Sunday, May 6, 2012

महिलाओं के अधिकारों की बहाली करे, बेगार करवाना बंद करे अन्यथा पूरे समाज की महिलाएं सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती हैं


करनाल, (इंडिया विसन) : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं सीटू से संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हैल्पर यूनियन का पांचवा द्विवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन इस संकल्प के साथ पंचायत भवन में सम्पन्न हो गया कि यदि प्रदेश सरकार ने स्वावलंबन पेंशन योजना को बंद नहीं किया और आंगनवाड़ी कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया व सेवानिवृत होने पर वर्कर को एक लाख रुपए, हैल्पर को 50 हजार रुपए देने के साथ पेंशन का भुगतान करने का निर्णय नहीं लिया तो शीघ्र ही राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आरपार के आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। उपरोक्त ऐलान  यूनियन की नवनिर्वाचित राज्य प्रधान संतरो देवी कैथल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार महिला एवं बाल विकास के लिए लागू की गई रेसेपी में यूनियन की मांग के अनुसार बदलाव लाए व विधवा व बुढ़ापा पेंशन को काटना बंद करे। महिलाओं के अधिकारों की बहाली करे, बेगार करवाना बंद करे अन्यथा पूरे समाज की महिलाएं सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती हैं।
इससे पहले सांगठनिक रिपोर्ट पर 13 जिलों ने बहस में हिस्सा लिया, जिसका जवाब राज्य महासचिव संतोष रावल ने व वित्त रिपोर्ट पर जवाब कोषाध्यक्ष सुरेखा ने दिया। इसके बाद निवर्तमान राज्य प्रधान देवेंद्री शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा दिया। उसके बाद सीटू के राज्य महासचिव कामरेड सुरेंद्र मलिक व आइफा की राष्ट्रीय सचिव कामरेड ए.आर. सिद्धु ने सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश सिंहमार, सतपाल सैनी, कृष्णचंद शर्मा, कश्मीर सिंह के साथ मिलकर चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाते हुए अगले 2012-14 की राज्य कमेटी का चुनाव करवाया, जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए।
संतरों को राज्य प्रधान, संतोष रावल को महासचिव, महावीर दहिया, को कोषाध्यक्ष, वीरो, मंजू, उर्मिला, किताबो, देवेंद्री शर्मा को उपप्रधान, कमलेश, मीनाक्षी, रामप्यारी, सुरेखा, सरस्वती को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी में 33 सदस्यों को शामिल किया गया है।
प्रेस समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आए हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद यूनियन की जिला प्रधान मधु शर्मा व  रूपवती राणा ने किया। सम्मेलन में ओ.पी. माटा, सोहनलाल गुप्ता, सोहन बाबू, पवन सांभली, शिव प्रसाद, कृष्ण कुमार निर्माण, सुरेंद्र मान, धर्म सिंह, राजपाल शाहपुर, रोशनी देवी, शीला सैनी, वीरभान बिडलान, विजय काम्बोज, सुखचैन सिंह, धीरज रावत, अजय तरावड़ी, बलराज सिंह, शेर सिंह दहिया आदि उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं को यूनियन की ओर से सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment