Saturday, February 18, 2012

नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर बनाया गया ऑनलाईन ग्रुप 'इंकलाग जिन्दाबाद लांग लीव दा रेवोलुशन का आंकड़ा 11111


नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर बनाया गया ऑनलाईन ग्रुप 'इंकलाग जिन्दाबाद लांग लीव दा रेवोलुशन का आंकड़ा 11111
करनाल (अनिल लाम्बा) : अखिल भारतीय जनहित सोसायटी द्वारा चंद महीने पहले सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर बनाया गया ऑनलाईन ग्रुप 'इंकलाग जिन्दाबाद लांग लीव दा रेवोलुशन दिन पर दिन नये आयाम स्थापित कर रहा है। युवाओं के बीच खासा पसंद किया जा रहा ये गु्रप आज 11 हजार का आंकड़ा पार करने के साथ ही प्रदेश का सबसे बड़ा गु्रप बन गया है। खबर लिखे जाने तक इसकी संसदीय संख्या 11111 हो गई थी। अधिक जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष व इन्कलाब जिन्दाबाद गु्रप के संस्थापक वरुण आर्य ने बताया कि जहां इसमें प्रतिदिन सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं युवाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग हर 2 मिनट के अंतराल में इसमें कोई न कोई गतिविधि होती है। भ्रष्टाचार, जड़ हो चुकी व्यवस्थाओं, सामाजिक रुढिय़ों पर लोगों का आक्रोश इसमें भलि-भांति देखा जा सकता है। देश व दुनिया से जुड़े सामाजिक व राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा करते हुए किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने का प्रयत्न किया जा सकता है। सोसायटी के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि इन्कलाब जिन्दाबाद लांग लीव दा रेवोलुशन गु्रप में शामिल होने वाले सभी बुद्धिजीवियों से विनम्र निवेदन किया जाता है कि वे कामेन्ट लिखते अथवा डालते समय अपनी भाषा का ख्यान रखें। साथ ही नीजि व आपत्तिजनक टिप्पणी किसी सूरत में न करें। सलाहकार गुरमीत कश्यप ने कहा कि धर्म, सम्प्रदाय अथवा जातिगत पोस्ट या फिर उन पर आधारित टीका-टिप्पणी इस गु्रप में बर्दाश्त नहीं की जाती, क्योंकि किसी के ऐसे कृत्य से संबंधित लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। ऐसी टिप्पणीयां इस गु्रप से हटा दी जाती है और इसके लिए अगर काई ठोस कार्रवाई करता है तो उसकी जिम्मेदारी भी का कामेंट पोस्ट करने वाले की ही होगी। वरुण आर्य ने बताया कि इस गु्रप की सफलता के पीछे विशाल लोधा, पं. रामकृष्ण शर्मा, गुरमीत कश्यप, नलिश सही चौहान, अनविका मेहरा, अमित धीर, शुभ मित्तल आदि का बड़ा हाथ है।

No comments:

Post a Comment