साल्याण तथा लाला लाजपत राय रैजीमैंट के अध्यक्ष ओ.पी. सचदेवा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे तथा संगठन के उदेश्यों पर चलने की शपथ दिलवाई। 
इस अवसर पर प्राणनाथ गोयल को चेयरमैन, वजीर चंद मैहता को वाईस चेयरमैन, कंवर सपट्टर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरसिंह काम्बोज  तथा सुखवंत सिंह बेदी को उपाध्यक्ष, ओ.पी. मदान को महासचिव, ताराचंद सैनी को कोषाध्यक्ष, गोपाल रावत को सचिव, धीरज रावत तथा सोकार सिंह नेगी को सह-सचिव, रेहतू लाल सैनी को संगठन मंत्री, बी.एल. सहगल, सी.एम. शर्मा तथा काका राम सैनी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया । 
कार्यक्रम मे उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये भगवान दास बंसल ने कहा कि लाला लाजपत राय ने अपना सारा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित किया। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा लाला लाजपतराय रेजीमेंट का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि रेजीमेंट का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देना तथा उनके अधिकारों की लड़ाई लडऩा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दें क्योंकि वरिष्ठ नागरिक किसी भी राष्ट्र का आइना होते हैं। 
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि समिति शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का कार्य निस्वार्थ भाव से पिछले नौ वर्षों से कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति लाला लाजपतराय रेजीमेंट के माध्यम से पिछले तीन वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर लाला लाजपतराय रेजीमेंट के अध्यक्ष ओ.पी. सचदेवा ने कहा कि रेजीमेंट के साथ पूरे देश से वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रेजीमेंट द्वारा जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत साल्यान, रेजीमेंट के चेयरमैन प्राणनाथ गोयल, संरक्षक कामरेड भगवान दास अघी, प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार साल्याण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश आजाद, विजय कुमारी शर्मा, निर्मल फुल्ले, कांता शर्मा, संतोष तेजान, राम कुमार साल्यान, श्याम सुंंदर मदान, ऋषिपाल शर्मा, बलवान सिंह फौजी, कामरेड भगवान दास अघी, आत्मा सिंह, शेर सिंह आदि उपस्थित थे। 

31 मई को भारत बंद का ऐलान : पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता

करनाल, (इंडिया विजन) : पूर्व उद्योग मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शशीपाल मैहता ने व्यापार मंडलों, व्यापारिक संस्थाओं व दुकानदारों से 31 मई के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी, महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा गठबंधन ने 31 मई को भारत बंद का ऐलान किया है। शशीपाल मैहता ने कहा कि दुकानदारों व व्यापारियों ने पहले भी बंद के दौरान सहयोग किया है और इसी प्रकार के सहयोग की एक बार दोबारा जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा-हजकां नेता बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके हैं और कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार दोनों हाथों से जनता को लूटने का काम कर रही है। देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। सरकार के मंत्री और नेताओं के नाम भ्रष्टाचार के मामलों में सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी तक का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। महंगाई पर काबू पाने में नाकाम कांग्रेस सरकार इसे बढ़ाने का काम कर रही है। पेट्रोल के दाम 7.50 रुपए बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया गया है। पेट्रोल के दाम बढऩे से खाद्य पदार्थों के दाम और बढ़ जाएंगे, जिससे पहले से महंगाई से टूट चुके आम आदमी पर और अधिक बोझ बढ़ जाएगा। प्रदेश सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शशीपाल मैहता ने कहा कि इस सरकार ने चुनाव से पूर्व 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन साढे सात साल बीत जाने के बाद भी ये सरकार बिजली की उचित व्यवस्था नहीं कर पाई। शहर के लोगों को 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही और गांव के लोग तो बिजली को तरस गए हैं। बिजली गुल रहने से व्यापारियों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। जरनेटर चलाकर व्यापारियों को अपना काम चलाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Monday, May 28, 2012

भाई ही निकला अपनी बहन का हत्यारा


करनाल में हुई ऑनर किलिंग क़ी घटना 
करनाल, (इंडिया विजन) : करनाल पुलिस ने अपनी ही बहन क़ी हत्या करने वाले भाई को हिरासत में ले लिया है | पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उप-अधीक्षक पूजा डाबला ने बताया क़ि गत बीस मई को अशोक नगर क़ी रहने वाली पायल क़ी डेड बॉडी उसके ही अपने घर में मिली थी | पुलिस को दिए ब्यान में लड़की के पिता नरेश कुमार पुत्र अवतार सिंह ने बताया था क़ि लड़की को भूत प्रेत वा ओपरा क़ि शिकायत रहती थी | जिसके चलते उसने अपने आपको चाक़ू मारकर आत्म-हत्या कर ली है | लेकिन शव को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही थी क़ि लड़की ने आत्म-हत्या नहीं अपितु किसी ने उसकी हत्या क़ी है | पुलिस उप-अधीक्षक पूजा डाबला ने बताया क़ि मामले क़ी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस के दूसरे पहलू पर छानबीन शुरू कर दी ओर इस दौरान मृतक लड़की के घरवालों से भी पूछताछ क़ी गयी | इस पूछताछ में लड़की के भाई पारस ने यह बात कबूल क़ी उसने ही अपनी बहन क़ी हत्या क़ी है | पूछताछ में उसने बताया क़ि उसकी बहन पायल को कईं फोन आते थे जोकि उसको कबूल नहीं थे | उसने कईं बार अपनी बहन को इसके लिए आगाह भी किया था किन्तु जब वह फोन सुनने से नहीं मानी तो गत बीस जून को उसने बहन को घर में अकेला पाकर सब्जी काटने वाले चाक़ू से उस पर वार करके उसे जान से मार दिया | इसके बाद उसने अपने घरवालों को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया व उनको भी गुमराह करता रहा | लेकिन आज पुलिस ने इस हत्या के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया | 

Sunday, May 27, 2012

करनाल में आई.पी.एल. के फाइनल मैच पर सट्टा लगाते 18 मोबाइल एक टी वी सहित दो सटोरिये काबू

करनाल, (आर.आर. शैली) : करनाल पुलिस को आज उस समय सफलता प्राप्त हुई जब आई.पी.एल. के फाइनल मैच पर सट्टा लगाने क़ी सूचना थाना शहर के थाना प्रबंधक जसपाल सिंह ढिल्लों को गुप्त रूप से मिली | सूचना मिलने पर उन्होंने एक रेडिंग पार्टी को तैयार किया और रेडिंग पार्टी ने रात को करीब दस बजे जुंडला गेट क़ी इन्द्रा कालोनी में आई.पी.एल. के फाइनल मैच पर सट्टा लगाते हुए दो लोगों को धर दबोचा और उनसे मौक़ा पर अठारह मोबाइल एवं एक टी.वी. भी बरामद किया | पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए युवकों के नाम सुमित व जगमोहन हैं |

शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए 700 के करीब विश्वविद्यालय खोले जाएंगे : रावत

जींद, (इंडिया विजन) :  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए 700 के करीब  विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी की शिक्षा हितैषी सोच के चलते केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए, ताकि 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे। शिक्षा का स्तर जहां-जहां बढ़ेगा  वह तरक्की, प्रगति अपने आप होती है। केंद्रीय मंत्री हरीश रावत रविवार को उचाना कस्बे के राजीव गांधी कॉलेज में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। इस समारोह को कांगेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह, प्रदेश की जनस्वास्थय मंत्री श्रीमती किरण चौधरी भी संबोधित किया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने 2009-10, 2010-11 के आर्टस, कामर्स के 201 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी। इसमें 2009-10 के 98, 2010-11 के 103 छात्र-छात्राएं शामिल थी। रावत ने कहा कि राजीव गांधी की सोच के अनुसार देश को महाशक्ति बनाने के लिए शिक्षा की अहंम भूमिका है,क्योंकि शिक्षा से ही अच्छे नागरिक आगे आ सकते है। यह तभी संभव होगा तब अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान होंगे। शिक्षा ज्ञान नदी के प्रवाह की तरह जितने आगे बढ़ते जाते है उतना ही फायदा हर किसी को होता है। हमे शिक्षा को आधुनिक बनाना होगा ताकि हर कोई देश की तरक्की में अपना योगदान दें सकें। कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी कोई मौका आता है तो उचाना क्षेत्र के लोग कोई न कोई गलत कर देते है। हरीश रावत भी दो बार मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए और आप लोगों की गलती से मैं भी दो बार सीएम बनते-बनते रह गया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में इलाके को आगे बढ़ाने के लिए शुरू से ही सपना देखा था। 1995 से यहां पर उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज निर्माण को लेकर योजना शुरू की थी। यहां बांगर शिक्षा समिति के गठन के बाद लोगों के सहयोग से शिक्षण संस्थान बना। इससे यहां शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ रहा है। मेरी सोच है कि यहां के युवा पढ़-लिख कर सिपाही, कैंडेक्टर नहीं बल्कि बड़े अफसर लगें।
समारोह में बोलते हुए जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि शिक्षा जीवन बुनियाद है। युवाओं को चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ते हुए अच्छे नागरिक बनें। सर छोटू राम एवं पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के भारत निर्माण के सपने को साकार करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान हर वर्ग के लोग दें। उधर,उचाना कलां गांव में बाबा वाले समाध के पास बनें सवा करोड़ रुपए की लागत से पार्क का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र सिंह एवं जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। किरण चौधरी ने कहा कि उचाना शहर के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से दूसरे जलघर का निर्माण कार्य जारी है। इससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। 14 करोड़ की लागत से दूसरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस मौके पर ए.आई.सी.सी. सदस्य प्रेमलत्ता, हरेंद्र डूमरखा, संजीव डूमरखा, बीरेंद्र घोघडिय़ा, पूर्व सरपंच रमेश, बलबीर श्योकंद, पूर्व विधायक भागसिंह छातर, पूर्व पार्षद रमेश जोगी, सज्जन श्योकंद, धर्मेंद्र चहल, बारू प्रजापत, महाबीर सैनी, सज्जन चौधरी, डा. राजेश, राजबीर संधू, सुरेंद्र वर्मा, अनिल श्योकंद, सुरेंद्र श्योकंद, बिजेंद्र डूमरखा कलां, दिनेश थुआ, जगदीप वकील आदि उपस्थित थे।

पी. ए. संगमा ने आज पुष्टि की कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लडेंग़े

गुवाहाटी, (वार्ता) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा ने आज पुष्टि की कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लडेंग़े।
हालांकि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि आवश्यक होने पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे और विभिन्न दलों से समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। श्री संगमा ने स्थानीय टेलीविजन पर कहा कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव लडूंगा। मैं अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिये सत्तारूढ़ अथवा विपक्ष के सभी दलों से अपील करूंगा।
इससे पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक श्री संगमा की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।  दूसरी ओर केंद्र सरकार के सहयोगी दल राकांपा ने श्री संगमा की उम्मीदवारी पर खामोशी अख्तियार की हुई है।

सरकार प्रदेश के निगमों व बोर्डों को गिरवी रखने की साजिश रच रही है : चौटाला

नांगल चौधरी, (इंडिया विजन) : हुड्डा सरकार की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। अब स्थिति यहां तक बिगड़ चुकी है कि सरकार प्रदेश के निगमों व बोर्डों को गिरवी रखने की साजिश रच रही है। सरकार अपने इस मंसूबे में कामयाब हुई तो यह प्रदेश की जनता के सम्मान से खिलवाड़ होगा, जिसे इनेलो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बात इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आज कस्बा नांगल चौधरी में आयोजित इनेलो की परिवर्तन रैली में उमड़े विशाल जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कही। इस रैली में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनेलो के महासचिव अजय सिंह चौटाला, विधायक धर्मपाल ओबराय, विधायक रघुबीर सिंह छिल्लर, बावल से विधायक रामेश्वर दयाल, इनेलो नेता चौधरी अनंतराम तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष राव अजीत सिंह, पार्टी नेता अभिमन्यु राव, सीकर के पूर्व जिला प्रमुख दाताराम समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने विशेषतौर पर शिरकत की।
रैली में उमड़ी भारी भीड़ से गद्गद् श्री चौटाला ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच रिकार्डतोड़ संख्या में लोगों ने यहां पहुंच कर सरकार को चेतावनी दी है कि आने वाले समय में परिवर्तन होना तय है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश की आने वाली पीढिय़ों को कर्ज में डूबो दिया है और अब प्रदेश पर 60 437 करोड़ रूपये का कर्ज चढ़ चुका है। सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लाले  पड़े हुए हैं। वृद्धों को पेंशन के लाले पड़े हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की लूट-खसोट की नीति के चलते प्रदेश का हर बच्चा अपने सिर पर 30 हजार रूपये का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को पेयजल-बिजली, सड़क व स्वास्थ्य सेवाएं जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है परन्तु प्रदेश की सड़कों की हालत जर्जर है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका है। कोई भी काम बिना पैसे लिए नहीं होता, चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नौकरी पाने के लिए युवकों को भ्रष्टाचारियों के चौखट पर नाक रगडऩी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन करना जनता का काम है और सरकार बनने के बाद जनता की लूटी गई गाढ़ी कमाई को वापस लाना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता के लिए ऐसा कानून बना दूंगा कि उन्हें किसी के आगे फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी आने वाली पीढिय़ां भी मौज करेंगी। श्री चौटाला ने मंच से वायदा किया कि सत्ता में आने के बाद नांगल चौधरी के लोगों को किसी काम के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित श्री चौटाला ने इस रिकार्ड तोड़ रैली की भारी सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा लगे हाथ महेंदगढ़ में 7 जून के एक और रैली करने की घोषणा भी कर दी।
इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस दोधारी तलवार है और जनता पर दोहरी मार करती है। इस अवसर पर पार्टी महासचिव डा. अजय चौटाला ने कहा कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। महिलाओं को सर्वाधिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इस मौके पर सेवानिवृत डीजीपी दीर्घपाल सिंह, राव ओमप्रकाश इंजीनियर के अलावा दर्जनों लोगों ने विभिन्न पार्टियां छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कंवर सिंह कलवाड़ी, विधायक बहादुर सिंह, हरियाणा युवा गुर्जर ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बोकन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव होशियार सिंह, पूर्व प्रधान एवं पंचायत समिति उपचेयरमैन रोहताश रावत, जिला महासचिव राव दारासिंह, हलका प्रधान कांशीराम रावत आदि समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों मौजूद थे।

प्रशासन कर रहा है नेहरू का अपमान : अरोड़ा


नेहरू की प्रतिमा खंडित होकर टूटने की कगार पर
करनाल, (इंडिया विजन) : देश के शहीदों एंव स्वतंत्रता सेनानियों के स मान में अग्रसर भारत देश की एकमात्र संस्था प्रतिमा रक्षा स मान समिति द्वारा रविवार को भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री एंव महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यातिथि पर कर्ण पार्क में स्थित नेहरू की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत साल्यान तथा संरक्षक कामरेड भगवान दास अग्गी ने की। इस मौके पर समिति के चेयरमैन नरेंद्र सिंह अरोड़ा बतौर मु य रूप से मौजूद हुए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित राष्ट्र भक्तों ने नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह अरोड़ा  ने कहा कि आज नेहरू की पुण्यातिथि के दिन नेहरू की प्रतिमा स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। उन्होनें कहा कि नेहरू की प्रतिमा खंडित होकर टूटने की कगार पर आ चुकी है। उन्होनें कहा कि समिति ने अनेकों बार प्रशासन को चेताया है, लेकिन प्रशासन की कान पर जंू तक नही रेंगी। उन्होनें कहा कि प्रशासन नेहरू का अपमान कर रहा है। उन्होनें कहा कि प्रशासन जिले में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं का रख-रखाव नही कर पा रहा है। तथा वह एक प्राईवेट कंपनी की प्रतिमाओं के नाम पर दुकानदारी को चमकाने में सहायता कर रहा है। उन्होनें कहा कि प्राईवेट कपंनी  ने जिले में स्थित प्रतिमाओं पर अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए प्रशासन की सहायता से बड़े-बड़े होडिंग लगाए हुए है, लेकिन यह  प्राईवेट कपंनी प्रतिमाओं को रख-रखाव करने में नाकामायाब हो रही है, क्योंकि कंपनी का मकसद केवल अपनी दुकानदारी को चमकाना है। उन्होनें कहा कि समिति केंद्र एंव राज्य सरकारों से पत्र के माध्यम से मांग भी करेगी कि नेहरू की पुण्यातिथि पर भविष्य में सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस मौके पर बलजीत साल्यान ने कहा कि नेहरू ने देश को विकास की राह पर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नेताओं को जवाहर लाल नेहरू के जीवन-चरित्र से प्रेरणा लेकर राजनीति को समाजसेवा के रूप में अपनाना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार साल्यान, ओ.पी. सचदेवा, रमेश आजाद, विजय कुमारी शर्मा, निर्मल फुले, इंदु लेखा शर्मा, डा. जे.आर.पी. अरोड़ा, कान्ता शर्मा, सुरेंद्र वधावन,  बलवान फौजी, ताराचंद सैनी तथा बलकार सिंह व अन्य मौजूद थे।

Saturday, May 26, 2012

ऐसा क्या हुआ क़ि अब की बार मेघराज भी हुड्डा क़ी सरकार से रूठ गए हैं.........?

"लुच्चे क़ी तो बौड ज्या पर झूठे क़ी तो बौडदी भी कोन्या" 

करनाल, (इंडिया विजन) : बीते आठ सालों में एक ही झूठ हुडा व इनकी सरकार द्वारा डंके क़ी चोट पर बार-बार बोला जा रहा है क़ि प्रदेश में विकास के इतने आयाम स्थापित कर दिए हैं क़ि प्रदेश हरियाणा नंबर वन क़ी और अग्रसर हो रहा है ये बातें समाचार पत्रों क़ी सुर्ख़ियों और दीवारों पर चिस्पे पोस्टरों एवं अपने सरकारी कागजों व समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापनों तक सीमित हो कर रह गयी हैं | किन्तु हुड्डा व इसकी सरकार ने अपने इस झूठ बोलने के अंदाज को आज भी नहीं बदला | उनके इस झूठ पर अबकी बार अपने बुजुर्गों क़ी वो कहावत चरितार्थ हो गयी क़ि "लुच्चे क़ी तो बौड ज्या पर झूठे क़ी तो बौडदी भी कोन्या" हमेशा क़ी तरह गर्मियों में खासतोर पर बरसने वाले मेघराज भी अबकी बार हुड्डा व इसकी सरकार के झूठ बोलने पर सख्त नाराज़ दिखाई दे रहे हैं | आप जानें क़ि किस प्रकार से झूठ पर झूठ बोल कर हुड्डा व इसकी सरकार में बैठे मंत्रियों ने जनता को बरगलाया | पहली बार अस्तित्व में आई हुड्डा सरकार ने ये कहाकि हमने सोलह सो करोड़ के बिजली के बिल माफ़ कर दिए अब बिजली के बिल माफ़ जो करे उसका हर्जाना वा जुर्माना उतरी हरियाणा के लोगों से बिल के साथ-साथ सिक्योरिटी अलग से ली जा रही है | दूसरा झूठ क़ि हमनें बिजली क़ि समस्या विरासत में मिली है और जल्द ही इसे दूर कर देंगे ये बोलते-बोलते आठ साल बीत गए जनता को धोखा ये कह दिया क़ि हमनें बिजली के कारखाने लगाये जो क़ी पूर्वर्ती सरकारों ने सोचा भी नहीं अब जब हुड्डा ने बिजली के कारखाने लगाये हैं तो प्रदेश को बिजली नियमित क्यों नहीं मिल रही | प्रदेशवासियों से अग्रिम सिक्योरिटी बिल के साथ ले कर भी प्रदेशवासियों को ही बिजली नहीं मिल रही | तीसरा झूठ क़ि विपक्ष झूठ बोल रहा है पर कैसे व क्यों ये हुड्डा वा इसकी सरकार आज तक नहीं बता पाए | चौथा झूठ क़ि प्रदेश में अमन-चैन है अपराधी प्रदेश से चले गए हैं या उन्हें जेलों में ड़ाल दिया गया है | इस सबके बाद आज भी प्रदेश में बिहार और उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा घटनाओं का अकेले सी.एम्. सिटी में ही घटना हुड्डा द्वारा बोले गए झूठ को उजागर कर रहा है | किसी भी प्रदेश के विकास में बिजली और पानी हमेशा सहायक होते हैं किन्तु हरियाणा प्रदेश में जब बिजली के हालात पूर्वर्ती सरकारों जैसे भी नहीं रहे तो आप स्वयं सोचें क़ि प्रदेश में क्या विकास हो रहा है | हुड्डा व इसकी सरकार झूठ बोलते हुए जरा भी उस परमपिता परमात्मा का खौफ नहीं खाते | अब उसी परमपिता परमात्मा के सिपहासलार मेघराज जो सात सालों तक हुड्डा के झूठ पर पर्दा ढके हुए थे और गर्मियों में विशेषतौर पर बरसते थे लगता है क़ि अबकी बार वो भी नाराज़ हैं और प्रदेशवासियों को एक तो गर्मी क़ी मार सहनी पड़ रही है दूसरा बिजली क़ी बिजली के आने और जाने का कोई वक्त ही निश्चित नहीं है | अब देखना ये होगा क़ि प्रदेशवासियों को अबकी बार हुड्डा किस उपाय से बिजली दे कर निहाल करेंगे या फिर एक नये झूठ का झुंझना बजा प्रदेशवासियों को बर्गलाएंगे |   

काले धन व भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार हुई बेनकाब : रामदेव


गुडग़ांव, (इंडिया विजन) : काले धन और भ्रष्टाचार के राष्ट्रीय चिंतन के सवाल पर केंद्र सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। विपक्ष ने भी निराश किया है। इस कारण से देश की प्रतिष्ठा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। लेकिन इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान से जरूर कोई राजनीतिक समाधान निकलेगा।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज यहां सेक्टर-5 स्थित निशुल्क योग शिविर और राष्ट्र चिंतन शिविर के बाद पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेशों में जमा काले धन पर केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है। जो श्वेत पत्र जारी किया है वह कोरा पत्र है। परंतु लोकसभा में विपक्ष ने भी काले धन के मुद्दे पर कार्यवाही ठप नहीं की अन्य मुद्दों पर लोकसभा को ठप किया है। स्वामी रामदेव ने कहा कि यह सवाल विपक्ष को भी कटघरे में खडा कर रहा है। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आजादी से पहले और बाद में भारत को साधु-संन्यासियों ने मार्ग दर्शन दिया है। उनका प्रयास भी यही है। पहले भी भारत में महान पुरुषों ने निस्वार्थ भाव से जो ट्रस्ट और संस्थाओं का गठन किया वह निजी स्वार्थ के लिए नहीं था। स्वामी रामदेव ने कहा कि वह भी निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उनके पास भी कोई पैसा नहीं है। जनता का दिया हुआ पैसा जनता की सेवा पर ही खर्च हो रहा है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे इस सप्ताह में एक बार अन्ना से बात जरूर करते हैं। उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती है। अन्ना हजारे की टीम देश में उम्मीदवारों का चयन कर रही है क्या आप इस बारे में कुछ बोलेंगे।
स्वामी रामदेव ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम वे अन्ना से इस बारे में बात करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में भी स्वामी रामदेव ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें नहीं मालूम वे अन्ना से बात करेंगे। स्वामी रामदेव से एक पत्रकार ने कहा कि जब सप्ताह में एक बार बात करते हैं तब मालूम नहीं वाले राजनीतिक उत्तर क्यों देते हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि ऐसी बातों से तो उनकी लड़ाई हो जाएगी। यह देशहित में नहीं है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि कहते हैं प्रधानमंत्री ईमानदार हैं। लेकिन उनकी नाक के नीचे दो सौ लाख करोड़ रुपए का कोयला घोटाला कैसे हो गया। इससे सरकार के खजाने को दस लाख करोड़ रोयल्टी का नुकसान हुआ है। टूजी स्पेक्ट्रम और अन्य घोटालों पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है और कैसे हो गए।
स्वामी रामदेव ने कहा कि उनके ट्रस्ट को 54 करोड़ बकाया आयकर का नोटिस मिला है। जब भी सरकार का नोटिस मिलता है वे एक और अधिवक्ता रख लेते हैं। आज उनके पीछे भारत सरकार की सारी खुफिया एजेंसियां लगी हुई हैं। उनकी जान को भी खतरा है लेकिन उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और न ही वह किसी से डरेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जरूर विकल्प तैयार होगा। यह कोई समस्या नहीं है। समय के अनुसार राजनीतिक विकल्प बनता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर स्वामी रामदेव ने कहा कि वे डर रही है और अपने आप को घोटालेबाजों से बजाने की कोशिश कर रही है। कोई तो है जो बचना चाहता है।
उन्होंने दावा किया कि उनका आंदोलन काला धन वापस लाने तक जारी रहेगा। दो-दिवसीय योग शिविर में उमडे जनसैलाब से गदगद स्वामी रामदेव का पूर्व में गुडगांव में योग शिविर में पैर छूने वाले खास लोग दिखाई दिए थे लेकिन आज आम आदमी भी पैर छूने के लिए आने दिया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन जून को होने वाले रामलीला मैदान में प्रदर्शन को लेकर उन्हें अभी तक दिल्ली पुलिस द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान के चारों तरफ राष्ट्र द्रोही लोग भी रहते हैं। हम तो वहां प्रदर्शन करेंगे जो काम पुलिस का है वह काम पुलिस करेगी। योग शिविर के बाद जैसे ही स्वामी रामदेव ने काले धन और भ्रष्टाचार पर अपना भाषण शुरू किया भीड काफी घट गई। आज उनसे मंच पर मिलने वाले लोगों में राजपूत सभा, जाट सभा, टोल हटाओ संघर्ष समिति आदि भी शामिल थे। आज उनसे मिलने वालों में कोई मंत्री संत्री या राजनीतिक पार्टी का नेता शामिल नहीं था।

हुड्डा सरकार में भूमि घोटाला सबसे बड़ा घोटाला : अजय चौटाला

कैथल, (इंडिया विजन) : इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार में कोयला घोटाला सबसे बड़ा घोटाला बनकर उभरा है उसी प्रकार अगर जांच की जाए तो प्रदेश की हुड्डा सरकार में भूमि घोटाला सबसे बड़ा घोटाला उजागर होगा। वे पाई में इनेलो नेता सज्जन सिंह के निवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने किसानों की उपजाऊ भूमि को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथों सस्ते में बेचकर एक रोजगार को खत्म करके दूसरा रोजगार खड़ा करने का कुप्रयास किया है। यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल के दामों में 7.50 रूपए प्रति लिटर की एकाएक वृद्धि आम उपभोक्ता की जेब पर डाका है। कांग्रेस को गरीब व आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। उसने हमेशा मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार व व्यापारियों को लूटने का काम किया है। कांग्रेस राज में महंगाई, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार, फिरौती, अपहरण जैसे आपराधिक मामलों में दिनोंदिन वृद्धि हुई है। जनता को धोखे में रखने वाली इस पार्टी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

इनैलो सरकार में जनता को जो बिजली दी जा रही थी, वह बिजली भी आज प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रही : चौटाला


परिवर्तन रैली की सफलता से कांग्रेसी पूरी तरह से घबराए : चौटाला 
कैथल, (इंडिया विजन) : कांग्रेस शासन में जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता बिजली की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में जनता को जहां बिजली के बिना नींद नहीं आ रही हैं, वहीं पारस मित्तल द्वारा गत दिवस आयोजित विशाल परिवर्तन रैली की सफलता से कांग्रेसी पूरी तरह से घबरा गए हैं। यह बात इनैलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने शनिवार को विशाल परिवर्तन रैली की सफलता के बाद पारस मित्तल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यह कहा था कि बिजली की कमी उन्हें विरासत में मिली है और दो सालों में वे प्रदेश से बिजली की समस्या को दूर कर देंगे, लेकिन आज भी प्रदेश बिजली के गंभीर संकट से जुझ रहा है। इनैलो सरकार में जनता को जो बिजली दी जा रही थी, वह बिजली भी आज प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रही है। आज यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट बंद पड़ा है। सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस ने पत्थर तो लगा दिए, लेकिन आज तक जनता को सुख सुविधाएं नहीं दे पाई। चौटाला ने बताया कि उनकी सरकार के समय रिलायंस कंपनी ने एक चीनी कंपनी के साथ समझौता किया था, लेकिन उनकी सरकार के समय रिलायंस ने दूसरी कंपनी के साथ काम करने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने उस समय दरखास्त रद्द कर दी थी, क्योंकि इससे प्रदेश को काफी नुक्सान पहुंचता। उसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी और पहले तो रिलायंस के इस फैसले को मना कर दिया।  दिनों के बाद ही कांग्रेस ने रिलायंस को दूसरी कंपनी के साथ कार्य करने की छूट दे दी, क्योंकि इसके पीछे बहुत पैसे का लेन देन हुआ था। उन्होंने कहा कि थर्मल पावर प्लांट में चीनी वस्तुएं प्रयोग में लाई गई है, जिसकी खराबी ठीक नहीं की जा सकती। 15 सितम्बर को 30 मैगावाट वाला थर्मल पावर प्लांट का एक यंत्र खराब हो गया, जो आज तक ठीक नहीं किया जा सका है। इसी तरह खेदड़ का प्लांट भी बंद पड़ा है। अगले माह तो वर्ष का सबसे गर्म जून का महीना है ऐसे में बिजली की यही हालत है तो जनता की गर्मी में क्या हालत होगी। इनैलो सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आज प्रदेश की हालत इतनी भयावह है कि सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं है। प्रदेश 60 हजार 437 करोड़ रुपए का कर्जदार है और इस कर्जे का ब्याज अदा करने के लिए कांग्रेस ने अखबारों में विज्ञापन देकर साढ़े 600 करोड़ का कर्जा मांगा था, लेकिन इन कांग्रेसियों को कर्जा देने के लिए भी कोई राजी नहीं हुआ और इन्हें 400 करोड़ रुपए का कर्जा ही मिल पाया। ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है। अगर यह कांग्रेस पूरी समय अवधि में अपना शासनकाल पूरा करती है तो हो सकता है कि प्रदेश को गिरवी रखने की नौबत आ जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार आने पर वैट हटाएंगे, लेकिन सरकार बनने पर कांग्रेस ने इनैलो राज में जिन वस्तुओं पर वैट में रियायत की गई थी, उन पर भी अलग से एक प्रतिशत वैट एवं सरचार्ज बढ़ा दिया। राष्ट्रपति चुनाव पर अपने विचार रखते हुए चौटाला ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर योग्य व्यक्ति को ही बिठाना चाहिए ताकि राष्ट्र का भविष्य उज्जवल हो सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों में आतंरिक कलह है। भाजपा की तो अंतकर्लह में ही दुर्गति हो रही है, ऐसे में विपक्ष की हालत इतनी बुरी है कि देश का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। इसलिए इन दोनों पार्टियों से परेशान होकर तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना है। तीसरे मोर्चे के गठन में सफलता मिलेगी या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में है। हजकां के बागी पांच विधायकों पर चौटाला ने कहा कि  देश में कानून का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से अनुरोध किया था कि स्पीकर की समय सीमा तय की जाए लेकिन ये कांग्रेसी तो उसमें भी चालबाजी खेल गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में न तो भाजपा और न ही हजकां का आधार है।  इस अवसर पर उनके साथ कलायत से इनैलो विधायक रामपाल माजरा, गुहला के विधायक फूल सिंह खेड़ी, इनैलो जिलाध्यक्ष कैलाश भगत, इनैलो जिला प्रवक्ता धर्मवीर कैमिस्ट, पूर्व विधायक लीलाराम, पूर्व प्रत्याशी सज्जन ढुल, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, पूर्व विधायक बूटा सिंह, संजय जागलान व कृष्ण पिलनी आदि भी मौजूद थे।

महिलाओं की इज्जत आबरू से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है सीएम मौनी बाबा बने : चौटाला


राज बदलना थारा काम सै और ऐसे कानून बणादूंगा मौज करोगे : चौटाला 
भिवानी, (इंडिया विजन) : इनेलो ने प्रदेश व्यापी हल्का स्तरीय रैलियों के सिलसिले में बवानीखेड़ा में जनाक्रोश रैली के माध्यम से देश व प्रदेश की कांग्रेस सरकारों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने केंद्र की यूपीए सरकार को ललकारते हुए कहा कि निकट भविष्य में राष्ट्रपति के चुनाव में यूपीए गठबंधन कागज के महल की तरह धराशायी हो जाएगा। उन्होंने लोगों से देशी भाषा में बात करते हुए कहा कि राज बदलना थारा काम सै और ऐसे कानून बणादूंगा मौज करोगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए पेट्रोल के मूल्यों पर यूपीए के घटक दलों में ही घमासान मचा हुआ है। सरकार अब डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इनेलो ने पूरे प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर भारी बढ़ोतरी के खिलाफ जनभावनाओं के अनुरूप विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी है। इतना ही नहीं सरकार ने अगर  डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने की कुचेष्ठा की तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के राजनैतिक परिदृष्य में क्षेत्रीय पार्टियां महत्पूर्ण होती जा रही हैं और हरियाणा प्रदेश की जनता भी कांग्रेस के कुशासन के विकल्प के रूप में इनेलो में ही प्रदेश का भविष्य देख रही है। उन्होंने हलके के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी द्वारा जहर का सेवन करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा लीपापोती के प्रयासों की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्री स्तर के नेताओं के बारे में भी आम जनता में गंभीर शंकाएं उठाई जा रही  हैं लेकिन सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने रैली में  भीड़ से हाथ उठवा कर फौजी के बारे में सरकार को वस्तुस्थिति सार्वजनिक किए जाने की मांग का समर्थन करवाया।   उन्होंने  ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस के राज का खात्मा करने में बवानीखेड़ा के मतदाताओं का अह्म योगदान होगा।
इस अवसर पर पार्टी के महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की इज्जत आबरू से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है सीएम मौनी बाबा बने हुए हैं।
उन्होंने प्रमुख रूप से खानपुर विश्वविद्यालय व हांसी की एनजीओ में महिलाओं के साथ दुर्वव्यहार की निंदा की और कहा कि इनेलो की सरकार आने पर दोषियों को जेल के पीछे भेजेंगे। उन्होंने बवानीखेड़ा के लोगों का संसदीय उपचुनाव में शानदार जीत दिलाने पर आभार जताया और कहा कि अवसर आने पर वे इसे ब्याज सहित चुकाने का काम करेंगे। राज्यसभा सांसद रणबीर प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे दुकानदार व ग्रामीण दस्तकारों को तबाह करने पर तुली हुई है और बड़ी कंपनियों को माल व मल्टीपेलेक्स खोलने की छूट दे रही है। इस अवसर पर जिला प्रधान एवं विधायक धर्मपाल ओबरा, रोहतक से पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी कैप्टन इंद्र सिंह, बाढड़ा के विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, रमेश खटक, सुनील लांबा, बलदेव घणघस, ठाकुर विक्रम सिंह,  कर्नल गजराज सिंह, वजीर मान, सज्जल बलाली, नरेश द्वारका, रघबीर रंगा, आजाद वाल्मीकि, महेंद्र ओढ, मनमोहन भुरटाना, जगदीश मिताथल, जितेंद्र नाथ, राजबीर तालू, सीमा लांबा, अजीत तंवर, सरोज सिंहाग, बीमला राजपूत, दिलबाग सिंह, बलराज चौहान, मेनपाल कौशिक, कपूर वाल्मीकि, विनोद मेहता, मेवा सिंह फौजी, शकुंतला सैनी, जसबीर जमालपुर, सुनील सोनी, मदन ओढ, राजकुमार ढुल, भगवती जाटूलुहारी, राजेंद्र धानक, राजेश भारद्वाज, पंकज मेहता, बलवंत औरंगनगर, प्रेम धनाना, सुरेंद्र अत्री, लक्ष्मी नारायण धनाना, जोगेंद्र खेड़ी, रब्बू पंवार, नरेश जांगड़ा, सुरेंद्र राठी, सुमन खेड़ी, जगदंबा मेहता, ईश्वर पूनिया, बीना सारसर, रामफल फौजी, सुरेश ओड, जेना शर्मा, सिलोचना पोटलिया, जितेंद्र, अमन राघव, जसवंत चांग सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरिंद्र कौर का बुत देख बादल हुए भावुक

मोहाली, (इंडिया विजन) : मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आज मोहाली में अपनी पत्नी सुरिंद्र कौर का बुत देखने आए, जिसे देखकर वह भावुक हो उठे इसी बीच उन्होंने बुत तराशने वाले कारीगरों  से कहा कि जो बुत आप बना रहे हैं, उनमें सुरिंद्र कौर की सहीं तस्वीर पेश नहीं की गई है। उन्होंने यह बुत दोबारा तैयार करने की बात कही और चले गए।
मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र फे ज़-7 स्थित गैरी आटर्स वालों को कुछ समय पूर्व बादल ने अपनी पत्नी का बुत बनाने के लिए कहा था। इस आज वह लेने आए थे, कि न्तु इन बुतों को देखकर बादल ने कहा कि इन बुतों को देखने पर उनमें सुरिंद्र कौर की सही झलक दिखाई नहीं पड़ रही। बुतों के साथ सुरिंद्र कौर की फोटो लगाते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा कि जब भी में इस बुत को देखूं तो मुझे सच में ही इसमें अपनी सुरिंद्र कौर दिखाई देनी चाहिए।
बादल गैरी आटर्स में करीब आधे घंटे तक रुके तथा उन्होंने गैरी आट्र्स द्वारा तैयार की गई अन्य वस्तुओं व मॉडलों को बड़े ही ध्यानपूर्वक देखते हुए कहा कि आप द्वारा तैयार किए की गई सभी वस्तुएं व मॉडल काफी अच्छे हैं।
इस अवसर पर गैरी आटर्स के मालिक अवरिंद्र सिंह ग्रेवाल ने बादल को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर उनकी पसंद का बुत तैयार कर दिया जाएगा।

प्रधानमन्त्री भी भ्रष्ट : टीम अन्ना

नयी दिल्ली, (भाषा) : टीम अन्ना ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का नाम उन 13 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ जोड़ दिया जिन पर उसने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इसे अप्रमाणित बात कहकर खारिज करते हुए कहा कि इसका जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।
टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाने के लिए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के मसौदा रिपोर्ट के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री  पर यह आरोप उस समय के लगाए गए हैं जब कोयला मंत्रालय उनके पास था। टीम अन्ना ने इससे पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए थे। टीम अन्ना ने आगामी 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की धमकी दी है।
प्रधानमंत्री सिंह और मुखर्जी के अलावा टीम अन्ना ने जिन अन्य मंत्रियों के खिलाफ विशेष जांच दल से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है उसमें पी चिदंबरम, शरद पवार, एस एम कृष्णा, कमलनाथ, प्रफुल्ल पटेल, विलासराव देशमुख, वीरभद्र सिंह, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, जीके  वासन, फारूक अब्दुल्ला, एम अलागिरि और सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं।
इस बीच टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, शांतिभूषण और किरण बेदी द्वारा संवाददाता सम्मेलन में लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘अप्रमाणित बातों का मुझे कोई जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।’ तिवारी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इस प्रकार की बातें कही गई हैं और उसका जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी नहीं है कि हर अप्रमाणित बात का जवाब दिया जाए।’ तिवारी ने एक समाचार पत्र में छपी उस रिपोर्ट का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि बेदी ने हजारे को पत्र लिखकर शिकायत की है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाला एनजीओ धन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उधर टीम ने इस खबर का खंडन किया है।  हजारे और उनके करीबी सहयोगियों ने प्रधानमंत्री सिंह को पत्र भेजकर आरोपों की जांच के लिए तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की सदस्यता वाले विशेष जांच दल के गठन की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी, न्यायमूर्ति ए के गांगुली, न्यायमूर्ति ए पी शाह, न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह, न्यायमूर्ति जे एस वर्मा और न्यायमूर्ति एम एन वेंकटचलैया में से किसी न्यायाधीश को दल के सदस्य के तौर पर चुन सकती है। पत्र में कहा गया है कि एसआईटी को 15 भ्रष्ट मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी प्रमुखों मायावती, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद और जयललिता के खिलाफ आरोपों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम अन्ना के खिलाफ आरोपों की जांच कर सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम 24 जुलाई तक प्रतीक्षा करेंगे। अगर सरकार (एसआईटी को स्थापित करने का) कदम नहीं उठाती है तो 25 जुलाई से हम अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे।’

संगठनों को हिंसा की निरर्थकता का अहसास होगा और वे शांति प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे : सोनिया गांधी

गुवाहाटी, (भाषा) : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विश्वास जताया कि वार्ता के लिए अभी तक आगे नहीं आए संगठनों को हिंसा की निरर्थकता का अहसास होगा और वे शांति प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
राज्य में कांग्रेस के लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर आयोजित आधिकारिक समारोह में सोनिया ने कहा, ‘मैं यह देखकर खुश हूं कि वार्ता के माध्यम से असम में संप्रग और कांग्रेस नीत सरकार का प्रयास सकारात्मक रहा है क्योंकि अधिकतर संगठनों ने हिंसा छोड़ऩे की घोषणा करने का निर्णय किया है।’  उन्होंने कहा, ‘अधिकतर उग्रवादी समूहों ने महसूस किया है कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता और शांति के लिए इस डगर को छोड़ दिया है। शांति की स्थापना और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए उत्सव मनाने का दिन है। उन्होंने कहा, ‘साथ ही असम के लोगों ने हमें जो महती जिम्मेदारी सौंपी है, उसे हम महसूस करते हैं और उन्हें शांति, विकास और समृद्धि की राह पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’ सोनिया ने कहा कि तरुण गोगोई ने 11 वर्ष पहले जब सत्ता संभाली थी तो इसकी स्थिति ‘दयनीय’ थी। उन्होंने कहा, ‘असम में अराजकता थी…उग्रवाद अपने चरम पर था, खजाना खाली था, सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता था, विकास काफी नीचे चला गया था, उद्योग एवं उद्योगपतियों का पलायन हो रहा था।’ उन्होंने कहा कि स्थिति को बदलने के लिए असम के लोगों ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और राज्य को विकास की राह पर आगे ले गए।
 

एन डी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले रोहित शेखर और मां ने अपने रक्त के नमूने दिए

नयी दिल्ली, (भाषा) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन डी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले युवक रोहित शेखर और उनकी मां ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में अपने रक्त के नमूने दिए। रोहित शेखर और उनकी मां उज्ज्वला शर्मा दिल्ली हाईकोर्ट  की न्यायमूर्ति रीवा खेत्रपाल की खंडपीठ के आदेश के मुताबिक आज संयुक्त पंजीयक के समक्ष पेश हुए और अपने रक्त के नमूने दिए। संयुक्त पंजीयक दीपक गर्ग के चैंबर में एक चिकित्सक और नर्स ने दोनों के रक्त नमूने लिए और उसे सीलबंद कर दिया। इसका डीएनए जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
अदालत कक्ष में चिकित्सक और नर्स के उपस्थित होने के कुछ देर बाद गर्ग ने कहा, ‘आप लोग (रोहित और उज्ज्वला) अपने वकीलों के साथ चैंबर में आइए और रक्त नमूने दीजिए।’ दोनों के रक्त नमूने तिवारी के वकील बहर-यू-बारकी की उपस्थिति में लिए गए। इससे पहले हाईकोर्ट ने 86 साल के तिवारी से अपने रक्त का नमूना देने के लिए आदेश दिया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता देहरादून के अपने आवास पर 29 मई को रक्त का नमूना देंगे।
डीएनए जांच के लिए तीन अलग-अलग किट एक बंद कवर में रखे गए थे और अदालत कक्ष में रोहित और उनकी मां के रक्त नूमने को रखने के लिए इन्हें खोला गया। अदालत ने आदेश दिया कि तीसरा किट हाईकोर्ट  के संयुक्त पंजीयक द्वारा देहरादून ले जाया जाएगा, जिसमें तिवारी के रक्त नमूना लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘पैथोलॉजिस्ट याचिकाकर्ता (तिवारी) का रक्त नमूना लेंगे और इसे उचित ढंग से सीलबंद करके तत्काल हैदराबाद स्थिति सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नॉस्टिक्स भेज दिया जाए।’ रोहित ने 2008 में खुद को तिवारी का बेटा होने का दावा करते हुए उच्च न्यायालय में पितृत्व संबंधी याचिका दायर की थी।

एयरसेल-मैक्सिस करार घोटाले के लिए दयानिधि मारन जिम्मेदार नहीं : स्वामी

नयी दिल्ली, (वार्ता) :  जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एयरसेल-मैक्सिस करार मामले में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम को सह अभियुक्त बनाने के लिए अलग से एक याचिका दायर करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से आज अनुमति मांगी, जिस पर न्यायाधीश ने कहा कि ऐसा करने के लिए किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। श्री स्वामी ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा कि वह एयरसेल-मैक्सिस करार मामले में अलग से शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए अनुमति दी जाये। इस पर श्री सैनी ने कहा कि इसके लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है और ऐसा कभी भी किया जा सकता है। जनता पार्टी प्रमुख ने अपनी दलील में कहा कि एयरसेल-मैक्सिस करार घोटाले के लिए केवल पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन जिम्मेदार नहीं हैं।

आलाकमान के हर आदेश पर अमल करेंगे : वीरभद्र सिंह

शिमला, (इंडिया विजन) : केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की सरकार को सत्ता से उखाड़ कर ही दम लेंगे और कांग्रेस सरकार लाने के लिए वह आलाकमान के हर आदेश पर अमल करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की मजबूती के लिए अभियान छेड़ा जाएगा और इस अभियान की कामयाबी के लिए जो भी ड्यूटी उन्हें सौंपी जाती है उसे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने दलील दी कि कांग्रेस और उनका चोली-दामन का साथ रहा है और पचास साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा कांग्रेस की मजबूती के लिए ही कार्य किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल की जनता को प्रेम कुमार धूमल सरकार से मुक्ति दिलाना वक्त की जरूरत है क्योंकि मौजूदा शासन से आम जनता परेशान है। कांग्रेसजनों के खिलाफ मौजूदा सरकार प्रतिशोध की भावना से कार्य करते हुए झूठे मामले बना रही है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार है और इसने शासन चलाने की तमाम मर्यादाएं तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब झूठी घोषणाएं करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है लेकिन वह जनता के दरबार में उसे बेनकाब कर सत्ता से बाहर कर कांग्रेस शासन स्थापित करेंगे।

दो अज्ञात युवकों ने रोहतक में छात्रा पर तेज़ाब डाला

रोहतक, (इंडिया विजन) : शहर के व्यस्ततम प्रेम नगर चौक पर आज दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने एक बारहवीं कक्षा की छात्रा पर तेजाब डाल दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। छात्रा को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। छात्रा वॉलीबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी है और अभ्यास के लिए वह घर से मैदान जा रही थी। छात्रा पर तेजाब डालने की घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस के उच्चाधिकारी  घायल का हालचाल जानने पीजीआई पहुंचे। घटना के बाद गुस्साए लोगों व हजकां-भाजपा नेताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रेम नगर चौक पर जाम लगा दिया व कार्रवाई की मांग की। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
रोहतक के चमनपुरा निवासी रितु सैनी पुत्री सीताराम  आज शाम वॉलीबाल खेलने के लिए घर से सैनी स्कूल मैदान की ओर जा रही थी। ज्यों ही रितु प्रेमनगर चौक पर पहुंची, मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक आए और इससे पहले कि रितु कुछ समझ पाती उन्होंने गिलास में ड़ले तेजाब को रितु के चेहरे पर फेंक दिया और फरार हो गए। रितु ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दुकानदार तत्काल उसे पीजीआई ले गये। फिलहाल लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है। लड़की का चेहरा, आंख व शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह झुलसे हुए हैं। रितू की मां रानी व भाई ललित का कहना है कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली और वे पीजीआई पहुंचे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि घटना को अंजाम देने वाले बाईक सवार कौन थे और घटना के पीछे क्या कारण है। हैरत की बात यह है कि घटनास्थल पर हर समय भीड़-भाड़ रहती है। जिस जगह आरोपियों ने बेखौफ हो घटना को अंजाम दिया उससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घटनास्थल पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
रोहतक में पिछले 7 माह में किसी लड़की पर तेजाब डालने की यह दूसरी घटना है। गौरतलब है कि जून 2011 में सैक्टर 1 में टयूशन पढ कर लौट रही छात्राओं पर तेजाब डाल दिया गया था। जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया, लेकिन सभी को क्लीन चीट दे दी गई। अब इस मामले में पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

सुहावने मौसम के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पिछले दस वर्ष में आज सबसे अधिक गर्म

देहरादून/लखनऊ, (भाषा) : आमतौर पर सुहावने मौसम के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पिछले दस वर्ष में आज सबसे अधिक गर्म रहा। चिलचिलाती धूप ने अधिकांश लोगों को घरों के भीतर ही रहने को मजबूर कर दिया।  मौसम विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि देहरादून में आज अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले दस वर्ष में सबसे अधिक था।  सूत्रों के अनुसार, आज का तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक था। वर्ष 2002 के बाद से आज का तापमान सबसे अधिक रिकार्ड किया गया है। सूत्रों के अनुसार, गर्मी का प्रकोप आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश प्रचंड गर्मी की चपेट में है और हाल-फिलहाल तपिश से निजात मिलने के आसार नहीं है। इलाहाबाद में पारा 47 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके भयंकर गर्मी और लू की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, गोरखपुर, झांसी तथा मेरठ मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा रहा। इस दौरान इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 47. 2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था। पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री, वाराणसी में 45. 7 डिग्री, कानपुर में 45 डिग्री, लखनऊ तथा झांसी में 44. 5 डिग्री तथा मेरठ में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन से पांच डिग्री ज्यादा था। उधर राजस्थान में प्रचंड गर्मी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राज्य में सबसे अधिक 44. 8 डिग्री तापमान कोटा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार चूरु 44, जैसलमेर 42.2, जयपुर 41.9, बीकानेर 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Friday, May 25, 2012

सुषमा, आडवाणी भाजपा रैली से नदारद


मुंबई, (भाषा) : देश के मुख्य विपक्षी दल भाजपा में अंदरूनी विवाद खत्म होने का फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहा है। नरेंद्र मोदी के कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से एक विवाद सुलझ गया, लेकिन पार्टी की रैली से दो बड़े नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज के अनुपस्थित रहने से आज एक नए विवाद की अटकलों को बल मिला।
आडवाणी और सुषमा ने दो दिन की कार्यकारिणी के बाद परंपरागत सभा में शामिल नहीं होने का फैसला उस वक्त किया, जब नितिन गडकरी को पार्टी अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल दिया गया और मोदी को मनाने के लिए संजय जोशी का इस्तीफा लिया गया।
उधर, पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने इन दो प्रमुख नेताओं की गैर मौजूदगी को कम करके दिखाने का प्रयास करते हुए कहा कि आडवाणी का कार्यक्रम पहले से ही तय था, इसलिए वह रैली में नहीं रहेंगे जबकि सुषमा स्वराज को कल सुबह गाजियाबाद में किसी कार्यक्रम में शामिल होना है। यह रैली भाजपा को राजग का नेतृत्व करने वाली एक ऐसी सशक्त पार्टी के रूप में प्रस्तुत करने के लिए हो रही है जो संप्रग का स्थान लेने को तैयार है।
कार्यकारिणी के पहले दिन संजय जोशी का इस्तीफा और इसके बाद मोदी के उपस्थित होने का मुद्दा छाया रहा, वहीं आज दूसरे दिन आडवाणी और सुषमा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। इन दोनों बड़े नेताओं की अनुपस्थिति को गडकरी को अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल दिए जाने तथा मोदी का प्रभाव बढ़ता दिखाई देने के प्रति नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है। कार्यकारिणी के दूसरे दिन कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उपस्थित हुए। वह अपनी समस्याओं को लेकर पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और उनके भी इस बैठक में नहीं आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। आज की रैली में गडकरी और मोदी प्रमुख वक्ता रहे। एक वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी की कि इन दोनों नेताओं की दोस्ती से आडवाणी और सुषमा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता असहज महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आडवाणी कल उस समय भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौजूद नहीं थे जब गडकरी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया था। पार्टी नेताओं के अनुसार आडवाणी अपने किसी बीमार परिजन को देखने गए थे।
गडकरी ने कल ही कार्यकारिणी की बैठक में संगठन में एकता और अनुशासन की अपील की थी। उधर, एक अन्य पत्रकार सम्मेलन में गोपीनाथ मुंडे और रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के भीतर की एकजुटता की तस्वीर पेश करने की कोशिश की। उन्होंने ऐलान किया कि भाजपा ने आडवाणी के रैली में उपस्थित नहीं होने के बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी। यह पूछे जाने पर रैली में शीर्ष नेताओं की अनुपस्थिति से क्या संदेश जाएगा तो प्रसाद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे और भी हो सकते हैं। मुंडे ने जोर देकर कहा कि भाजपा अध्यक्ष को तीन साल का एक और कार्यकाल देने से जुड़े प्रस्ताव का खुद उन्होंने, मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी ने समर्थन किया।

देश में हवा कांग्रेस के खिलाफ : जेटली

मुंबई, (भाषा) : भाजपा नेता अरुण जेटली ने दावा किया है कि देश में हवा कांग्रेस के खिलाफ है और इसका फायदा उठाया जाना चाहिए। उन्होंने सत्तारूढ़ संप्रग पर चोट करते हुए कहा कि इसके सहयोगी दल सिर्फ घोषणाएं करते रहने की बजाय कुछ करके भी दिखाएं।’
पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां सवांददाताओं से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर जेटली द्वारा कही गई बातों के हवाले से कहा, ‘संप्रग के सहयोगी दल काफी असंतुष्ट हैं। फिर भी वह घोषणाएं करने के इच्छुक हैं लेकिन कुछ करने के इच्छुक नहीं। उन्हें केवल घोषणाएं नहीं बल्कि कुछ करना भी चाहिए।’ उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा जैसे दल सीबीआई के दबाव में झुकने के लिए मजबूर हुए हैं। जेटली ने आरोप लगाया कि संप्रग का राजनीतिक प्रबंधन देश के लिए घातक है।
जेटली ने कहा, ‘वहां नेतृत्व का संकट है। सरकार के मुखिया पार्टी या देश के स्वाभाविक नेता नहीं हैं। नेतृत्व की कमी दिशाहीनता और निर्णय लेने की क्षमता के अभाव के लिए जिम्मेदार है।’ जेटली ने राजग के विस्तार का आह्वान करते हुए अपने भाषण में कहा कि भाजपा को ‘अंदर’ से उठ रहे किसी भी विरोधाभासी विचारों से ‘बचना’ चाहिए।
लोकसभा में पार्टी के उप नेता गोपीनाथ मुंडे द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि लोग भाजपा की ओर देख रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस मौके का लाभ उठाएं, अपेक्षाओं को आंके तथा देश के लोगों को भरोसा दिलाएं कि वास्तव में भाजपा वह जरिया है जिसके माध्यम से भारत को समस्याओं से निजात दिलाई जा सकती है।  पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी दिन गुजर रहा है वह केवल इस धारणा की पुष्टि कर रहा है कि मनमोहन सिंह स्वतंत्रता के बाद देश की सबसे भ्रष्ट केंद्रीय सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।