पंचकूला में रईसजादों ने लूटी नाबालिग की इज्जत, दिल्ली में जिम ट्रेनर से बलात्कार
किया। दिल्ली में भी एक जिम ट्रेनर के साथ हैल्थ क्लब के मैनेजर और उसके
साथी ने बलात्कार किया। उन्होंने ट्रेनर के पुरुष मित्र की आपत्ति उठाने के
बाद जमकर पिटाई भी की। यह बलात्कार जिस जिम में हुआ, वह
दिल्ली विकास प्राधिकरण स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में है। दोनों मामलों में आज
कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पंचकूला पुलिस के
अनुसार पीड़ित सेक्टर 6 में रहती थी और दोनों आरोपी उसके भाई के दोस्त
हैं। उन्होंने रविवार को उसे किसी बहाने बुलाया और कार में घुमाने ले गए।
रास्ते में उन्होंने उसे कुछ पीने को दिया, जिसमें नशा था। वह बेहोश हो गई
और उसके बाद उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। हालांकि लड़की का
परिवार पहले रिपोर्ट दर्ज कराने में हिचकिचा रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने
सोमवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई। मेडिकल परीक्षण में भी साफ हो गया
कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है। दोनों आरोपी अब पुलिस की रिमांड में
हैं। वे और पीड़ित भी शहर के प्रभावशाली घरों से हैं।दिल्ली के द्वारका में 24
साल की जिम ट्रेनर के साथ उसी हेल्थ क्लब के मैनेजर और उसके साथी ने
बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी अजय प्रताप और उसका दोस्त
कमलेश हैं। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन
के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।घटना के बारे में बताते हुए एक
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित भी रोहिणी इलाके में ही रहती है। पीड़ित के
अनुसार आरोपी अजय प्रताप ने उसके साथ 19 और 24 जून को बलात्कार
किया। और जब उसके दोस्त कमलेश ने भी उसका शोषण किया तो उसने
अपने पुरुष मित्र को इसके बारे में बताया। इसके बाद आरोपियों और पुरुष
मित्र में जमकर विवाद हुआ और उन्होंने उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने
बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment