Tuesday, February 14, 2012


कन्या भ्रूण हत्या में शामिल होने का दोषी पाए जाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा : उपायुक्त एमएल कौशिक
फतेहाबाद, 14 फरवरी : कन्या भ्रूण हत्या में शामिल होने का दोषी पाए जाने पर संबंधित महिला, पुरूष तथा चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।यह निर्देश जिला उपायुक्त एमएल कौशिक ने आज अपने कार्यालय में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए। श्री कौशिक ने कहा कि आज घटता लिंगानुपात चिंता का विषय है इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण व रिकार्ड की जांच करें। कन्या भू्रणहत्या में दोषी पाए जाने पर संबंधित महिला, पुरूष व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवाएं। उन्होंने आदेश दिए कि एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिला का रजिस्टे्रशन जरूर करें तथा उसे स्वास्थ्य तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा मेडिकल आफिसर सप्ताह में एक बार सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण कर एएनएम से गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा रिकार्ड जांचे। सीएमओ भी महिने में एक बार जिला के सामुदायिक केंद्रों का दौरा कर उनपर नजर रखें। उन्होंने कहा कि कन्या बचाओं मुहिम में मेडिकल ऑफिसर, सीएमओ अपनी रिपोर्ट उपमंडलाधीश को भेजे तथा किसी भी जगह गड़बड़ी की आशंका लगने पर तुरंत उपमंडलाधीश व पुलिस प्रशासन की मदद लें। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रणहत्या पर अंकुश के लिए हर माह जिला अधिकारियों की बैठक होगी। उपायुक्त ने कहा कि कन्या भू्रणहत्या पर अंकुश के लिए लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंच-सरपंच से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रणहत्या के लिए महिलाएं भी बराबर की दोषी हैं। अगर एक मां यह प्रण लें कि वो कन्या भू्रणहत्या नहीं होने देगी तो कोई ताकत उसे मजबूर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए अधिकारी व आम आदमी को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। इस अभियान में आंगनबाड़ी वर्कर और एएनएम अहम भूमिका निभाएं और अपनी ड्यूटी को कर्तव्य व निष्ठा से करें। श्री कौशिक ने कहा कि कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर वहां जाकर जांच करें तथा उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रणहत्या बारे में स्वास्थ्य विभाग पंच-सरपंचों से मिलकर जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करवाएं। इस अवसर पर उपमंडलाधीश बलजीत सिंह, एचसी भाटिया, सीटीएम शालिनी चेतल, डीएसपी जगदीश चंद्र, सीएमओ सुरजभान कंबोज, पीओ पूनम रमन, समाजसेवी गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment