Saturday, June 30, 2012

हुड्डा सरकार लोगों की जान की दुश्मन बन चुकी है : डा. अजय सिंह चौटाला

मण्डी आदमपुर, (इंडिया विजन) : पूरी दुनिया परमाणु बिजली संयंत्रों से विकिरण के भयंकर दुष्परिणामों और विकिरण से जापान में हजारों लोगों की मौत का मंजर देखने के बाद इन्हें पूरी तरह  नकार चुकी है परन्तु हुड्डा सरकार फतेहाबाद में परमाणु संयत्र  लगाने की जिद्द पर अड़ी है। जाहिर है कि हुड्डा सरकार यहां के लोगों की जान की दुश्मन बन चुकी है और मानव सभ्यता को खतरे में डालने से जरा सा भी गुरेज नहीं है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे शनिवार को बरवाला में अनंतराम आश्रम में आयोजित शहरी मतदाताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ïइनेलो महासचिव ने कहा कि मात्र एक वर्ष पहले जापान के फुकुशिमा में समुद्र के किनारे स्थापित परमाणु संत्रत्र में हुए रेडियशन से नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग इसके विकिरण से प्रभावित हो गए हैं, इसके दुष्परिणाम देखकर न केवल जापान ने अपने अभी परमाणु बिजली घर बंद कर दिए बल्कि दुनिया के तमाम देशों ने इसे इनकार दिया। भारतीय वैज्ञानिकों ने भी परमाणु संयंत्रों को नकार दिया है और कहा है कि 40 किलोमीटर के दायरे में जनसंख्या नहीं होनी चाहिए जबकि गोरखपुर के समीप तो लाखों लोग रहते हैं। इतना ही नहीं फतेहाबाद व हिसार में पिछले छह माह में तीन-चार बार भूकंप आ चुका है। उन्होंने कहा कि जापान समुद्र के किनारे होने के बाद विकिरण को नहीं रोक पाया तो गोरखपुर में तो केवल एक ही नहर है। ऐसे में भला यहां हादसा होने पर संयंत्र कैसे सुरक्षित हो सकता है।
डा. चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार इनसे  दुनिया व परमाणु हादसों से सीख लेने की बजाय हिसार, सिरसा व फतेहाबाद की लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने पर तुली है। उन्होंने कहा कि इनेलो किसी भी सूरत में गोरखुपर में परमाणु संयत्र नहीं लगने देगी।  डा. चौटाला ने कहा यह सर्वविदित है कि हुड्डा सरकार द्वारा स्थापित एक भी थर्मल प्लांट ने एक सप्ताह भी बिजली का उत्पादन नहीं किया और करोड़ों रुपये के घोटाले किए गए। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी वर्ग पूरी तरह से आंतक के माहौल में जी रहा है। इस अवसर पर सांसद रणबीर प्रजापति ने कहा कि यह घोटालों की सरकार है और जनता के खून पसीने की कमाई को चूस रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने घोटालों में रिकार्ड कायम कर देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ नेता पूर्ण सिंह डाबड़ा, पूर्व मंत्री कंवल सिंह,ब्रिज शर्मा,बलदेव वाल्मीकि, प्रधान उमेद लोहान, तेलूराम जोगी,शीला भ्याण, हरिसिंह दहिया, डा. अनंतराम बरवाला, सतबीर वर्मा, नक्षत्र सिंह मल्हान, रामदिता मेहंदीरता, आनंद मेहता, सुभाष सैनी, मनफूल सैनी, प्रवीण सैनी, सेठ लक्ष्मीकांत, बजरंग जैन, कोका देवी, पेट्रोलपंप संघ के जिला उपप्रधान राजकुमार सलेमगढ़, संजय वाल्मीकि, दिलबाग सोनी, मनीराम बधावड़, रवि लांबा, राजमल काजल सहित भारी संख्या में शहरी मतदाता उपस्थित थे।

Wednesday, June 27, 2012

कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े , परमाणु संयत्र इनेलो स्थापित नहीं होने देगी : डा. अजय सिंह चौटाला

फतेहाबाद/भूना, (इंडिया विजन) : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर दोहराया कि गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयत्र को किसी भी कीमत पर इनेलो यहां स्थापित नहीं होने देगी और न ही बिना सहमति के किसानों की एक इंच भूमि अधिगृहित करने की जाएगी। इसके लिए चाहे उन्हें कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। वे बुधवार को अनाज मंडी में आयोजित शहरी मतदाता जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सीएम हुड्डा उनके क्षेत्र के साथ भारी भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े कारखाने, मारूति, फैशन डिजायनिंग, आईआईएम तो उनके गृह क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं और दुनिया द्वारा नकारा घोषित किए गए और मानव सभ्यता के लिए खतरा परमाणु संयत्र गोरखपुर में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद, हिसार व सिरसा क्षेत्र को लेकर सीएम की मंशा ठीक नहीं है। इसी लिए हुड्डा सरकार गोरखपुर में परमाणु संयत्र लगाने पर अड़ी है। उन्होंने कहा कि सीएम इस परमाणु संयत्र को अपने गृहक्षेत्र में क्यों नहीं लगाते।  इससे पहले शहरी मतदाता सम्मेलन में पंहुचने पर इनेलो महासचिव डा. चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, सुभाष गोयल सहित अन्य नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सम्मेलन में दुकानदार व व्यापारियों का जोश देखने लायक था और उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताई। अधिकांश व्यापारियों ने प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था, गुंडातत्वों का बोलबाला, बिजली-पानी के संकट के कारण उनके कारोबार पर पडऩे वाले विपरीत प्रभाव का जिक्र किया।
इस अवसर पर प्रदेशाधक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है और आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व हजकां व अन्य दल जाति-पाति का जहर घोल कर प्रदेश के ताने-बाने को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों ने हमेशा ही जाति-पाति की राजनीति की है और अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम किया है। ऐसे दल जातिवाद के नाम एसएमएस कर जनता को गुमराह करने काम कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वे इन दलों के बहकावे में न आएं और एकजुट होकर इनेलो का साथ दें।  मैं वायदा करता हूं कि जो हमने कहा है वह करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो 36 बिरादली की पार्टी है और हर वर्ग के हितों के लिए काम किया है।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है और जो दुकानदार हफ्ता या फिरौती नहीं देता, उसको गोलियां से छलनी कर दिया जाता है। हांसी में पिछले समय में ऐसे 57 लोगों को अपराधियों के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ी जिन्होंने फिरौती देने से मना किया। यह है हुड्डा के नंबर वन हरियाणा की असली तस्वीर। राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह प्रजापति ने कहा कि कितनी शर्मनाक बात है कि प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं और नारी निकेतनों में महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। विश्वविद्यालयों में छात्राओं से बलात्कार होते हैं, वहीं अपना घर, बालकुंज जैसी संस्थाओं में मासूम बच्चियों की इज्जत लूटी जाती है। इससे पहले यहां पहुंचने पर उकलाना के सुंदरपाल बंसल, शेरसिंह बतरा ने डा. अजय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया।

नेताजी क़ी मौत के सच पर प्रणव ने डाला था पर्दा ?


राष्ट्रपति पद के दावेदार प्रणव मुखर्जी की मुसीबतें बढ़ने के संकेत

नई दिल्ली, (इंडिया विजन) :
 आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाया है। इस मामले में अब मौजूदा वित्त मंत्री और यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार प्रणव मुखर्जी की मुसीबतें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। अगले महीने प्रकाशित होने वाली एक किताब के मुताबिक, नेताजी के आखिरी दिन कैसे गुजरे इस पर पर्दा डालने में प्रणव मुखर्जी भी शामिल थे।

पत्रकार अनुज धर की लिखी किताब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के ऑफिशल वर्जन को नकारती है, जिसके मुताबिक उन्हें 1945 में ताइवान में हुए विमान हादसे का शिकार बताया जाता रहा है। यह किताब अमेरिका, ब्रिटेन की गुप्त सूची से हटाए गए रेकॉर्ड्स और भारतीय अथॉरिटीज के दस्तावेजों पर आधारित है, जिन्हें पिछले 65 सालों से सीक्रेट रखा गया।

तस्वीरों में: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी

किताब के बाबत धर ने कहा है कि बतौर विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विमान-हादसा थिअरी को अपनी सीमा से बाहर जाकर सपोर्ट किया। हालांकि, सबूतों से साफ जाहिर था कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी। 1996 की एक घटना का हवाला देते हुए धर कहते हैं कि विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी ने एक सीक्रेट नोट के जरिए सलाह दी थी कि भारत को बोस की मौत से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए रसियन फेडरेशन को सख्त कदम उठाने के लिए नोटिस जारी करना चाहिए।

किताब के मुताबिक, मुखर्जी ने इस नोट को देखा और विदेश सचिव सलमान हैदर को जॉइंट सेक्रेटरी से मिलने का आदेश दिया। मीटिंग के बाद जॉइंट सेक्रेटरी नोटिस के बारे में भूल गए और स्वार्थी हो गए। उन्हें ऐसा लगा कि केजीबी (रुसी खुफिया एजेंसी) आर्काइव्स को खंगालने से भारत और रूस के संबंध खराब होंगे। उन्होंने लिखा है, 'ऐसे में मुखर्जी बोस की मौत की ताइवान थिअरी के सबसे पहले समर्थक बन गए।'

किताब के बाबत धर का दावा है कि 1994 में विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के बोस की मौत से जुड़े एक गोपनीय सवाल का नकारात्मक जवाब दिया था। सवाल बोस की मौत की पुष्टि करने के लिए डेथ सर्टिफिकेट की मांग से जुड़ा था, जिसे प्रस्तुत करने से जापानी सरकार ने इनकार कर दिया था।

एक दशक बाद, मुखर्जी ने जस्टिस मुखर्जी कमिशन ऑफ इन्क्वॉयरी के सामने अपना पक्ष रखा। मुखर्जी कमिशन के सामने पेश होने वाले 7 गवाहों में से एक थे। मुखर्जी ने ताइवान थिअरी पर ही अपना विश्वास जताया। विडंबना यह है कि 2004 में मुखर्जी की पार्टी फिर सत्ता में आई और कमिशन की रिपोर्ट पर फैसला देने वाले जजमेंट पैनल का मुखर्जी हिस्सा बने। उन्होंने रिपोर्ट के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया।

किताब के लेखक धर का मानना है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विमान हादसे के बाद बोस रूस में थे। 1945 से लेकर 1990 तक भारतीय सरकार ने इस बारे में रूसी अथॉरिटीज से किसी तरह की जानकारी लेने के बारे मे नहीं सोचा।

यह पूछे जाने पर कि मान लिया जाए कि 1945 में नेताजी की मौत नहीं हुई थी, तब असल में क्या हुआ था?, धर ने कहा, 'कुछ सबूत ऐसे हैं जिनसे यह साबित होता है कि नेताजी की मौत फैजाबाद में हुई। लेकिन, उनकी मौत से जुड़ी पहेली तभी सुलझ सकती है जब सरकार इंटेलिजेंस एजेंसियों के पास मौजूद दस्तावेजों को खंगाले।' (साभार नवभारत टाइम्स)

Monday, June 25, 2012

पहली कलम से फार्म 38 समाप्त किया जाएगा : डा. अजय सिंह चौटाला


घरौंडा, (इंडिया विजन) : आपके सहयोग से इनेलो की सरकार बनने पर दुकानदार व व्यापारियों को अपराधियों के आतंक से छुटकारा दिलवाकर उन्हें शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध करवाएंगे ताकि वे अच्छा व्यापार कर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। यह विश्वास इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने दिलवाया। वे सोमवार को शहरी मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान के तहत हलका घरौंडा के कम्युनिटी हाल में आयोजित दुकानदारों व व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर डा. अजय सिंह चौटाला, पार्टीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, राज्यसभा सांसद रणबीर प्रजापति सहित अन्य नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 
बैठक में व्यापारियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखी। 
इनेलो नेताओं ने इन समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर व्यापारियों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार हल की जाएंगी और पहली कलम से फार्म 38 समाप्त किया जाएगा। 
पार्टी महासचिव डा. चौटाला ने कहा कि इनेलो के सरकार के समय वेट लागू किया गया तो कांग्रेसियों ने जमकर इसका दुष्प्रचार किया था और तरह-तरह से उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने वैट व फार्म 38 समाप्त करने का वायदा किया। परन्तु आठ वर्ष बीत जाने के बाद कांग्रेस ने इन्हें समाप्त करने का नाम तक नहीं लिया उल्टा वेट की दरों में 25 प्रतिशत बढा़ैतरी की कर व्यापारियों, दुकानदारों व आम आदमी की कमर तोड़ दी। व्यापारियों पर इंस्पेक्टरी राज का शिंकजा कस दिया वहीं अपराधियों को दुकानदारों पर आतंक कायम करने की खुली छूट दे दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी व शहरी वर्ग पूरी तरह से आंतक के साये में अपना जीवन जी रहा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में न तो मंदिर में भगवान सुरक्षित है और खेत में किसान, न घर में महिलाएं सुरक्षित हैं तो न कोट में वकील, न थाने में थानेदार सुरक्षित है और न ही मां की गोद में उसका बच्चा सुरक्षित। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर सुरक्षित व भयमुक्त माहौल उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। 
प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश मे उद्योग-धंघे पुरी तरह से चौपट हो गए और असुरक्षित माहौल के चलते वे यहां से पलायन करने को मजबूर हैं। कभी शांति व अमन की मिसाल रहा हरियाणा अब प्रदेश में अपराधों के लिए जाना जाता है। बिजली न आने के कारण छोटे व्यापारियों के कारखानों में लागत मूल्य बढऩे के कारण लगातार पिछड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में विकास दर घट रही है। हुड्डा के पिछले शासनकाल में प्रदेश में 1600 करोड़ रूपये बिल माफ करने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी दुकानदार या व्यापारी का बिल माफ नहीं हुआ। आज भी सीएम के गृहजिले रोहतक में 400 करोड़ रूपये के बिजली के बिल बकाया हैं। 
व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने कहा कि इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने अपने शासनकाल में व्यापारियों व दुकानदारों को अनेक प्रकार की रियायतें प्रदान की। चुंगी समाप्त की गई वहीं अनेक प्रकार से टैक्स फार्मों से छुटकारा दिलवाया गया। पांच करोड़ रूपये के कम की सेल्फ असेमेंट
तक की छूट दी गई वहीं इनेलो की सरकार बनने पर सबसे पहले अग्रोहा मेडिकल कालेज की ग्रांट बहाल की गई। उन्होंने कहा कि  दोबारा मौका मिलने पर फार्म 38 पहली कलम से समाप्त की जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नता दोनों हाथों से देश को लूट रहे हैं और विदेशी बैंकों में इस धन को जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रिकार्डतोड़ घोटाले कर देश को आर्थिक रूप से दिवालिएपन के कगार पर पहुंचा दिया है। 
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र सांगवान, मामूराम गोंदर, यशवीर राणा, तेलूराम जोगी, ब्रिज शर्मा, पूर्व विधायक रेखा राणा, गुलजार मान, राजेंद्र जैन, सुरेंद्र सिंगला सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे। 

इनेलो पार्टी तो नहीं हुई हरी, हरे हो गए पार्टी से जुडने वाले हमारे खून में बस्ती है इनेलो जब पुतले फूंके जा रहे थे क्यों नहीं आया खून में उबाल

चंडीगढ़, (इंडिया विजन) : किसानों के मसीहा व हरियाणा को ऊँचाइयों पर ले जाने वाले स्व: देवीलाल और इनके परिवार ने ये सोचा भी नहीं था क़ि जिन कार्यकर्ताओं को ये अपने साथ लगा ऊँचाइयों पर बिठा रहे हैं एक दिन वो ही इन्हें डंसने का काम भी करेंगे | इनमें कुछ तो ऐसे कार्यकर्ता हैं जो सामने आ कर डंस रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो सामने तो ऐसे हो जाते हैं जैसे कुछ भी जानते ही नहीं और लगातार पार्टी क़ी पीठ में पीछे से छुरा घौंप रहे हैं | ये स्थिति मात्र एक जिले क़ि ही नहीं है अपितु अधिकाँश जिलों में ऐसा हो रहा है किन्तु सबसे ज्यादा जिला करनाल में देखने को मिल रहा है | पार्टी के सुप्रीमों द्वारा अनेकों जनसभाओं में बड़े प्यार, दुलार से ऐसे कार्यकर्ताओं को समझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी किन्तु ढ़ाक के तीन पात चौथा लगा ना लगने क़ी आस क़ी कहावत को ऐसे कार्यकर्ता चरितार्थ करने में लगे हैं | ये वो कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने कुकृत्यों द्वारा पार्टी क़ी बदनामी ही नहीं क़ि अपितु जनमानस के अन्दर एक खौफ तक पैदा कर दिया जिससे आम आदमी पार्टी से जुड़ने क़ि बजाय लगातार दूर होता चला गया जबकि इसके विपरीत पार्टी में ऐसी कोई विचारधारा ही नहीं है क़ि ऐसा कोई कार्य कार्यकर्ता करें उन्हें जब समय-समय पर ऐसे कार्यकर्ताओं का पता लगता है तो वो ऐसे कार्यकर्ताओं फिर भी बड़े प्यार व दुलार से समझाते हैं किन्तु ये कायकर्ता पार्टी द्वारा दिए जा रहे प्यार व दुलार को अपना हक़ समझने लगे हैं या फिर इनकी चमड़ी इतनी मोटी हो चुकी है क़ि पार्टी द्वारा दिए जा रहे प्यार का इन पर कोई असर ही देखने को नहीं मिल रहा है | जब-जब पार्टी के सुप्रीमों करनाल क़ी और आते हैं इतनी भीड़ को देखकर वो भी गदगद हो जाते हैं और यहाँ तक कह देते हैं क़ि ये भीड़ वोटों के वक़्त कहाँ चली जाती है | इसका कोई जवाब इन कार्यकर्ताओं के पास नहीं होता दुसरा पार्टी सुप्रीमों ने अनेकों जनसभाओं में ऐसे कार्यकर्ताओं को यहाँ तक कह दिया क़ि जिसके कांग्रेस के कीटाणु नहीं झडें हों वो झाड लें किन्तु वो इस बात को बड़े प्यार व दुलार से कहते हैं और ये कार्यकर्ता एक कान से सुनकर दुसरे कान से निकाल देते हैं | आखिर करनाल सीट पर भाजपा या कांग्रेस या आज़ाद उम्मीदवार ही बाज़ी क्यों मार जाता है और इनेलो के उम्मीदवार का जो वोट बैंक था वो भी घट कर रह जाता है इन बातों को अब पार्टी को गंभीरता से लेना होगा अन्यथा जो ये कार्यकर्ता आज कांग्रेस के नेताओं के साथ मिल कर व्यापार को चला रहे हैं कल को वो कांग्रेस के नेता इनके साथ मिल कर व्यापार को चलायेंगे और पार्टी के आम कार्यकर्ता जो झंडा ले कर चलते हैं वो फिर झंडे तक ही रह जायेंगे चर्चा तो यहाँ तक है क़ि इनेलो राज के समय और अब कांग्रेस के राज में इन कार्यकर्ताओं ने ही सता का सुख भरपूर भोगा | और दूसरा सत्ता के दूसरी पारी में दूर रहने क़ी वज़ह ऐसे विभीषण कार्यकर्ता भी हो सकते हैं | जब इनमें से एक हल्का प्रधान से बातचीत क़ी गयी तब उनका जवाब कुछ यूँ था क़ी वोट जो हमारे प्रत्याशी को कम मिले काफी पार्टियां खड़ीं थी इसलिए वोट बंट गया परन्तु दूसरे ही पल इस हल्का प्रधान ने इस समाचार को ना छापने बारे निवेदन तक कर डाला इसके इसी निवेदन से ऐसे विभीषणों क़ी पहचान पार्टी को अपने स्तर पर समय रहते कर लेनी चाहिए अन्यथा ऐसे ही विभीषण पूरी पार्टी को कहीं डुबो ही ना दें | इन बातों को पार्टी को गंभीरता से लेना होगा और अपने संघटन के साथ मंथन तक करना होगा व ऐसे विभीषण कार्यकर्ताओं क़ि अभी से पहचान करनी होगी अन्यथा फिर वो ही कहावत चरितार्थ होगी क़ि अब पछताय क्या होत जब चिड़िया चुग गयी खेत | 

Sunday, June 24, 2012

इनेलो पार्टी तो नहीं हुई हरी, हरे हो गए पार्टी से जुडने वाले


हमारे खून में बस्ती है इनेलो जब पुतले फूंके जा रहे थे क्यों नहीं आया खून में उबाल 
चंडीगढ़, (इंडिया विजन) : किसानों के मसीहा व हरियाणा को ऊँचाइयों पर ले जाने वाले स्व: देवीलाल और इनके परिवार ने ये सोचा भी नहीं था क़ि जिन कार्यकर्ताओं को ये अपने साथ लगा ऊँचाइयों पर बिठा रहे हैं एक दिन वो ही इन्हें डंसने का काम भी करेंगे | इनमें कुछ तो ऐसे कार्यकर्ता हैं जो सामने आ कर डंस रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो सामने तो ऐसे हो जाते हैं जैसे कुछ भी जानते ही नहीं और लगातार पार्टी क़ी पीठ में पीछे से छुरा घौंप रहे हैं | ये स्थिति मात्र एक जिले क़ि ही नहीं है अपितु अधिकाँश जिलों में ऐसा हो रहा है किन्तु सबसे ज्यादा जिला करनाल में देखने को मिल रहा है | पार्टी के सुप्रीमों द्वारा अनेकों जनसभाओं में बड़े प्यार, दुलार से ऐसे कार्यकर्ताओं को समझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी किन्तु ढ़ाक के तीन पात चौथा लगा ना लगने क़ी आस क़ी कहावत को ऐसे कार्यकर्ता चरितार्थ करने में लगे हैं | ये वो कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने कुकृत्यों द्वारा पार्टी क़ी बदनामी ही नहीं क़ि अपितु जनमानस के अन्दर एक खौफ तक पैदा कर दिया जिससे आम आदमी पार्टी से जुड़ने क़ि बजाय लगातार दूर होता चला गया जबकि इसके विपरीत पार्टी में ऐसी कोई विचारधारा ही नहीं है क़ि ऐसा कोई कार्य कार्यकर्ता करें उन्हें जब समय-समय पर ऐसे कार्यकर्ताओं का पता लगता है तो वो ऐसे कार्यकर्ताओं फिर भी बड़े प्यार व दुलार से समझाते हैं किन्तु ये कायकर्ता पार्टी द्वारा दिए जा रहे प्यार व दुलार को अपना हक़ समझने लगे हैं या फिर इनकी चमड़ी इतनी मोटी हो चुकी है क़ि पार्टी द्वारा दिए जा रहे प्यार का इन पर कोई असर ही देखने को नहीं मिल रहा है | जब-जब पार्टी के सुप्रीमों करनाल क़ी और आते हैं इतनी भीड़ को देखकर वो भी गदगद हो जाते हैं और यहाँ तक कह देते हैं क़ि ये भीड़ वोटों के वक़्त कहाँ चली जाती है | इसका कोई जवाब इन कार्यकर्ताओं के पास नहीं होता दुसरा पार्टी सुप्रीमों ने अनेकों जनसभाओं में ऐसे कार्यकर्ताओं को यहाँ तक कह दिया क़ि जिसके कांग्रेस के कीटाणु नहीं झडें हों वो झाड लें किन्तु वो इस बात को बड़े प्यार व दुलार से कहते हैं और ये कार्यकर्ता एक कान से सुनकर दुसरे कान से निकाल देते हैं | आखिर करनाल सीट पर भाजपा या कांग्रेस या आज़ाद उम्मीदवार ही बाज़ी क्यों मार जाता है और इनेलो के उम्मीदवार का जो वोट बैंक था वो भी घट कर रह जाता है इन बातों को अब पार्टी को गंभीरता से लेना होगा अन्यथा जो ये कार्यकर्ता आज कांग्रेस के नेताओं के साथ मिल कर व्यापार को चला रहे हैं कल को वो कांग्रेस के नेता इनके साथ मिल कर व्यापार को चलायेंगे और पार्टी के आम कार्यकर्ता जो झंडा ले कर चलते हैं वो फिर झंडे तक ही रह जायेंगे चर्चा तो यहाँ तक है क़ि इनेलो राज के समय और अब कांग्रेस के राज में इन कार्यकर्ताओं ने ही सता का सुख भरपूर भोगा | और दूसरा सत्ता के दूसरी पारी में दूर रहने क़ी वज़ह ऐसे विभीषण कार्यकर्ता भी हो सकते हैं | जब इनमें से एक हल्का प्रधान से बातचीत क़ी गयी तब उनका जवाब कुछ यूँ था क़ी वोट जो हमारे प्रत्याशी को कम मिले काफी पार्टियां खड़ीं थी इसलिए वोट बंट गया परन्तु दूसरे ही पल इस हल्का प्रधान ने इस समाचार को ना छापने बारे निवेदन तक कर डाला इसके इसी निवेदन से ऐसे विभीषणों क़ी पहचान पार्टी को अपने स्तर पर समय रहते कर लेनी चाहिए अन्यथा ऐसे ही विभीषण पूरी पार्टी को कहीं डुबो ही ना दें | इन बातों को पार्टी को गंभीरता से लेना होगा और अपने संघटन के साथ मंथन तक करना होगा व ऐसे विभीषण कार्यकर्ताओं क़ि अभी से पहचान करनी होगी अन्यथा फिर वो ही कहावत चरितार्थ होगी क़ि अब पछताय क्या होत जब चिड़िया चुग गयी खेत | 

Saturday, June 23, 2012

अगला वित्त मंत्री कौन प्रधानमन्त्री ने किया बताने से इनकार

विशेष विमान से, (भाषा) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज देर रात इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में उनके स्थान पर देश का नया वित्त मंत्री कौन होगा।यह पूछे जाने पर कि उन्होंने प्रणव के उत्तराधिकारी के बारे में कुछ सोचा है तो प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इसको लेकर मंथन कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान उनको करना है। यह पूछे जाने पर कि मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल किया जाएगा अथवा नए दल संप्रग सरकार में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह वाजिब उम्मीद है। जब यह होगा तो आपको जानकारी दी जाएगी।’ मनमोहन सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद की प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी के लिए तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिलने की उम्मीद उन्होंने नहीं छोड़ी है।
मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, ‘तृणमूल अब भी संप्रग का हिस्सा है और मैंने अब तक यह उम्मीद नहीं छोड़ी है कि वह प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।’ मनमोहन सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा है कि आर्थिक मंदी को देखते हुए विकास में गति लाने के लिए सरकार अपने तरीके से काम करेगी। रुपए के रिकार्ड निचले स्तर, 57 रुपए प्रति डॉलर, पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज विश्वास जताया कि वित्त प्रबंधन के लिए कुछ उपाय किए जा रहे हैं जो भारतीय मुद्रा को ‘ज्यादा स्थिरता’ प्रदान करेगा।  मैक्सिको से वापसी के दौरान मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम एक ऐसी व्यवस्था के तहत काम कर रहे हैं जो बाजार विनिमय दर पर आधारित है। हम केवल भारी उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए दखल देते हैं। मुझे विश्वास है कि मैंने जिन कदमों की रूपरेखा तय की है, वे रुपया को भी ज्यादा स्थिरता प्रदान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि चालू खाता में भुगतान असंलुतन के मामले से भी निपटा जाएगा।
मनमोहन ने कहा कि उन्हें अब भी पूरा भरोसा है कि देश की विकास दर में सुधार होगा और यह सात फीसदी होगा। आर्थिक विकास दर बीते नौ वर्षों में पहली बार 5.3 फीसदी तक चला गया है।  उन्होंने कहा कि अगर विदेशी निवेश के रास्ते में किसी तरह की रुकावट अथवा नीतिगत बाधा आती है तो सरकार उसके साथ प्रभावी ढंग से निपटेगी।  जी-20 शिखर सम्मेलन से स्वदेश लौटते वक्त प्रधानमंत्री ने विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा कि भारत को इस ढंग से अपनी अर्थव्यवस्था की योजना बनानी होगी कि वह बाहर से मदद की उम्मीद पर नहीं टिका हो।  उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे ढंग से काम करना होगा कि विकास की उस गति को बहाल किया जा सके जिसकी भारत को जरूरत है और जिसे भारत की जनता चाहती है।’

मोबाइल एस.एम्.एस. के जरिये लाखों रुपये ठगने के आरोप में दो विदेशी गिरफ्तार

खरड़, (इंडिया विजन) : खरड़ पुलिस ने आज दो विदेशी नागरिकों को मोबाइल फोन पर मैसेज लगाकर करोड़ों रुपये का इनाम जीतने का झांसा देकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्राप्त पुलिस जानकारी के अनुसार खरड़ नगर परिषद के पार्षद हिम्मत सिंह की बेटी को दिल्ली से कुछ समय पहले मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसने नोकिया अवार्ड कनटस्ट में एक मिलियन डालर का इनाम जीता है। इनाम की राशि प्राप्त करने के लिए आप अपना पूरा पता बतायें। हिम्मत सिंह की बेटी ने भारी इनाम की राशि प्राप्त करने के लालच में फोन करके अपने घर का पता बता दिया।
खरड़ थाना सदर के थानाध्यक्ष  ने जानकारी देते हुए बताया कि घर का पता जानने के बाद फरैंको एंडरसन तथा माइको जोन निवासी नाईजीरिया उनके घर एक बंद बाक्स में इनाम की राशि लेकर आए और उन्होंने दो-चार डालरों को कैमिकल के साथ साफ करके दिखाया। कथित आरोपियों ने कहा कि यह कैमिकल खराब हो गया इसलिए इस बाक्स पर लगे सिक्योरिटी नंबर को खोलने के लिए और कैमिकल लाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कैमिकल लाने के नाम पर उनसे बैंक में किस्तों में चार लाख दस हजार,आठ लाख रुपये,बीस लाख रुपये तथा टैक्स के नाम पर 55 लाख मिलाकर कुल 97 लाख रुपये जमा करवा लिए।
हिम्मत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब यह दोनों व्यक्ति दोबारा उनके देसू माजरा स्थित में घर मे आए तो पुलिस ने इन्हे ट्रैप लगा कर काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चालीस हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को खरड़ की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 25 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश जारी कर दिए।

26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा : प्रणव मुखर्जी

मिरिती (पश्चिम बंगाल), (भाषा) : राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। मुखर्जी ने आज यहां वीरभूम जिले में अपने पैतृक गांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा और कांग्रेस कार्यसमिति से एक दो दिन में ही इस्तीफा दे दूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह पहले भी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के देश से बाहर होने के कारण उन्हें कई मामलों पर ध्यान देना था। इससे पूर्व दिन में कोलकाता में उन्होंने कहा था कि वह कल ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। साथ ही उन्होंने अपने नए पद के लिए संप्रग के असंतुष्ट सहयोगी तृणमूल कांग्रेस से परोक्ष तौर पर समर्थन मांगा। उन्होंने उन सभी दलों से भी समर्थन मांगा जिन्होंने अभी तक इस म ामले में कोई फैसला नहीं किया है।  राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने से पूर्व मुखर्जी कोलकाता और अपने गृह प्रदेश के कुछ अन्य भागों की यात्रा पर यहां आए हैं। वीरभूम जिले में अपने पैतृक निवास के लिए रवाना होने से पूर्व मुखर्जी ने यहां कहा, ‘वित्त मंत्री के रूप में कोलकाता की यह मेरी अंतिम यात्रा है क्योंकि मैं इस पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।’  संप्रग दो के सत्ता में आने के बाद मई 2009 में मुखर्जी को वित्त मंत्री बनाया गया था। इससे पूर्व संप्रग एक की सरकार में वह रक्षा और विदेश मंत्रालय संभाल चुके हैं। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस से उन्हें समर्थन देने की परोक्ष अपील की। तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को लेकर संप्रग से भिन्न राय व्यक्त की और मुखर्जी को समर्थन नहीं दिया है।  उन्होंने कहा, ‘एक को छोड़कर संप्रग के सभी घटक दलों ने मुझे समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी और बसपा जैसे संप्रग से बाहर के सहयोगी दलों और माकपा, फारवर्ड ब्लाक, जदयू और शिवसेना जैसे अन्य दलों ने भी समर्थन की घोषणा की है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘मेरी विनती है कि जिन लोगों ने अब तक निर्णय नहीं लिया है, वे कृपया संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करें।’ तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना मुखर्जी ने कल रात उन दलों के नेतृत्व से भी समर्थन की अपील की थी जिन्होंने उनका समर्थन करने का अब तक फैसला नहीं किया है। मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध करने वाली तृणमूल ने एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति पद का चुनाव लडऩे से इंकार करने के बाद राष्ट्रपति के लिए किसी उम्मीदवार का समर्थन करने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है।

गुजरे जमाने के बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना फिर अस्पताल में

मुंबई, (भाषा) : गुजरे जमाने के बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना का स्वास्थ्य बिगडऩे के चलते आज उन्हें उपनगरीय बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पेट में संक्रमण होने की आशंका है। लीलावती अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘हां, खन्ना को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ बहरहाल, उन्होंने कोई ब्योरा देने से इनकार कर दिया।  खन्ना (69) का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से सही नहीं रह रहा है।  उनकी पत्नी डिम्पल कपाडिय़ा से संपर्क किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अभी आपसे बात नहीं कर सकती।’ डिम्पल अपने पति की देखभाल कर रही हैं।
इस हफ्ते के शुरूआत में जब उनके चिंतित प्रशंसक उनके घर के बाहर एकत्र थे,  तब खन्ना ने अपने घर के बरामदे से उन्हें अपनी उंगलियों से ‘वी’ (जीत) संकेत दिखाया था।

नवभारत के निर्माता थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी : स्वामी


करनाल, (इंडिया विजन) : भारत माता के जिन सपूतों ने माँ के चरणों पर अपने प्राणों तक न्यौछावर करके भारतवासियों को प्रेरित और अनुप्राणित किया उनमें अमर हुतात्मा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम अत्यंत आदर और प्रमुखता से लिया जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद, महान चिंतक, प्रखर राष्ट्रवादी व कट्टर देशभक्त थे। यह विचार पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आई.डी. स्वामी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में व्यक्त किये। अखिल भारतीय प्रतिमा रक्षा स मान समिति की ओर से शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी स मान संग्रहालय में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 59वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आई.डी. स्वामी मुख्य अतिथि तथा पूर्व उद्योगमंत्री शशीपाल मैहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन आनन्द ने की। श्रद्धांजलि समारोह के आरंभ में उपस्थित अतिथियों तथा समिति के सदस्यों ने समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेन्द्र सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की। 
    श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए आई.डी. स्वामी ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  नव भारत के निर्माताओं में से एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे। मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। उन्होंने समिति के राष्ट्रभक्ति कार्यो की सराहना भी की।  
    इस अवसर पर शशीपाल मैहता ने कहा कि भारतीय इतिहास में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों के बावजूद भी अनेक भारतवासियों के आदर्श ओर पथ प्रदर्शक हैं। 
    इस अवसर पर जगमोहन आनन्द ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर किसी भी तरह के विभाजन के वे स त खिलाफ थे। 
    इस अवसर पर मु य रूप से समिति के संरक्षक प्रो. कृष्ण अरोड़ा, महासचिव महेश शर्मा, लाला लाजपतराय रेजीमेंट के चेयरमैन प्राणनाथ गोयल, अध्यक्ष ओ.पी. सचदेवा, महासचिव ओ.पी. मदान, प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार साल्यान, एडवोकेट वेदपाल, शमशेर सिंह नैन, अशोक भण्डारी, वाइस चेयरमैन वजीर चंद मैहता, नरसिंह का बोज, डा. जे.आर.पी. अरोड़ा, रेहतू लाल सैनी, कंवर सपट्टर सिंह, गोपाल रावत, धीरज रावत, चौथमल शर्मा, बिहारी लाल सहगल, श्याम सुन्दर मदान, आत्मा सिंह, विनोद जैन, अजय शर्मा, अमित कुमार उपस्थित थे। 

Friday, June 22, 2012

आखिरकार हजकां के साथ पुरे मन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दी गिरफ्तारियां


चंडीगढ़, (इंडिया विजन) :  हरियाणा के भाजपा-हजकां गठबंधन ने केंद्र की यूपीए सरकार तथा हरियाणा की हुड्डा सरकार पर भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप लगाए हैं। केंद्र में हुए लाखों करोड़ रुपये के तथाकथित घोटालों के अलावा, भ्रष्टाचार, महंगाई एवं काले धन आदि को मुद्दा बनाते हुए आज गठबंधन नेताओं ने प्रदेशभर में आंदोलन किया। भाजपा द्वारा लिए गए फैसले के तहत गठबंधन नेताओं ने आज जेल भरो आंदोलन किया और हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा की हुड्डा सरकार पर भी भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए इलाके विशेष में विकास कार्य करवाने व सरकारी नौकरियों में इलाकावाद हावी होने की बातें कही।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महंगाई कम करने और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली व पानी की समस्या के लिए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। भाजपा-हजकां गठबंधन द्वारा दी गई गिरफ्तारियों में दोनों दलों के नेता शामिल हुए।

रोहतक  (इंडिया विजन) :केन्द्र के कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार के कारण महंगाई, भ्रष्टाचार व विदेशों में जमा काले धन से आज देश के हालात एक ऐसे चिंताजनक मोड़ पर पहुंच गई है जहां भविष्य अंधकारमय हो गया है।  पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जेल भरो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ता श्रीराम रंगशाला में एकत्रित हुए।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने भारतीय जनता पार्टी – हरियाणा जनहित कांग्रेस द्वारा ‘जेल भरो आन्दोलनÓ का नेतृत्व करते हुए  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि आज जनता अटल बिहारी वाजपेयी व एन.डी.ए. के सुशासन को याद कर रही है और भ्रष्ट यू.पी.ए. सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।  भाजपा जिला प्रधान प्रदीप जैन ने कहा कि आज जनता वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार से इतनी तंग है कि अगले चुनाव में मतदान करने के मौके की इंतजार कर रही है ताकि भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बाहर किया जा सके। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल, रमेश सहगल आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हजकां जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ी ने  कहा कि हरियाणा की जनता प्रदेश की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के जाने और हजकां-भाजपा गठबंधन सरकार को सत्तासीन करने के लिए बेताब है।
बाद में कार्यकर्ताओं का  जलूस   लघु सचिवालय पर पहुंचा, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कार्यकर्ता और प्रशासन व पुलिस से टकराव व संघर्ष हुआ।  कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस में तनातनी हुई।  जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में लगभग दो दर्जन महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र जांगड़ा, मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र बंसल,  भाजपा जिला महामंत्री सतीश हुड्डा, संजीव भारद्वाज, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कपूर,  भाजपा नेता अजीत सिंह अहलावत,  महिला अध्यक्ष राजरानी शर्मा व महामंत्री ज्योत्सना रोहिल्ला, पूर्व विधायिका सरिता नारायण, मंडल अध्यक्ष सतबीर राठी,  मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा,  नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रमेश सहगल, जिला सचिव प्रवीण नारंग एडवोकेट, सहित भारी संख्या में भाजपा-हजकां कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
लघु सचिवालय पर सभी को गिरफ्तार कर रोड़वेज की 3 बसों में बैठाकर कार्यकत्र्ताओं को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान ले जाया गया जहां उपमंडल मजिस्ट्रेट ने जमानत पर रिहा किया।

पलवल,  (इंडिया विजन) : प्रदर्शन के चलते भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक मंगला स्वयं पलवल में मौजूद रहे तथा उन्होंने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की वहीं इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा ने भी मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की होंसलाअफजाही की।   प्रदर्शनकारी मंडी धर्मशाला से शुरू होकर कमेटी चौक, बलदेवगंज, पुरानी अनाज मंडी, मोतीबाजारा, मैन बाजार होते मीनारगेट से थाना शहर पलवल पहुंचे तथा थाने का घेराव किया। इसके बाद शहर थाना पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा एंव भाजपा प्रदेश महामंंत्री दीपक मंगला ने कहा कि  देश में रोजाना घोटाले पर घोटाले का खुलासा हो रहा है।
हजकां लोकसभा प्रभारी डॉ.शक्ति सिंह रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, हजकां के जिलाध्यक्ष रवि रावत, चंद्रभान गुप्ता, बलबीर सिंह, जवाहर सिंह सौरोत  समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा-हजकां कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जींद,  (इंडिया विजन) :  महंगाई, कालाबाजारी, भ्रष्टाचार तथा यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा हजकां कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गिरफ्तारियां दी। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर  पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां से कुछ समय के बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।  पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर बने रहे जबकि एसडीएम बलबीर सिंह नजर बनाए रहे।  जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 22 जून को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था।    भाजपा जिलाध्यक्ष डा. ओपी पहल ने कहा कि केंद्र ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।  हजकां के जिलाध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है।  भाजपा नेता श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि हुड्डा सरकार  के दौर में न तो लोगों को बिजली-पानी मिल पा रहा है और न ही जनता की जान माल सुरक्षित है।   युवा नेता जितेंद्र छात्तर ने कहा कि जींद जिले में पिछले एक माह में हो चुके कई मर्डरों से व्यापारियों के दहशत का माहौल है, जो सरकार जान, माल की सुरक्षा लोगों को नहीं दें सकती उसका सत्ता में रहने का हक नहीं है।
करनाल,  (इंडिया विजन) :  महंगाई और बढ़ती तेल कीमतों से जहां समूचा देश कराह रहा है। वहीं आज देशभर मे भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारियां दी। इसी तारतम में भाजपा तथा हजकां कार्यकत्र्ताओं ने करनाल में प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के सामने भाजपा और हजकां कार्यकत्र्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। यहां पर कार्यकत्र्ताओं को अपार जनसमर्थन मिला। हालांकि भाजपा के कई जाने-माने चेहरे नदारद थे। भाजपा संगठन की मजबूती भी इस प्रदर्शन के दौरान झलक रही थी। सरकार पर महंगाई के खिलाफ जमकर हमला हो रहा था। हजकां और भाजपा के संयुक्त प्रदर्शन पर लोगों की भावनाओं का समर्थन मिला। यहंा पर 200 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारियां दी। गिरफ्तारी देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व उद्योग मंत्री शीशपाल मैहता, मेहर सिंह कलामपूरा, भाजपा के मीडिया प्रभारी जगमोहन आनन्द के साथ-साथ हजकां नेता पवन शाहपूर तथा तेजपाल गर्ग के साथ-साथ बड़ी संख्या मे नेता शामिल थे। पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने सभी वर्करों को बसों में भर लिया। भाजपा और हजकां नेताओं ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जम कर आग उलगी। भाजपा के पूर्व मंत्री शशीपाल मैहता ने कहा गरीबों का हिमायती होने का दम भरने वाली सरकार ने गरीबों की कमर तोड़  कर रख दी है। आए दिन चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। हाल ही में सरकार ने पैट्रोल के दामों में साढ़े सात रुपए लीटर की वृद्धि कर दी है। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जगमोहन आनंद ने कहा कि कांग्रेस से जनता तंग आ चुकी है। आने वाला समय भाजपा-हजकां का होगा। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी किये बैठे हैं।  भाजपा के जिला महासचिव अशोक सुखीजा ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सरकार का हाथ आम आदमी की गर्दन तक पहुंच गया है। मेहर सिंह कलामपुरा ने सरकार को आड़े  हाथों लेते हुए कहा कि सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनने में लगी है। हजकां के जिला प्रधान पवन शाहपुर ने कहा कि सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। महंगाई रोकने का कोई भी तरीका सरकार के पास बचा नहीं है। सरकार की नीयत और नीति सही नहीं है। सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक अपनी तिजौरी भरने में लगे हैं। हजकां व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष  तेजपाल गर्ग ने कहा कि आम आदमी से लेकर व्यापारी हर वर्ग के लोग सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं। महंगाई की वजह से दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो गया है। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आने वाला समय हजकां-भाजपा का है और प्रदेश में कुलदीप बिश्रोई का सी.एम बनना तय है। आज जेल भरो आंदोलन की काल भाजपा की तरफ से थी। गिरफ्तारी देने वाले भाजपा वर्करों में प्रमुख तौर पर कृष्णलाल तनेजा, अशोक भंडारी, उमेश चानना, मेहरसिंह, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, राम कुमार आर्य, अतरसिंह संधु, जयपाल शर्मा, बख्शीशसिंह, बालकिशन शर्मा, राजेंद्र स्वामी, राजेंद्र संधु, एडवोकेट वेदपाल, यशपाल मित्तल, नरेंद्र पंडित, निरुपम्मा सदर, निर्मल बैरागी, मंजु भाटिया, महेंद्रो चौहान, सुभाष नंदवानी, रणबीर, नंद लाल भाटिया, ईलमसिंह, नवीन बतरा, मुकेश अरोड़ा, जगदीश चावला, गोबिंद्र शर्मा, राजेशाम सलूजा, हरीश अरोड़ा, अमरनाथ सौदा, ओ.पी. अरोड़ा, जयभगवान चोपड़ा, कुलदीप शर्मा, दीपक गुप्ता, प्रवीन लाठर, नरेंद्र पंडित,  विनोद मैहता, शिखर चंद जैन, राजेंद्र गगसीना, नरेंद्र पंडित, अशोक जैन, राजेश समेत बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर मौजूद थे। आज जेल भरो आंदोलन में घरोंडा, तरावड़ी, नीलोखेड़ी, निगदु और आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में पार्टी वर्करों ने पहुंच कर गिरफ्तारियां दी। हजकां की ओर से गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख तौर पर हजकां के जिला प्रधान पवन शाहपुर, हजकां व्यापार प्रकोष्ष्ठ के प्रदेश प्रधान तेजपाल गर्ग, जीत राम कश्यप, राकेश खोखर, रंजीता अरोड़ा खोखर, बालकिशन शर्मा, राजेश लाठर, संतोष गिल, ममता गौतम, बलबीर शर्मा, ज्ञान चंद गर्ग, राजेश अरोड़ा, राम कुमार बाल्मीकि, विद्या लोट, सतबीर जाणी, पवन शेखपुरा, सुलतान गोस्वामी, सुरेंद्र जाणी, प्रवीन आर्य व राजबीर शर्मा मौजूद थे।

सोनीपत  (इंडिया विजन) : भारतीय जनता पार्टी एवं जनहित कांगे्रस के सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के आह्वान के चलते गीता भवन चौक पर धरना दिया एवं ट्रैफिक जाम कर दिया। दो घंटे तक जम लगाने के बाद भी पुलिस ने गठबंधन कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया तो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन के नेतृत्व में जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक स्थित सिविल लाइन थाने का घेराव किया और गिरफ्तारी दी। सभी कार्यकत्र्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया।
गिरफ्तारी देने वालों में मुख्य रूप से विधायक कविता जैन, युवा नेता प्रदीप सांगवान, आजाद नेहरा, डा.आदिश जैन, हरिओम शर्मा शमिल थे।  मौके पर पहुंचे पुलिस  वाले प्रदर्शनकारियों में से केवल 20-30 बड़े नेताओं को ही गिरफ्तार करने पर अड़े रहे, परंतु नेताओं का कहना था कि प्रदर्शन में शामिल सभी कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। बाद में राजीव जैन ने सिविल लाइन थाने के घेराव की घोषणा की और कार्यकर्ता बाजारों से नारेबाजी करते हुए थाने की तरफ चल दिए। थाने के गेट पर पुलिस कर्मियों ने कार्यकत्र्ताओं को रोकने की कोशिश की, परंतु सभी कार्यकत्र्ता जबरदस्ती थाने में घुस गए।  प्रदर्शनकारियों में नत्था ङ्क्षसह सैनी, उमेद सिंह दहिया, जगमोहन भारद्वाज, नरेश छाबड़ा, योगेश अलावादी, रामनिवास खरखौदा, मनोज त्यागी, योगेश सरोहा, अनिल पहलवान, शामलाल चावला आदि शामिल थे।

फरीदाबाद,  (इंडिया विजन) :  अखिल भारतीय स्तर पर महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए द्वारा की गई जेल भरो आन्दोलन की कॉल पर आज जिले के भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं, बाद में गिरफ्तार किए गए भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा सैक्टर-12 में छोड़ दिया गया।
आज सुबह भाजपा व हजकां कार्यकर्ता सैक्टर-19 में एकत्र हुए वहां से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर व राष्ट्रीय सचिव श्याम जाजू के नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद चौक पहुंचे जहां पर सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां दी गई। गिरफ्तार किए गए भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं को सैक्टर-12 तक ले जाने के लिए प्रशासन ने पहले ही इंतजाम  किए हुए थे।  इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल गूर्जर ने किया एवं आंदोलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय गौड़ ने की। इस मौके पर जाजू ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठी एवं मक्कार सरकार है इस सरकार ने जब-जब भी सत्ता हासिल की तब-तब इसने जनता से धोखे से वोट वसूले है ।  इस मौके पर संदीप जोशी, सुरेन्द्र तेवतिया, नयनपाल रावत, अनंगपाल बैंसला, पूर्व विधायक चन्द्र भाटिया, सीमा त्रिखा, उमेश भाटी, रेनू भाटिया, विजय चंदीला, गजेन्द्र भडाना लाला, प्रवेश मेहता, डा. कौशल बाठला, अनिल प्रताप, राधेश्याम शर्मा, धनेश अदलक्खा सहित सैकड़ों भाजपा-हजकां कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

झज्जर,  (इंडिया विजन) : खादों के दामों में बढ़ोतरी होने के खिलाफ भाजपा-हजकां ने आज यहां प्रदर्शन किया और डीकंट्रोल नीति को वापिस लेने की मांग की। भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी यहां प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी देने के लिए थाने में भी गए।  धनखड़ ने कहा कि  कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से किसान निरतंर घाटे में जा रहा है।   भाजपा नेता ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार धान का समर्थन मूल्य 2025 रुपये प्रति एकड़ दिया जाए।
दोनों पार्टियों के नेताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष रविभान राठी व राजसिंह ने भी संबोधित किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाद में प्रदर्शन करते हुए महंगाई के विरोध में थाने में जाकर गिरफ्तारी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत रिहा कर दिया।   इससे पूर्व भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र लोहचब, राजपाल शर्मा सहित अन्य ने विचार रखे। इस अवसर पर महेंद्र सैन, महाबीर सहरावत, विकास वाल्मिकी, सतीश गुप्ता, नंद भटनागर, जगदीश वर्मा, बलजीत बूपनिया, सचिन वाल्मिकी,  रामअवतार सहित अन्य भी मौजूद रहे।

फतेहाबाद  (इंडिया विजन) : प्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली-पानी किल्लत, मंहगाई, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था जैसे जनहित मुद्दों को लेकर हजकां-भाजपा गठबंधन कार्यक र्ताओं ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके पश्चात राजग के आह्वान पर  गठबंधन के सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंच जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारियां भी दीं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा व हजकां सिरसा लोकसभा प्रभारी कुलवंत बराड़ ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता हजकां जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी काका व भाजपा जिलाध्यक्ष मोलूराम रूल्हानियां ने की।
राजग के आह्वान पर पूर्व निर्धारित जेल भरो कार्यक्रम के तहत जिला भर से हजकां-भाजपा कार्यकत्र्ता भारी संख्या में पंचायत भवन पहुंचे। यहां एकत्रित हुए कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने कहा कि देश में आए दिन कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा किसी न किसी रूप में उजागर हो रहा है।
इसके पश्चात गठबंधन के सभी कार्यकत्र्ता जोरदार तरीके से कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद, मंहगाई पर रोक लगाओ, पेट्रोल-डीजल के दाम वापस लो जैसे जौशिले नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यकत्र्ताओं ने शांतिमय तरीके से अपनी गिरफ्तारियां दी।
इस प्रदर्शन में धीराराम टोहाना, हजकां युवा जिलाध्यक्ष ग्रामीण रमेश डुल्ट, राजेश चौधरी, प्रवीण जोड़ा, भारतभुषण मिड्ढा, जोगेन्द्रपाल लिखा, हजकां हलकाध्यक्ष राजेन्द्र खिलेरी, सुभाष रायल, धर्मपाल शर्मा, नरसी खिलेरी, का. रामेश्वर डेलू, रामेश्वर टोहाना, ओमप्रकाश मोगा, डॉ. जितेन्द्र चौधरी, धर्मबीर अरोड़ा, शम्मि धींगड़ा, रामचन्द्र रेहलन, राजेन्द्र भाटिया, नरेश डेलू, धर्मपाल फौगाट, राजेश परोचा, देवेन्द्र ढांड, महावीर धारनिया, कश्मीर मेहता, हवा सिंह पेंटर, हंसराज कंबोज, कालूराम सिहाग, सुभाष बोस, कृष्ण नैन, बसंत रूखाया, दिनेश चौधरी, विकास मेहता व जिला मीडिया प्रभारी सुरेश काकड़ सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

रेवाड़ी  (इंडिया विजन) :  केंद्र व प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी समेत विभिन्न जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज भाजपा की ओर से जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव के नेतृत्व में जिला सचिवालय पर भाजपा-हजकां कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शनकारियों ने जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। बाद में दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी।
इससे पूर्व दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजीव चौक पर एकत्रित हुए तथा यहां से भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे।
इस मौके पर भाजपा नेता डा. अरविंद यादव, रामपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रत्नेश बंसल आदि ने भी विचार रखे। लगभग डेढ घंटे तक चली इस सभा के बाद थाना माडल टाउन प्रभारी महेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया।

मंडी डबवाली  (इंडिया विजन) : भारतीय जनता पार्टी के 201 कार्यकर्ताओं द्वारा देव कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज बढ़ती हुई मंहगाई, भ्र्रष्टाचार, काले धन के विरोध में सिरसा में अपनी गिरफ्तारी दी गई।  यह जानकारी देते हुए देव कुमार शर्मा ने बताया कि यदि सरकार अपनी नीतियों द्वारा इसी प्रकार से महंगाई को बढ़ावा देगी तो विपक्ष द्वारा भी इसी प्रकार से सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमराज बांसल, हरमेश सेठी, नरेश बागड़ी, अजैब सिंह भाटी शेरगढ़, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मनोज शर्मा, नन्द लाल, चानन सिंह पाना, बखतौर सिंह मिठड़ी, विकास शर्मा, सोहन सिंह मसीतां, मंगल सिंह, भानू प्रताप कालूआना, सतपाल पिपली, बूटा सिंह हेबूआना, गुरमीत सिंह मलिकपुरा, औम प्रकाश स्वामी रिसालियाखेड़ा, पृथ्वी चन्द व मुखत्यार सिंह  ओढ़ां सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नूंह  (इंडिया विजन) : भाजपा और उसके गठबंधन दलों द्वारा बढ़ती महंगाई और भ्रष्टचार व बिजली-पानी के संकट से परेशानी के विरोध में देशव्यापी जेल भरो आंदोलन के दौरान भाजपा व हजकां कार्यकर्ता आज सडकों पर उतरे और सरकार विरोधी प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं।  जिला मुख्यालय नूंह पर आज भाजपा-हजकां कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त मेवात कार्यालय समक्ष धरना दिया व विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं। सभी कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कुंवर संजय सिंह ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि मंहगाई ने जहां गरीब आदमी के मूंह से निवाला तक छीन लिया है वहीं पूरे जिले मेवात में बिजली-पानी के संकट से हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से किये हुए वायदों को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हो गई है। इसके बाद दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में गिरफ्तारियां दीं जिन्हें मेवात पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न अज्ञात स्थानों पर जाकर छोड़ दिया।
इस अवसर पर हजकां प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अख्तर हुसैन, जिला भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अल्प संख्यक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औरंगजेब, जिला महामंत्री भाजपा मेवात राजकुमार गर्ग,शौकत, हाजी सददीक, नरेश कुमार, मवासी राम, बोबी प्रधान मेवली आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में नूंह के थाना प्रबंधक सुरेश पाल ने बताया कि बाद में सभी भाजपा-हजकां कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।

भिवानी  (इंडिया विजन) : भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, हजकां जिला अध्यक्ष बहादुरचंद शर्मा, विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में सैकड़ों हजकां-भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारियां दी।
भाजपा हजकां कार्यकर्ता स्थानीय नेहरूपार्क में इक_े हुए तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही है। प्रदेश में 80-90 प्रतिशत जनता इन सुविधाओं से वंचित है। फिर भी सरकार के मुखिया हरियाणा को नम्बर वन कहना नहीं थकते।  हजकां जिला अध्यक्ष बहादुर चन्द शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचन्द अग्रवाल, विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि वर्तमान सरकार को सत्ता सम्भालते हुए आठ साल का समय हो गया है और उनका कहना था कि थर्मल पावर प्लांटों के शुरू होते ही जनता को 24 घण्टे उपलब्ध होगी। परन्तु 24 घण्टे तो दूर 5-6 घण्टे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे साफ है।
पूर्व विधायक नृपेंद्र, प्रदेश महासचिव विरेन्द्र कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सांगवान ने कहा कि वर्तमान सरकार के राज में महंगाई एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार ने जब सत्ता संभाली थी तो कहा था कि दो साल में बिजली की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी। लेकिन 6 साल व्यतीत होने पर भी सरकार बिजली पानी जैसी सुविधाएं देने में नाकाम रही है।
मण्डी आदमपुर, 
 (इंडिया विजन) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के तहत आज हिसार में भाजपा-हजकां गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने आम जनता के साथ मिलकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और अपनी गिरफ्तारी दी। इस दौरान गठबंधन के कार्यकत्र्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भाजपा प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़ व निहाल सिंह मताना ने भी अपने विचार रखे।
महेन्द्रगढ़,  (इंडिया विजन) : आज महेन्द्रगढïï में भाजपा-हजकां के संयुक्त बैनर तले महंगाई, भ्रष्टïाचार, भूमि अधिग्रहण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली-पानी  की दयनीय स्थिति को लेकर विशाल जलूस निकाला। जलूस का नेतृत्व हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा व हजकां नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चौ. चन्द्रमोहन बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश यादव, योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, हजकां-भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव कुमार मेहता, प्रो. रोशनलाल यादव, अजित सिंह यादव,  कंवर सिंह यादव, महाबीर कौशिक, विक्रम यादव, देवेन्द्र यादव, भवानी शर्मा, कमल तिवाड़ी,शिवनारायण मोरवाल, सुधीर दीवान, प्रदीप यादव मालड़ा, बच्चन सिंह,जिला पार्षद लक्ष्मी सैनी, शकीना खान आदि मौजूद थे।
हजकां-भाजपा कार्यकर्ता आज महेन्द्रगढ़ के समीप पिछले 24 दिनों से अपनी भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे  किसानों के संघर्ष स्थल पर एकत्रित हुए तथा वहीं पर इन दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता पहुंचे और वहां से वे जुलूस का नेतृत्व करते हुए  महेन्द्रगढ़ के आजाद चौक पर आए। वहां पर हजकां-भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बिजली, पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बिजली की जो हालत इस समय हरियाण में है वह पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होंने कहा राज्य में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है।  पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सबसे बड़े प्रापर्टी डीलर हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा को केवल भूमि चाहिए। जनता के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। श्री बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के दिन अब लद चुके हैं और प्रदेश के लोगों की निगाह केवल हजकां-भाजपा गठबंधन पर टिकी हुई है।
इससे पूर्व  महेन्द्रगढ़ के समीप अपनी भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे प्रभावित किसानों को संबोधित करते हुए इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनके संघर्ष में साथ हैं।

गुडग़ांव,  (इंडिया विजन) : आज महंगाई के खिलाफ भाजपा- हजकां कार्यकर्ताओं ने पहले शहर में जुलूस निकाला और फिर मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह आज भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने अपने राजनीतिक वजूद की उपस्थिति दर्ज करा दी।
भाजपा की ओर से पूर्व सांसद डा. सुधा यादव को गिरफ्तारी कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरबीर सिंह के समर्थक मंहगाई विरोधी नारे वाली पट्टिकाएं लिए हुए थे और उन पर राव नरबीर भी लिखा था। हजकां की ओर से जिला प्रधान बेगराज यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा, तेजपाल तंवर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, मुकेश पहलवान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, अनिल यादव, पार्षद मंगतराम बागड़ी, अन्य पार्षद मनीष, सत्यप्रकाश कश्यप, अजीत वेनीवाल, हजकां की ओर से अरुण शर्मा, बाली पंडित, जगदीश खटाना, राजेश वाल्मीकि, महेश घोडारोप, गार्गी कक्कड़, मनीष यादव, भूपेंद्र चौहान आदि भारी संख्या में समर्थकों के साथ शामिल हुए। भाजपा हजकां नेताओं ने आज गठबंधन की ताकत जताने के लिए अपने निजी मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर इक_े होने का फैसला किया। पैदल जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पार्टी नेता अनिल यादव, जिला हजकां प्रधान बेगराज यादव आदि कर रहे थे।

Tuesday, June 19, 2012

क्या रुपयों के बल पर हरियाणा में पाँव पसारने में कामयाब होगी टी.एम.सी. ?


विज्ञापनों के बल पर दिखाया गया रंगीन चश्मा क्या हरियाणा क़ी जनता पहन लेगी ?
करनाल, (इंडिया विजन) : ममता बैनर्जी टी.एम.सी. क़ी नेता सादगी क़ी सम्पूर्ण मिसाल अब इन्हें ये कहना हरियाणा क़ी जनता के गले से नहीं उतर रहा | वजह साफ़ है क़ि अब तक हरियाणा वासियों ने इनका नाम-नाम सुना था किन्तु करनाल शहर में जबरदस्त होर्डिंग , प्रवेश द्वार , और इस सबके बाद समाचार पत्रों में ताबड़ तोड़ विज्ञापन हरियाणा क़ी जनता को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है क़ि ममता बैनर्जी सादगी का कहीं ढोंग तो नहीं करतीं क्योंकि चकाचक तामझाम ऐसा किया गया जैसे टी.एम.सी. पार्टी हरियाणा में अपना राज चला रही है | अब हरियाणा क़ी जनता ये भी सोच रही है क़ि जिस पार्टी का जनाधार या कोई जमीनी नेता या जमीन तक नहीं है वो पार्टी इतना तामझाम जो कर रही है कहीं काले पैसे का प्रयोग तो नहीं हुआ इसमें | दिखावा सादगी का और तामझाम चकाचक क्या टी.एम.सी के नेता मानते हैं क़ि हरियाणा क़ि जनता को जो वो दिखा रहे हैं वो रंगीन चश्मा जनता पहन लेगी माँ , मानुष और माटी तक का नारा एक तरफ और विज्ञापनों व होर्डिंग बोर्डों क़ि चमक एक तरफ ये बात भी सोचने पर मजबूर करती है क़ि जब पार्टी अभी हरियाणा में अस्तित्व ही नहीं है तब इतना पैसा क्यों बहाया गया और इस बात को देख हरियाणा क़ी जनता में जोरों क़ी चर्चा है क़ि भाई अभी तो टी.एम.सी. क़ि सत्ता भी नहीं है गर भूले से आ गयी तो ये कहाँ आम आदमी क़ी जरूरतों को समझेंगे बल्कि पार्टी अपने इस तरीके से किये हुए खर्चे को वसूलने के लिए हरियाणा क़ी जनता को जीने भी नहीं देगी और लोगों में तो यहाँ तक चर्चा है क़ि कांग्रेस का ही दूसरा रूप टी.एम.सी. या तर्नुमुल कांग्रेस है | इस पार्टी में एक नेता तो ऐसे हैं जिनका विगत में एक चैक तक बाउंस हो गया था आज इस नेता के पास इतनी दौलत कहाँ से आ गयी ये भी जनता सोच रही है ? 

Monday, June 18, 2012

हरियाणा तृणमूल कांग्रेस के सम्पर्क में एक मंत्री सहित कईं विधायक

करनाल, (इंडिया विजन) : तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं उत्तरी भारत के प्रभारी के.डी. सिंह ने आज कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की क्षेत्रवाद की राजनीति से दुखी प्रदेशवासी हरियाणा में तृणमूल कांग्रेस की ओर देख रहे है और उनकी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले आयोजित जनसभा में उन्होंने ये कह कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है कि प्रदेश का एक मंत्री और कई विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और जल्द ही ये लोग तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले आएंगे।
के.डी. सिंह आज तृणमूल कांगे्रस के नेता जयपाल मान द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संयोजक दलीप चावला बिट्टू, भूपेन्द्र बब्बू और लखविन्द्र लक्खा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन हरियाणा में विकास सिर्फ एक क्षेत्रवाद तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि आने  वाले चुनावों में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे एजुकेशन सिटी के नाम पर किसानों को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने सिर्फ एजुकेशन सिटी के नाम पर किसानों से सस्ते दामों पर जमीन हड़पने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और उनका मुख्य मुद्दा किसानों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस आने वाले चुनावों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी से भी गठजोड़ नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई बड़े नेता उनके सम्पर्क में है और जल्द ही उनको तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया जायेगा।
हरियाणा सहित पांच राज्यों के प्रभारी के.डी. सिंह ने दावा किया कि आने वाले समय में उनकी पार्टी उत्तरी भारत के सभी राज्यों में अपना संगठन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख मुद्दों में किसानों की जमीनों का जबरदस्ती अधिग्रहण, बेरोजगारी और क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म करना आदि शामिल हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह दावा भी किया कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी उत्तर भारत के इन पांच राज्यों में अहम भूमिका निभायेगी।
करनाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद के.डी.सिंह के स्वागत में आज भारी जन सैलाब उमड़ा पड़ा। इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहौ कि प्रदेश का एक मंत्री और कई विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है और जल्द ही ये लोग तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले आएंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में छह महीने में पार्टी का संगठन खड़ा हो जाएगा और आने वाले समय में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। तृणमूल को मां-माटी और मानुष की पार्टी करार देते हुए के.डी.सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोग कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुके हैं और हिमाचल के चुनावों में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर दम-खम दिखाएगी। पार्टी के प्रदेश संयोजक दलीप चावला बिट्टू और टी.एम.सी. नेता जयपाल मान ने कहा कि  मुख्यमंत्री ने अब तक केवल क्षेत्रवाद और जातिवाद की ही राजनीति की है और प्रदेश की जनता सत्ता में बदलाव चाहती है। काबिलेगौर बात यह रही कि इस दौरान पंजाबी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। बाद में सांसद के.डी. सिंह एक जुलूस की शक्ल में गांव पाढा, बल्ला और बलहेड़ा में पहुचे और यहां 36 बिरादरी के लोगों ने इनका स्वागत किया।

Saturday, June 16, 2012

प्रधानमन्त्री मैक्सिको और ब्राजील के दौरे पर

नयी दिल्ली, (भाषा) : यूरोजोन संकट के जारी रहने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि इससे वैश्विक बाज़ार और कमजोर होगा और भारत के आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
सिंह ने कहा कि वैश्विक विकास की गाड़ी को पटरी पर लाना तात्कालिक विषय है, जिस पर दुनिया के देशों के नेताओं को ध्यान देना होगा। प्रधानमंत्री ने मैक्सिको और ब्राजील रवाना होने से पहले यह बात कही। मनमोहन सिंह 18 जून को मैक्सिको के रिसार्ट शहर लास काबोस में सातवें जी 20 शिखर सम्मेलन में और रियो डि जिनेरियो में रियो 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यूरोजोन में आर्थिक संकट और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने की पृष्ठभूमि में जी 20 नेताओं की मुलाकात का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि यूरोप में स्थिति विशेष तौर पर चिंता का विषय है, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था इसकी में बड़ी हिस्सेदारी है तथा यह भारत का महत्वपूर्ण कारोबारी और निवेश सहयोगी है। मनमोहन ने कहा, ‘समस्या के लगातार जारी रहने से वैश्विक बाजार और कमज़ोर होगा और हमारी अपनी अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हम उम्मीद करते हैं कि यूरोपीय नेता पूरी प्रतिबद्धता से उनके समक्ष पेश आ रहे वित्तीय संकट के समाधान के लिए पहल करेंगे।’ सिंह ने वैश्विक विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने की जरूरत बताई।
उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि जी 20 देश सतत विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों को लागू करने के लिए समन्वय के साथ काम करें। भारत ‘मजबूत, व्यवहार्य एवं संतुलित विकास ढांचा’ पर कार्यकारी समूह के सह अध्यक्ष की हैसियत से इस उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा है।’

धर्म क़ी आड़ में सेक्स के शौक़ीन गुरु


चंडीगढ़, (इंडिया विजन) : स्वामी नित्यानंद फिर गिरफ्तार हो गए हैं. पहले एक अभिनेत्री के साथ सेक्स के आरोप में जेल गए थे, जमानत मिल गई और अब पांच साल तक महाराज के शयन कक्ष की सेवा में रही अन्तरंग शिष्या ने पिछले पांच वर्षों से लगातार बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, एक अमेरिकी पुरुष भक्त ने अपने साथ हुए समलैंगिक यौन दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाये हैं. इन महाराज को जो अपने आपको परमहंस कहते हैं सोने के सिंहासन पर बैठने और सोने के मोटे मोटे कंठे और मुकुट पहनने का और खूबसूरत जवान लड़कियां (शिष्याएं) रखने का बहुत तगड़ा शौक है. मैं जब 2009 में अमेरिका में था तब मैंने पहली बार इनका नाम सुना और इनके ही भक्तों के बीच में इनकी ऐसी तैसी करनी शुरू करी, Youtube पर अपने एक लेक्चर का वीडियो चढ़ाकर, ये बात इनके गिरफ्तार होने और सेक्स सीडी आने के पहले की है.
केवल एक नित्यानंद ही नहीं, एक और महाराज जो अपने आपको इच्छाधारी कहते थे, आज भी शायद जेल में ही हैं, सीधे सीधे चकलाघर चलाते थे और बड़े हाई रेट पर लड़कियों की सप्लाई करते थे. हमारे वृन्दावन के कृपालु महाराज जिन्होंने अरबों रुपये लगाकर यहाँ “प्रेम मन्दिर” बनवाया है, उनके ऊपर कई बार बलात्कार और अपनी महिला भक्तों से सेक्स के आरोप लग चुके तथा वो भारत और भारत के बाहर गिरफ्तार भी हो चुके हैं, पर अपने रसूख और पैसे के बल पर बाहर हैं और आज भी मजा ले रहे हैं. इन्हीं कृपालु महाराज के शिष्य स्वामी प्रकाशानंद भी अपने गुरु के नक्शेकदम पर चलते हुए अमेरिका की अदालत में नाबालिगों का यौन शोषण करने के कई अपराधों में दोषी पाए गए और बीस से भी जादा वर्षों की सजा सुनाई गई तो फरार हो गए और 2 साल से जादा होने को आ रहा है अभी तक पता नहीं चला और वो अमेरिका के मोस्ट वांटेड की सूची की शोभा बढ़ा रहे हैं. वो तो अमेरिका था तो सजा हो गई अपना इण्डिया होता तो ले दे कर छूट गए होते. इनके और भी कई शिष्य शिष्याएं देश विदेश में घूम घूम कर भक्तों का हर प्रकार से दोहन कर रहे हैं.
बैंगलौर के सत्य साईं बाबा जिनका पिछले साल ही शरीर पूरा हुआ और जिनके यहाँ हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी हाजिरी लगाने जाते थे, उन्होंने हाथ की सफाई और जादू के खेल दिखाकर खूब भभूत निकाली और अमीरों के लिए सोना चांदी निकाला परन्तु BBC ने उनकी पोल एक डोक्युमेंट्री में खोली जिसमे कि उनके ऊपर एक अमेरिकन लड़के ने यौन शोषण के आरोप लगाये. वो डोक्युमेंट्री इंटरनेट पर उपलब्ध है और देखने लायक है. भारत में उनके राजनीतिक प्रभाव की वजह से और भी कई अपराधों के मामले पूरी तरह से दबा दिए गए.
कुछ साल पहले एक खबर आयी थी, जिसकी पुलिस में भी रिपोर्ट हुई व अख़बारों में भी निकला कि एक हमारे वृन्दावन के कथावाचक कलकत्ता में भागवत बांचने गए, सेठानी के साथ उनके अवैध सम्बन्ध थे, सेठ को तलाक लेना था तो उसने सबूत जुटाने के लिए फिल्म बना ली और उनको भागना पड़ा वहां से. कुछ समय पहले अखबार में खबर थी कि कितने ही आश्रमों में वेश्यावृत्ति का धंधा चलता है और पुलिस के छापों में कई महिलाएं पकड़ी गईं, धर्म और भक्ति की आड़ में देह का धंधा बहुत आसान है. इस प्रकार के कितने ही गंदे धंधों की खबर यहाँ के प्रसिद्ध अंग्रेजों के मन्दिर से सुनने में आती ही रहती हैं. देशी तो ठीक ही है, अब तो कितनी ही विदेशी महिलाओं की भक्तिपूर्ण वेश्यावृत्ति की खबर आम हो चुकी है और हो भी क्यों न, कितना आसान है विदेशियों के लिए यहाँ पैसा कमाना, क्यों कि नये धनपति भारतीय पुरुषों को विदेशी माल हमेशा से आकर्षित करता रहा है और यहाँ तो भक्ति के रंग में रंगा बहुत सस्ते में ही मिल जाता है. फंडा वही पुराना, डिमांड और सप्लाई का है.
जरा धर्म की नगरी हरिद्वार और ऋषीकेश के आश्रमों में जाकर देख लो, अथाह संपत्तियों के मालिक साधू, सन्यासी और गुरु लोग उनके लक्जरी ठाठ और महलों जैसी रिहायश और चेलियों की चहल पहल. अधिकतर आश्रमों और गुरुओं की निज सेवा में उनकी अन्तरंग महिला शिष्याएं रहती हैं. आश्रम में आने जाने वाले, रहने व काम करने वाले और गुरु जी के चेला जी, सभी जानते हैं कि इन महिलाओं और गुरुओं के क्या सम्बन्ध हैं, इस तरह की बातें अधिक समय तक छुपी नहीं रहतीं और आस पास वालों को तो मालुम पड़ ही जातीं हैं. परन्तु फिर भी कोई उनको पत्नियाँ या रखैल नहीं कहता और ये बाबा जी भी बड़े पाक साफ़ धर्म के धुरंधर अनुयायी बने रहते हैं. जब कभी कोई चेली किन्हीं कारणों से बिदक जाती है और महाराज की पोल खोलने लगती है, जैसा कि नित्यानंद के साथ हो रहा है तो बात जग जाहिर हो जाती है. मैं नाम तो किस किस का लूँ परन्तु चूंकि बचपन से इसी माहौल में रहा और पला बढ़ा हूँ, इसलिए मैंने बहुत से बड़े बड़े स्वयंभू शंकराचार्यों, तथाकथित महामंडलेश्वरों, साधू, सन्यासियों और कथावाचकों को अपनी आँखों से आपत्तिजनक अवस्था व व्यवहार करते देखा है. और उनके चेला सेवकों को भी ये सब बातें पता होतीं थीं, परन्तु महाराज के प्रभाव और पैसे की वजह से सब अधिकतर चुप ही रहते थे.
क्या आपको आश्चर्य नहीं होता कि जहाँ एक साधारण नौकरी पेशा या बिजनेस करने वाले व्यक्ति को कितनी मेहनत करनी पड़ती है दो पैसा कमाने और अपने बाल बच्चों की अच्छे ढंग से परवरिश करने और साधारण मकान बनाने के लिए परन्तु ये धर्म का धंधा करने वाले पंडित, पुजारी, साधू, सन्यासी, कथावाचक कितनी जल्दी इतना पैसा कमा लेते हैं और आलीशान महल खड़े कर लेते हैं. वो भी कम समय में धर्म और भगवान के नाम पर. कहाँ से आता है इतनी जल्दी और इतना पैसा इनके पास? नये जवान संतों और कथावाचकों को देखो, सेठानियों की भीड़ लगी रहती है इनके पास और वहीँ मैंने कितनी ही महिला संतों साध्वियों, कथावाचिकाओं को देखा है कि सेठ मेहरबान हैं उनके ऊपर और पैसों की कोई कमी नहीं है उनके पास. जरा देखो कि धार्मिक शानो शौकत के नाम पर कितना पैसा लुटाया जाता है इनकी कथाओं, प्रवचनों, जागरणों और भजनों के कार्यक्रम में. टीवी पर अपने कार्यक्रम चलवाते हैं ये लोग पैसा देकर कि भारत की धार्मिक जनता से और प्रोग्राम मिलें तथा और पैसा भी. बताओ मुझे क्या यही धर्म और गुरुओं का धंधा है?
जरा इन तथाकथित करोड़पति और अरबपति संत और सन्यासियों से पूछें कि क्या इन्हें सन्यासी की परिभाषा भी मालुम है ? प्रवचन और कथा करना तो धंधा है और विशेष तौर पर यदि हमारे यहाँ वृन्दावन में आकर देखें तो ये कुटीर उद्योग की तरह पनप चुका है, धर्म, शास्त्र, भगवान, कृपा और आशीर्वाद को बेचने का धंधा. आजकल के तथाकथित धार्मिक समझे जाने वाले बाबा और अरबपति सन्यासी, हंसी आती है इनको सन्यासी कहते परन्तु इन लोगों को शर्म नहीं आती यही लोग सबसे बड़े जिम्मेदार हैं चारित्रिक पतन का और इन्होंने समाज और देश को बहुत हानि पहुंचाई है.
निर्मल बाबा के केस को देखकर पता चल गया सबको कि भारत का मीडिया कितना बिकाऊ है और ये केवल एक निर्मल बाबा अकेला थोड़ी न है, कुमार स्वामी समेत जाने कितने ही टीवी में रोज आते हैं. मीडिया पैसा लेकर के कितने ही गुरुओं और गुरुआनियों की खबर संदेहास्पद बनाकर भी दिखा देता है जिससे उसका प्रचार भी हो जाता है और मीडिया के ऊपर दोष भी नहीं आता और पैसे भी मिल जाते हैं. अभी पिछले दिनों मैंने देखा स्टार TV पर एक तथाकथित महिला संत खूब मेकअप कर के भक्तों की गोद में संगीत की धुन पर लैपडांस भी कर रही थी और लोग जय जयकार कर रहे थे. क्या यही धर्म, संस्कृति और सभ्यता है? 
मैंने तो यहाँ तक सुना है कि धार्मिक वेश्यावृत्ति भी अपना स्थान समाज में बना चुकी है, धर्म का चोला पहन कर और भगवान का नाम लेकर अपने भक्तों का बिस्तर भी गर्म किया जाता है और उनसे मोटी कमाई भी होती है. असल में ये भक्त लोग सेक्स की एकरसता से बोर हो गए हैं तो धर्म के आवरण में लपेटकर नयी फैंटेसी के साथ सेक्स का मजा लेते हैं. भगवान् की भक्ति और सेक्स की मस्ती एकसाथ डबल मजा. क्या फरक पड़ता है इन नव धनाढ्यों को कुछ पैसा इस तरह के गुरुओं और गुरुआनियों के ऊपर खर्च करके? नाइट क्लब में भी तो खर्च करते ही हैं. पिछले साल एक चकलाघर चलाने वाला इक्षाधारी संत पकड़ा ही गया था परन्तु कितने ही संत और संतनियों धंधा अभी भी चल ही रहा है. कहाँ जा रहा है हमारा समाज और नैतिकता? क्या यही है हमारा भारत महान?
मुझे एक सबसे बड़ा कष्ट तो ये होता है, कि जो सज्जन स्त्री पुरुष सच में शुद्ध और धार्मिक भाव से इन दुराचारी संत और साध्वियों के पास जाते हैं, उनके लिए भी ये भगवाधारी अच्छी भावनाएं नहीं रखते, और उनके अगल बगल के लोग, जो इन तथाकथित साधू सन्यासियों के दुश्चरित्र को जानते हैं, वो भी यही समझते हैं कि, ये लोग यहाँ गलत काम करने ही आये हैं, जबकि उनमें से बहुत से तो मासूम होते हैं और शुद्ध भावना से जाते हैं. क्या अब समय नहीं आ गया है कि हम इन धर्म के धंधेबाजों का बहिष्कार करें? इन मन्दिरों और आश्रमों में होने वाली लूट से खुद भी बचें और अपने बाल बच्चों को भी बचाएं? टीवी पर इन बेईमान धंधेबाजों के कार्यक्रमों को न देखें. धर्म के नाम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपना कीमती समय नष्ट न करें और खुद भी गन्दी नज़रों और लांछनों से बचें. अरे यदि आपको भगवान का भजन ही करना है तो अपने घर में बैठकर करो न, क्यों इन बाबाओं और गुरुआनियों के पीछे भागते हो और अपना समय तथा मेहनत से कमाया पैसा भी बर्बाद करते हो इन्हें देकर. कभी आपने सोचा कि आखिर भारत में साधू सन्यासियों और गुरुओं के पास बेशुमार संपत्ति क्यों है जबकि एक साधारण आदमी को पेट भरना भी मुश्किल है.
परन्तु मैं तो उनसे भी हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ जो कि धर्म को मानते हैं, और ये गन्दगी धर्म से दूर करना चाहते हैं. कृपया इन धर्म के धंधेबाजों के विरुद्ध प्रचार करें और इनका बहिष्कार करें.

समाज कल्याण विभाग में बुढ़ापा के नाम पर करोड़ों का घोटाला


संघोई गांव में मरने के बाद भी 12 लोगों के नाम पर जारी हो गई 15 पैंशन
कई माह बीतने के बाद भी नहीं पहुंची रिपोर्ट
करनाल, (इंडिया विजन) : देसां में देश हरियाणा जित दूध दहीं का खाना। हरि की भूमि माने जाने वाले हरियाणा में आखिरकार क्या हो रहा है। जिंदों की तो जिदों की मुर्दे की पैंशन खाने में भी लोग कोताही नहीं बरत रहे। इस भ्रष्ट तंत्र में अपने स्तर पर हर कोई काम कर रहा है। हर कोई इस भ्रष्ट तंत्र को सहारा दे रहा है। समाज कल्याण विभाग जो समाज के कल्याण के लिए वह वर्ग विभाग आज अनियमताओं का केन्द्र बनकर रह गया है। यहां पर पहले भी पैंशन के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है। कई अफसर ओर कर्मचारी संस्पैंड भी हुए। इसके बाद भी यहां पर घोटाला जन्म ले रहा है। करनाल क्षेत्र के गाँव संघोई में ऐसा ही घोटाला सामने आया है। यहां कि सरपंच ममता रानी द्वारा मरने के बाद भी पैंशनधारकों की पैंशन हड़पने के मामले की जांच डी.सी के दरबार तक पहुंच गई। वहीं पर इसकी जांच समाज कल्याण विभाग द्वारा करवाई जा रही है। शिकायतकर्ता सुभाष पुत्र धर्मसिंह सैनी ने अपनी शिकायत में बताया कि संघोई गांव में सरपंच द्वारा यहां के लोगों की पैंशन हड़पने का मामला सामने आया है। जिन पैंशनधारियों की मौत हो गई। उसके बाद भी अगस्त, सित बर, नव बर और दिस बर में भी पैंशन जारी हो गई। इस गांव में रहने वाले कृष्ण का निधन 17-11-2010 को हुआ था। लेकिन उसकी पैंशन अगस्त, 2011 को मिल गई। इसके अलावा भोपाल जिसका निधन कई साल पहले हो गया है। लेकिन उसकी पैंशन 2011 में भी जारी हो गई। जु मा का निधन 9-9-2010 को हुआ था। लेकिन उसकी भी पैंशन दिस बर 2011 में जारी हो गई। मायादेवी का निधन 20-3-2011 को हुआ था। मगर उसकी पैंशन सित बर, 2011 मे जारी हो गई। रामकुमार का निधन 28-8-2010 को हुआ था। लेकिन उसकी पैंशन सित बर, 2011 को जारी हो गई। इशरो पत्नी बधावा का निधन 3-6-2010 को हो गया था। लेकिन उसकी पैंशन नव बर, 2011 को जारी हो गई। शीला पत्नी रामचन्द्र जिसका निधन 27-5-2010 को हुआ। लेकिन उसकी दिस बर,2011 को जारी हो गई। यहां पर उल्लेखनीय है कि यह महिला सरपंच की सास थी। बनी सिंह जिसका निधन 6-5-2011 को हो गया। उसकी पैंशन दिस बर, 2011 को जारी हो गई। भागों पत्नी भोलर का निधन 17-5-2011 को हुआ था तो उसकी पैंशन दिस बर 2011 को हो गई। रघुबीर का निधन 19-9-2011 को हुआ। उसकी पैंशन दिस बर, 2011 को जारी हो गई। लक्ष्मी पत्नी रामस्वरूप का निधन 23 फरवरी, 2011 को हुआ। लेकिन उसकी पैंशन सित बर और दिस बर 2011 को जारी हो गई। उन्होंने बताया कि इस सब मामले में सरपंच द्वारा भी गडबड़ी की गई है। इसकी शिकायत उन्होंने डी.सी को की। डी.सी ने जांच के आदेश दिए है। इसकी जांच बी.डी.पी.ओ के द्वारा की जा रही है। 
बॉक्स
क्या कहते है समाज कल्याण अधिकारी
करनाल : समाज कल्याण विभाग के जिला प्रमुख बलजीत सिंह ने बताया कि इस घोटाले की वह जांच करवा रहे है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसकी जांच उन्होंने एस.ओ को दी गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किया जाएगा। 
बॉक्स 
क्या कहते है बी.डी.पी.ओ
करनाल :बी.डी.पी.ओ नरेश शर्मा ने बताया कि वह इस मामले में छानबीन कर रहे है। इस सबंध में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Friday, June 15, 2012

पांच राज्यों में पिटने के बाद दुबारा फिर पिटी कांग्रेस

नयी दिल्ली, (वार्ता) : आठ राज्यों में लोकसभा की एक और विधानसभाओं की 26 सीटों के उप चुनाव में आज आन्ध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को भारी शिकस्त देते हुये वाईएसआर कांग्रेस ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की दोनों सीटें के अलावा उत्तर प्रदेश में भी एक सीट जीत  कर राजनीतिक दलों को चौंका दिया है । आन्ध्र प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में कमोबेश सत्तारूढ़ दलों को सफलता हाथ लगी है । आन्ध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा की नेल्लौर सीट पर कब्जा करने के अलावा 18 में 14 विधानसभा उप चुनाव भी जीत लिये  हैं।
वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी आय के ग्यात स्रोतों से ज्यादा सम्पत्ति  रखने के मामले में इन दिनों जेल में हैं। आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर लोकसभा उपचुनाव में  वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एम. राजमोहन रेड्डी  ने कांग्रेस के उम्मीदवार एवं फिल्म निर्माता टी सुब्बारामी रेड्डी को करीब दो लाख 90 हजार मतों के भारी  अंतर से हराया । इसके अलावा इस पार्टी ने 18 में से 14 विधानसभा उप चुनाव जीतकर राज्य में अपनी ताकत दिखा दी है ।  मध्य प्रदेश के महेश्वर विधानसभा उप चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के राजकुमार मेव ने कांग्रेस के देवेन्द्र साधौ को करीब 31000 मतों से हराया।

संप्रग ने सरकार के ‘ संकटमोचक ‘ प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति भवन जाने का रास्ता तैयार कर दिया

नयी दिल्ली, (इंडिया विजन) : तमाम राजनीतिक उठापटक, अटकलबाजी और सस्पेंस के बाद अंतत: संप्रग ने सरकार के ‘ संकटमोचक ‘ प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति भवन जाने का रास्ता तैयार कर दिया है।
संप्रग ने आज राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए सभी दलों, सांसदों और विधायकों से उनके समर्थन की अपील भी कर दी है, जबकि राजग ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पी. ए. संगमा राष्ट्रपति चुनाव लडऩे पर अडिग हैं, जबकि एपीजे अब्दुल कलाम ने अभी तक फैसला नहीं किया है। ममता बनर्जी अभी भी कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव उन्हें दगा दे कर मुखर्जी क ा समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।
देर शाम मुखर्जी के समर्थन का ऐलान करते हुए मुखर्जी की शान में कसीदे भी पढ़े , पर अचानक ममता और कलाम को दगा दे कर संप्रग के पाले में चले जाने संबंधी सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि तृणमूल कांग्रेस के संप्रग से बाहर होने पर क्या समाजवादी पार्टी मनमोहन सिंह सरकार में शामिल होगी।
हालांकि मुखर्जी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे और राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए नामांकन की कोई तिथि अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गयी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शनिवार को विदेश यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री की 23 जून को वापसी के बाद वह 24 जून को इस्तीफा देंगे और 25 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 30 जून नामांकन की अंतिम तारीख है, जबकि जरूरी होने पर 19 जुलाई को मतदान होगा।
हालांकि बृहस्पतिवार की दोपहर  कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जनार्दन दिवेदी सफाई दे रहे थे कि पार्टी ने कोई नाम तय नहीं किया है और सहयोगियों से चर्चा में मुखर्जी व हामिद अंसारी के नाम उभर कर आगे भर आये हैं, लेकिन आज शाम जब  संप्रग की बैठक हुई तो उसका एजेंडा मुखर्जी की उम्मीदवारी के ऐलान के अलावा कुछ और था ही नहीं।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुखर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए उनके लंबे राजनीतिक जीवन का जिक्र किया और सभी दलों, सांसदों व विधायकों से समर्थन की अपील भी की।
इस घोषणा के तुरंत बाद द्रमुक प्रतिनिधि टी. आर. बालू ने सोनिया,  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रणब मुखर्जी को शाल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। मुखर्जी की  उम्मीदवारी के ऐलान के साथ ही संप्रग, खासकर सरकार और कांग्रेस उनके लिये समर्थन जुटाने की कवायद में भी जुट गयी है। खुद प्रधानमंत्री ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज समेत संसद में सभी दलों के नेताओं से संपर्क कर मुखर्जी के लिए समर्थन मांगा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना समय गंवाये मुखर्जी के समर्थन का ऐलान कर दिया है तो माकपा ने पार्टी की बैठक में विचार कर फैसला करने की बात कही है। ध्यान रहे कि मुखर्जी बृहस्पविार को ही माकपा के दो बड़े नेताओं बुद्धदेव भट्टाचार्य और विमान बसु से फोन पर बात कर चुके हैं।

हरियाणा सरकार बैकफुट पर अपना घर क़ी जांच सी.बी.आई. को


चंडीगढ़, (इंडिया विजन) : राष्ट्रीय महिला आयोग के अलावा कोर्ट की फटकार एवं विपक्ष के दबाव के बीच हरियाणा सरकार ने रोहतक के अपना घर कांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला लिया है। आज इस संदर्भ में सरकार की ओर से फैसला लिया गया।
इस फैसले के बाद सरकारी प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना घर में रह रहे बच्चों के प्रति बहुत चिंतित है, इसलिए सरकार ने जांच का कार्य सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है ताकि मामले की पूरी जांच हो सके।
यहां बता दें कि अपना घर मामले में प्रदेश की हुड्डा सरकार पर लगातार दबाव बन रहा था। यह मामला राष्ट्रीय सुर्ख़ियों में चल रहा है और इससे प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ रहा था। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इस मामले में अधिकारियों की अच्छी-खासी खिंचाई की जा चुकी है। दो दिन पूर्व ही हुड्डा सरकार ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं गलत व्यवहार किए जाने के मामले में अपना घर की संचालिका एवं मुख्यारोपी जसवंती से वह अवार्ड भी वापस से लिया था, जो सरकार की ओर से उसे अच्छी सेवाओं के लिए दिया गया था। इसके अलावा जसवंती को किशोर न्यायिक बोर्ड के सदस्य पद से भी हटा दिया गया था।

जसवंती नरवाल बोली-मुझे नहीं किसी भी जांच का डर

रोहतक, (इंडिया विजन) : हरियाणा सरकार द्वारा ‘अपना घर’ एनजीओ प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश के बाद एनजीओ की मुख्य आरोपी जसवंती नरवाल ने कहा है कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। उसने कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर बच्चे जो बयानबाजी कर रहे हैं उसका उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। उधर, जसवंती की बेटी सिम्मी के वकील विकास सहरावत ने आज इस केस से खुद को अलग कर लिया। अपना घर एनजीओ प्रकरण में अभी तक सात लोगों को आरोपी बनाया गया है और आज सभी की रोहतक कोर्ट में पेशी थी, अदालत ने इस मामले में आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है, अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी। आज जब जसवंती नरवाल कोर्ट में पहुंची तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उसने पत्रकारों के सवालों के जबाव भी बेझिझक होकर दिए। जसवंती ने कहा कि उसने अपना तन व मन समाजसेवा में लगा रखा था। वह बेकसूर है और उसे कानून पर पूरा विश्वास है। कानून उसे जरूर न्याय देगा। उसने कहा कि बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं के लोग तमगा बांधना चाहते हैं, ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जसवंती ने कहा कि जांच सीएम कराए चाहे कोई और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।