आईएनएलडी ने 9 उम्मीदवारों को जोड़ा
करनाल,(इंडिया के समाचार) सिविल लाइन
आईएनएलडी ने शनिवार को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। जिला अध्यक्ष गोपीचंद गहलोत ने बताया कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि बची हुई 5 सीटों के लिए भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। पार्टी वॉर्ड नंबर 1 से 10, 12,14,16 और 20 से 24, 28 व 30 और 35 के उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी पांच वॉर्डों 11, 17, 32, 33, 34 के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द ही जारी करेगी।
दूसरी लिस्ट में ये हैं नाम
वॉर्ड नंबर स्थाननाम
7 राजेंद्रा पार्क शिवकुमार उर्फ छोटेलाल
13 जैकमपुरा ऊषा कदम
15 राजीव नगर वेस्ट जगबीर सिंह
18 पटेल नगरपवन गुप्ता
19 ओम नगरमहेश कुमार
25 बादशाहपुर योगराज
26 बेगमपुर खटोला धर्मेंद्र चौहान
27 इस्लामपुर सोनिया ठाकराण
31 वजीराबाद राजकुमार उर्फ राजू यादव
आईएनएलडी ने शनिवार को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। जिला अध्यक्ष गोपीचंद गहलोत ने बताया कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि बची हुई 5 सीटों के लिए भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। पार्टी वॉर्ड नंबर 1 से 10, 12,14,16 और 20 से 24, 28 व 30 और 35 के उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी पांच वॉर्डों 11, 17, 32, 33, 34 के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द ही जारी करेगी।
दूसरी लिस्ट में ये हैं नाम
वॉर्ड नंबर स्थाननाम
7 राजेंद्रा पार्क शिवकुमार उर्फ छोटेलाल
13 जैकमपुरा ऊषा कदम
15 राजीव नगर वेस्ट जगबीर सिंह
18 पटेल नगरपवन गुप्ता
19 ओम नगरमहेश कुमार
25 बादशाहपुर योगराज
26 बेगमपुर खटोला धर्मेंद्र चौहान
27 इस्लामपुर सोनिया ठाकराण
31 वजीराबाद राजकुमार उर्फ राजू यादव
No comments:
Post a Comment