Thursday, August 1, 2013

भारतीय क्रांति के जनक थे बाल गंगाधर तिलक : अरोड़ा

करनाल, (अनिल लाम्बा) : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा दिया था बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ऐसे कई महानायक हुए जिन्होंने अपने महान कार्यों से देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ऐसे ही एक महान नेता थे। बाल गंगाधर तिलक को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है। स्वतंत्रता के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए तिलक ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया था। स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा के नारे के साथ बाल गंगाधर तिलक ने इंडियन होम रूल लीग की स्थापना की। असल मायनों में आधुनिक भारत की नींव रखने वाले लोकमान्य तिलक सदियों तक अमर रहेंगे। आज के नेताओं को इस महान नेता से सबक लेने की स त जरूरत है। यह विचार प्रतिमा रक्षा स मान समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेंद्र अरोड़ा ने समिति द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स मान संग्रहालय में आयोजित बाल गंगाधर तिलक की 93वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में व्यक्त किए। समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाला लाजपत राय रेजिमेंट के अध्यक्ष ओ पी सचदेवा तथा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुलाब सिंह पोसवाल ने की। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प भेंट किए। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि तिलक ने आज़ादी आंदोलन के दौरान ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार कर जोरदार विरोध किया जो जल्दी ही एक देशव्यापी आंदोलन बन गया। कांग्रेस द्वारा गरम दल बनाने में तिलक की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी क्योंकि देश की आज़ादी के लिए उनके विचार सदैव उग्र रहते थे। बाल गंगाधर तिलक एक महान लेखक होने के साथ-साथ क्रांतिकारी समाजसेवी भी थे। बाल विवाह के विरूद्ध उन्होंने कड़े कदम उठाए और वह देश में फैलने वाले प्लेग व अकाल के दौरान लोगों की सहायता में मु य भूमिका निभाते थे। 1 अगस्त 1920 को गंगाधर तिलका का निधन हुआ, महात्मा गांधी ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया व जवाहर लाल नेहरू ने भारतीय क्रांति के जनक की उपाधि दी। इस अवसर पर मु य रूप से प्रदेशाध्यक्ष राम कुमार साल्यान, राजपूत सभा के वरिष्ठ उपप्रधान हरदीप राणा, रेहतू लाल सैनी, इंदु लेखा शर्मा, कैलाश शर्मा, संतोष तेजान, विकास ढींगड़ा, सुरेंद्र सिंह पहलवान, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, रोहताश कश्यप, निर्मल फुल्ले, कांता शर्मा, धीरज रावत, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment