देहरादून (अनिल लाम्बा) :यहां आज राहुल गांधी की सभा में एक शख्स ने मंच की तरफ जूता फेंका। इस
घटना के बाद सभा में हंगामा मच गया। जूता फेंकने वाले शख्स ने कहा, ‘हमें चाहे जितनी भी बार रोकने की कोशिश की जाए, हम रुकने वाले नहीं हैं।’ जूता फेंकने का आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। कांग्रेस
महासचिव ने इस घटना पर कहा कि वह जूता फेंकने से नहीं घबराते हैं। राहुल अपना सुरक्षा घेरकर
तोड़कर जनता से भी मिले। यह घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस महासचिव यहां के विकासनगर में एक
चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने जैसे ही ‘इंडिया शाइनिंग’ के स्लोगन को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया, एक शख्स ने जोर से ‘कलमाड़ी’ का नाम लेते हुए मंच की ओर जूता फेंका। हालांकि एसपीजी के जवानों ने तुरंत ही इस शख्स पर काबू पा लिया और उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि इस घटना के बाद भी राहुल ने अपने संबोधन में भाजपा को निशाने पर लिया।

No comments:
Post a Comment