पंचकूला, (जयश्री राठौड़) : चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा सहित पूरे देश में नई प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें दर्शकों व श्रोताओं के समक्ष बेहतर तरीके से पेश करना ही यू.के. यूजिक कंपनी का मुख्य उद्देश्य है यह कहना है यू.के ग्रुप की निदेशक गीतइंद्र कौर का जो बीती रात स्थानीय इंद्रधनुष ऑडीटोरियम में कंपनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान जी.टी.वी फेम अली ब्रदर्ज को भी लांच किया गया। जिन्होंने मंच पर अपनी प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। गीत इंद्रकौर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ऐसा संगीत सुनना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें सुकून मिले। दूसरा पंजाब व हरियाणा की मिट्टी में आज भी ऐसे सैकड़ों कलाकार मौजूद हैं,जिनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उस प्रतिभा को बाहर लेकर आने वालों की कमी है। इसी उद्देश्य के साथ यू.के यूजिक कंपनी की शुरूआत की जा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक उदय राज सिंह बराड़ तथा चेयरमैन ए.जे. सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी के माध्यम से नई प्रतिभाओं को जनता की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा आने वाले समय में हरियाणा व पंजाब के स्कूलों व कालेजों में जाकर भी नई प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाएगा जिसके माध्यम से वह न केवल अपने भीतर छिपे हुनर को बाहर ला सकें बल्कि आत्मनिर्भर भी बन सके। कंपनी के निदेशक कंवर कर्णदीप सिंह ने बताया कि निकट भविष्य में कंपनी के माध्यम से कुछ नए कलाकारों को मार्केट में उतारा जा रहा है। जिसका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि कलाकारों को वह मान-प्रदान करना है जिसके वह असल हकदार हैं। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त पंजाबी कलाकार बरकत सिद्धू को सूफी गायन के क्षेत्र में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां नच्छतर गिल, सतिंद्र सरताज, सतविंद्र बुगगा व सतिंदर सरताज पूरे समय तक मौजूद रहे वहीं जस्सी सिद्धू, अल्फाज, जे-स्टार, मनप्रीत अलूजा समेत कई कलाकारों देर रात दर्शकों का मनोरंजन किया।

No comments:
Post a Comment