![]() |
सांपला में ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन के अवसर पर हवन में आहुति डालते इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला।-अनिल लाम्बा |
रोहतक (अनिल लाम्बा) : देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वहां के जागरूक मतदाता भ्रष्टाचार व घोटालों की जननी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर उसे सबक सिखाने का काम करेंगे। जिसके चलते देश में मध्यावधि चुनाव का रास्ता प्रशस्त होना तय है। यह दावा इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने आज सांपला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं आज ही पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के समर्थन में चुनाव प्रचार करके लौटा हूँ। पंजाब के जागरूक मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति भारी रोष स्पष्ट देखा जा सकता है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार व घोटालों के चलते आज देश का प्रत्येक व्यक्ति त्राहि-त्राहि कर उठा है और उसे आज कांग्रेस के नाम से एलर्जी हो गई है जिसके चलते पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है। हरियाणा की राजनीति के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पांच दलबदलू विधायकों पर शीघ्र फैसला होने का रास्ता साफ हो गया है। इस के बाद हरियाणा प्रदेश में भी मध्यावधि चुनाव होंगे और दलबदलुओं के समर्थन पर टिकी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार का जाना तय है और प्रदेश में फिर से इनेलो की सरकार बनेगी। पत्रकार वार्ता से पूर्व चौटाला ने ज्ञानदीप महेंद्रा टै्रक्टर एजेंसी का रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया व हवन में आहुति डाली।
No comments:
Post a Comment