Saturday, June 11, 2011

इनेलो का बंद कामयाब, पान की दुकान तक नहीं खुली

करनाल (अनिल लाम्बा) :

प्रदेश में जर्जर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व लूटमार के खिलाफ आज सिरसा अभूतपूर्व बंद रहा। व्यापारियों-दुकानदारों  ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के लोग आज अनाज मंडी में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के प्रति अपना भारी रोष व्यक्त किया। क्षेत्र के लोग हुड्डा सरकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने, दोगुने हो चुके अपराधों पर अंकुश लगाने व भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले लोग अनाज मंडी में एकत्रित हुए और जनसभा करने के बाद प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में मुख्य बाजारों से होते हुए राज्यपाल के  नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपने पहंचे। इस प्रदर्शन के माध्यम से इनेलो ने रामलीला मैदान में केंद्र सरकार द्वारा की गई बर्बरतरपूर्ण कार्रवाई का भी विरोध जताया। इनेलो के आह्वान पर किए गए सिरसा बंद को स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों सहित आज सभी वर्गों ने भारी समर्थन दिया और सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर किया। आज सुबह से नगर के मुख्य बाजार, रोडी बाजार, भादरा बाजार, सदर बाजार, चांदनी चौक, हिसारिया बाजार, आर्य समाज रोड, बेगू रोड, शिव चौक, नोहरिया बाजार, लकड़ मंडी, बस अड्डा क्षेत्र, हिसार रोड, बरनाला रोड सहित नगर के गली मोहल्लों में स्थित दुकानदारों सहित जिले भर के बाजार पूर्ण रूप से सांय पांच बजे तक बंद रहे। इस ऐतिहासिक बंद को मिले जनता के भारी समर्थन के के चलते पुलिस व जिला प्रशासन की सांसे फूली हई थी क्योंकि मुख्यमंत्री हुड्डा ने सिरसा नगर का दौरा निर्धारित किया हुआ था। क्षेत्र के लोगों द्वारा किए गए शांतिपूर्ण बंद के चलते जिला प्रशासन को कोई रास्ता नजर नहीं आया। आज सिरसा बंद की कमान पार्टी के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने संभाली हुई थी। डा. अजय चौटाला व जिला प्रधान पदम जैन ने नगर के मुख्य बाजारों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले अनाजमंत्री में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव डा. चौटाला ने कहा कि अपने जीवन में ऐसा ऐतहासिक बंद पहले कभी नहीं देखा। सीएम की उपस्थिति में क्षेत्र के लोगों द्वारा यह अपूतपूर्व बंद उनके द्वारा पिटे जा रहे विकास के दावों का करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग हुड्डा सरकार की नीतियों व बढ़ते अपराधों, चरम पर भ्रष्टाचार और अपराधियों व लूटेरों के खौफ के चलते सडक़ों पर उतरने पर मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से मुख्यमंत्री विकास का झूठा ढिढोंरा पीट रहे हैं। अब जनता के इस झूठे ढिंढारे की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी रिकार्ड की बात है कि पिछले छह वर्षों के दौरान अपराध दोगुने हो गए हैं। आम आदमी खौफ की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना पुलिस बल आज सिरसा में तैनात किया गया है उतनी पुलिस अपराधों को रोकने के लिए तैनात किया गया होता तो प्रदेश में आज अराजकता जैसे हालात नहीं होते। उन्होंने कहा कि सीएम हुड्डा गुडग़ांव से लेकर आज तक की हर घटना पर जांच करने के आदेश देते हैं परन्तु किसी भी घटना की न तो जांच हुई और न ही कभी किसी को न्याय मिला। बल्कि सीएम के जाने के बाद वहीं दूसरी घटना हो जाती है। डा. चौटाला ने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में मंत्री, सांसद व विधायक नौकरियों में जमकर पैसे ले रहे हैं और जब उनके काम नहीं होते और लोग अपने पैसे वापस मांगते हैं तो उन्हें मौत के घाट उतारा जाता है। करनाल के कंबोपुरा गांव के पूर्व सरपंच की एक मंत्री व संसदीय सचिव द्वारा नौकरी के लिए पैसे लेना और उसकी हत्या होना इसका ज्वलतं उदाहरण है। उन्होंने आरोपी पूर्व मंत्री व पूर्व संसदीय सचिव को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिरसा के पुलिस व जिला प्रशासन को भी जमकर कोसा और कहा कि ऐलनाबाद में दादी पोती कांड के हत्यारों को पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है।  पिपली हत्या कांड की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है।उन्होंने आरोप कि पुलिस दोषियों को ढूंढने पर नाकाम है और पुलिस निर्दोष लोगों को पूछताझ के नाम पकड़ कर प्रताडि़त करती है और बाद में उनसे मोटी रकम लेकर छोड़ देती है। प्रदेश के सबसे ज्यादा शांतिपूर्व क्षेत्र सिरसा में सरेआम दुकानों के ताले तोड़े जा रहे हैं और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन की नाकामी के बाद अब क्षेत्र की जनता को सडक़ों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। डा. चौटाला ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और किसी भी समय कांग्रेसी नेताओं को जनता के दरबार में जाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि देश में सत्ता परिवर्तन की अगुवाई हरियाणा से हुई है और अब केंद्र व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन किसी भी समय हो सकता है। उन्होंने कहा कि रोहतक व किलोई के लोग भी हुड्डा सरकार से तंग है और वे मौके की इंतजार में हैंं। इससे पूर्व जिला प्रधान पदम जैन, विधायक सरदार चरणजीत सिंह, डा. सीताराम, अमीर चावला, जसबीर जस्सा,  कृष्णा फोगाट, धर्मवीर नैन, विनोद बैनिवाल, विनोद दड़बी, हरिसिंह भारी, महावीर बागड़ी, प्रदीप मेहता, कश्मीर सिंह करीवाला, महावीर शर्मा,वर्ष वर्धन आरोड़ा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment