भारत के राष्ट्रपति के बेटे के पास से मिले एक करोड़ रूपये
अमरावती (महाराष्ट्र), 15 फरवरी (अनिल लाम्बा) : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पुत्र और कांग्रेस विधायक रावसाहेब शेखावत ने आज कहा कि बेहिसाब नकदी के तौर पर जब्त किए गए 1 करोड़ रुपए को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को दिया गया था। शेखावत ने कहा, ‘‘मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से 87 प्रतिशत उम्मीदवारों को बांटने के लिए धन मांगा था क्योंकि उनमें से अधिकतर महिलाएं और गरीब हैं। उसके मुताबिक मुझे 1 करोड़ रुपए भेजे गए जिसे 1 लाख रुपए प्रति उम्मीदवार के हिसाब से बांटा जाना था और शेष धन जिला कांग्रेस कमेटी के लिए था।
No comments:
Post a Comment