Tuesday, April 26, 2011

ऑनर किलिंगः छोटे भाई की दुलहन को जलाया


ऑनर किलिंगः छोटे भाई की दुलहन को जलाया
नई दिल्ली (अनिल लाम्बा) छोटे भाई ने घरवालों की मर्जी के बिना शादी क्या की, साजिशों का दौर शुरू हो गया। चांदनी महल के एक घर में नवविवाहिता के आते ही इन साजिशों को दौर शुरू हुआ। एक दिन छोटा भाई घर पर नहीं था। उसकी वाइफ को अकेला पाकर दोनों बड़े भाइयों ने दुलहन पर तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। इस दरिंदगी में उनका पिता और बहन भी शामिल थी। मूल रूप से कोलकाता की रहने दुलहन अस्सी फीसदी से अधिक जल चुकी थी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

एसडीएम जांच के बाद ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दुलहन के ससुर को तो गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि हत्या में शामिल दोनों जेठ और ननद फरार हो गए थे। बाद में अशरफ और शम्मी नाम के दोनों जेठ को चांदनी महल के एसएचओ सतीश केन के नेतृत्व में एटीओ इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मृतका की ननद का अब भी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment