Friday, August 19, 2011

एक बार एक आम आदमी जोर जोर से चिल्लारहा था, "प्रधानमंत्री निकम्मा है ." पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उस की गर्दन पकड़ के दो रसीद किये और बोला, "चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?" ............ ...वो बोला, "साहब मै तो कह रहा था फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है." ये सुन कर सिपाही ने दो और लगाए और बोला, "साले,बेवक़ूफ़ बनता है! क्या हमे नहीं पता कहाँका प्रधानमंत्री निकम्मा है?"

एक बार एक आम आदमी जोर जोर से चिल्लारहा था, "प्रधानमंत्री 


निकम्मा है ."

पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उस की गर्दन पकड़ के दो रसीद किये 



और बोला, "चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?"
............

...वो बोला, "साहब मै तो कह रहा था फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है."

ये सुन कर सिपाही ने दो और लगाए और बोला, "साले,बेवक़ूफ़ बनता है! 



क्या हमे नहीं पता कहाँका प्रधानमंत्री निकम्मा है?"

No comments:

Post a Comment