पोस्टरों और होर्डिंग पर छाए अन्ना हजारे
गुड़गांव (anil lamba) नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी हर तरह का हथकंडाअपना रहे हैं। कोई पार्टी के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोईईमानदारी के नाम पर। वहीं किसी ने लोगों को विकास के सपनेदिखाए , तो कोई गांधीगिरी का सहारा ले रहा है। गांधीगिरी केप्रतीक के रूप में उभरे समाजसेवी अन्ना हजारे भी नेताओं कीजगह होर्डिंग व पोस्टरों में नजर आ रहे हैं। नगर निगम पार्षदबनने का सपना पाले कई पार्षद अन्ना केनाम पर अपनी नैय्यापार लगाने में जुटे हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आती देख अब निर्दलीय चुनाव लड़रहे प्रत्याशियों ने समाजसेवी अन्ना हजारे का सहारा लेना शुरूकर दिया है। शहर में 5 से अधिक ऐसे वॉर्ड हैं , जहां प्रत्याशियोंने अपने भाषण के अलावा पोस्टर और होर्डिंग में नेताओं की जगह अन्ना हजारे को जगह दी है। प्रत्याशियों का कहना हैकि जिस तरह से अन्ना ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम शुरू की है , उसी तर्ज पर वह भी जीत के बाद अपने एरियामें भ्रष्टाचार मुक्त एक माहौल बनाते हुए विकास कार्य करेंगे। नेताओं का सहारा न लेने के सवाल पर एक प्रत्याशी नेबताया कि अधिकतर नेता भ्रष्ट होते हैं , जिसके चलते ईमानदार लोग न नेताओं को पंसद नहीं करते। इसलिए भी वहअन्ना हजारे का सहारा ले रहे हैं। उनके नियमों को ही आधार बनाकर वह कार्य करेंगे। गुड़गांव में 15 मई को नगर निगम के चुनाव होने हैं। 35 वॉर्डों के लिए हो रहे इन चुनावों में बीजेपी व आईएनएलडीप्रत्याशी तो अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपने सिंबल पर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के लोग इस चुनाव में सोनिया गांधी , राहुल गांधी , मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , सांसद इंद्रजीत के अलावा , स्थानीय विधायक व जिला अध्यक्ष तक के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी अपने होर्डिंग व पोस्टरों के अलावा , भाषण में भी राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हवाला देतेहुए मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं।
गुड़गांव (anil lamba) नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी हर तरह का हथकंडाअपना रहे हैं। कोई पार्टी के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोईईमानदारी के नाम पर। वहीं किसी ने लोगों को विकास के सपनेदिखाए , तो कोई गांधीगिरी का सहारा ले रहा है। गांधीगिरी केप्रतीक के रूप में उभरे समाजसेवी अन्ना हजारे भी नेताओं कीजगह होर्डिंग व पोस्टरों में नजर आ रहे हैं। नगर निगम पार्षदबनने का सपना पाले कई पार्षद अन्ना केनाम पर अपनी नैय्यापार लगाने में जुटे हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आती देख अब निर्दलीय चुनाव लड़रहे प्रत्याशियों ने समाजसेवी अन्ना हजारे का सहारा लेना शुरूकर दिया है। शहर में 5 से अधिक ऐसे वॉर्ड हैं , जहां प्रत्याशियोंने अपने भाषण के अलावा पोस्टर और होर्डिंग में नेताओं की जगह अन्ना हजारे को जगह दी है। प्रत्याशियों का कहना हैकि जिस तरह से अन्ना ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम शुरू की है , उसी तर्ज पर वह भी जीत के बाद अपने एरियामें भ्रष्टाचार मुक्त एक माहौल बनाते हुए विकास कार्य करेंगे। नेताओं का सहारा न लेने के सवाल पर एक प्रत्याशी नेबताया कि अधिकतर नेता भ्रष्ट होते हैं , जिसके चलते ईमानदार लोग न नेताओं को पंसद नहीं करते। इसलिए भी वहअन्ना हजारे का सहारा ले रहे हैं। उनके नियमों को ही आधार बनाकर वह कार्य करेंगे। गुड़गांव में 15 मई को नगर निगम के चुनाव होने हैं। 35 वॉर्डों के लिए हो रहे इन चुनावों में बीजेपी व आईएनएलडीप्रत्याशी तो अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपने सिंबल पर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के लोग इस चुनाव में सोनिया गांधी , राहुल गांधी , मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , सांसद इंद्रजीत के अलावा , स्थानीय विधायक व जिला अध्यक्ष तक के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी अपने होर्डिंग व पोस्टरों के अलावा , भाषण में भी राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हवाला देतेहुए मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment