क्वात्रोची के खिलाफ मामला बंद करने की CBI की अपील कोर्ट ने स्वीकारी
नई दिल्ली ।। दिल्ली की एक अदालत ने बहुचर्चित बोफोर्स घोटाला मामले में इटैलियन बिजनेसमैन ओत्तावियो क्वात्रोची के खिलाफ आपराधिक मामला बंद करने का सीबीआई का अनुरोध स्कीकार कर लिया। सीबीआई ने मामला बंद करने की सिफारिश  क्वात्रोची  के प्रत्यर्पण की कोशिशों में बार-बार मिलने वाली नाकामी के आधार पर की थी। अदालत ने कहा कि व्यापक जनहित में सीबीआई मामला बंद करने की इजाजत दी जाती है। चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने 21 फरवरी को  क्वात्रोची के खिलाफ मामला वापस लेने की सीबीआई गुजारिश पर फैसला टाल दिया था। गौरतलब है कि  क्वात्रोची मुकदमे का सामना करने के लिए देश की किसी भी अदालत में कभी पेश नहीं हुए। अदालत ने कहा कि सीबीआई की दलील स्वीकार करने का फैसला करते हुए उसके ध्यान में यह तथ्य खास तौर पर रहा कि क्वात्रोची को देश लाने की कोशिशों पर अब तक सरकारी खजाने से 250 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment