इनेलो युवा विंग की बैठक आयोजित
इन्द्री,(अनिल लाम्बा) : स्थानीय इनेलो कार्यालय में पार्टी की युवा विंग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 फरवरी को इन्द्री में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता युवा हलका प्रधान भीम मंढ़ाण व हलका प्रधान जसविन्द्र गढ़ीबीरबल ने की। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेश सचिव प्रदीप काम्बोज व शहरी प्रधान इन्द्रजीत गोल्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में युवा वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरियाणा के युवाओं के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी और सम्मेलन में युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के नेता हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment