Wednesday, June 29, 2011

महंगाई कांग्रेस की देन


महंगाई कांग्रेस की देन

 
पानीपत। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को लक्ष्मी ग्रीन में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों का अहित कर रही है। व्यापारियों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के दौर में प्रदेश सरकार ने वैट और टैक्स कम कर दिया था, जिसमें व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग किया था और ईमानदारी से टैक्स भरा था।
चौटाला ने कहा कि टैक्स की पूंजी से देश का विकास होता है, लेकिन टैक्स सही तरीके से वसूला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब किसानों की भूमि को अधिग्रहित कर शापिंग माल बनाकर बेरोजगारी खत्म करने की बात करती है, लेकिन प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर हम माल हटाकर लोगों को रोजगार देंगे। बाबा रामदेव और अन्ना पर चौटाला ने कहा कि सरकार बाबा पर जुल्म ढा रही है। पहले तो सरकार के चार-चार मंत्री बाबा को मनाने पहुंचे जब बात नहीं मानी तो रामलीला मैदान पर लाठीचार्ज जैसी निंदनीय घटना करवा दी।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने कहा कि केंद्रीय सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। इसमें दोष सरकार का कम बल्कि उसकी व्यवस्था का ज्यादा है। सरकार बदलेगी तो व्यवस्था खुद व खुद बदल जाएगी। हत्या के आरोप में नामजद प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्रियों के बारे में चौटाला ने कहा कि हत्या आरोपियों को जेल की हवा मिलनी ही चाहिए। प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी अशोक शेरवाल, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, प्रदेश सचिव सुरेश मित्तल, इसराना विधायक कृष्णलाल पंवार, जिला अध्यक्ष शगुनचंद रोड़, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी माटा , जिला प्रवक्ता शेर सिंह खर्ब, कुलदीप राठी, सूबेदार प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस कुशासन ने खोली जनता की आंखे
समालखा। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व लूटपाट को बढ़ावा देने के साथ साथ गरीबी को बढ़ा रही है ताकि गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर फिर से सत्ता को हासिल किया जा सके। लेकिन कांग्रेस के इस कुशासन ने जनता की आंखें खोल दी है।
ओमप्रकाश चौटाला ने यह बात मंगलवार को नई अनाज मंडी स्थित वैश्य कन्या महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के लोगों की जनसभा को संबोधित करते समय कही। कार्यक्रम में चौटाला का हरिजन समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद चौटाला ने पिछड़ा वर्ग की रेलवे रोड स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में व व्यापारियों की सभा को कालेज में शाम चार बजे संबोधित किया।
इस अवसर पर मनोज जौरासी, लेखराज खट्टर, रामकिशन बिहौली, रामपाल चुलकाना, ऋषिपाल रावल, भरत सिंह छौक्कर, रमेश अग्रवाल, मुकेश आट्टा, बिजेंद्र नारायणा, रमेश जांगडा, रामकुमार करहंस, सुभाष पंडित, प्राण रत्नाकर, संजय सरोहा, विनोद वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
खुखराना के हालात दयनीय
इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने बातचीत में खुखराना के बारे में कहा कि उन्हें खुखराना गांव के दयनीय हालातों के बारे में पता है। उन्होंने अपनी सरकार में खुखराना गांव को स्थानांतरित करने के लिए जमीन मुहैया कराई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में मामला अटक गया है। यह पूछने पर कि अब वे गांव के लिए क्या करेंगे। इस पर चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार नहीं है फिर भी हमारे विधायक इस बात को विधानसभा में रख चुके हैं। आगे भी विधानसभा में बात रखी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment