Tuesday, February 14, 2012


जरनैल सिंह के सम्मान में  प्रीतिभोज सम्मान समारोह
रतिया,(राजेंद्र शर्मा): कांग्रेस नेता युवा समाजसेवी राजीव कटारिया ने मंगलवार की दोपहर रतिया से नवनिर्वाचित जरनैल सिंह के सम्मान में गांव मढ स्थित अपने निवास स्थान पर एक प्रीतिभोज सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में पंहुचे विधायक जरनैल सिंह का उपस्थित दिग्गज लोगों ने फूलमालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया। आयोजित समारोह में अग्रवाल सभा प्रधान देवीदयाल तायल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शरद बतरा, आईएमए के पूर्व प्रधान डा. विनोद बतरा, आईएमए प्रधान डा. संजय बंसल, आकाश गोदारा, राज नारंग, कृष्ण तनेजा, सुरेंद्र वधवा, मल हुक्मचंद कटारिया, नरेंद्र मल, हंसराज कटारिया, रविश कटारिया, राकेश कटारिया, दिनेश कटारिया, हुक्मचंद नारंग, नरेश टीटू, टीटू बजाज भूना, महेश सरपंच, सुभाष बिश्नोई, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सुखपाल महमदगी, सुरेश वधवा, सुरेश नारंग, मिलखासिंह सरपंच सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजित समारोह में राजीव कटारिया ने विधायक जरनैल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि आप लोगों ने चुनाव में भी पूर्ण सहयोग किया व आज के समारोह में पूरा मान सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि गांव मढ की जितनी भी समस्याएं है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। जरनैल सिंह ने कहा कि 30 वर्ष बाद रतिया से कांग्रेस को मिली जीत से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रतिया क्षेत्र से विशेष लगाव हो गया है। रतिया को 300 करोड़ रुपए की ग्रांट देकर मुख्यमंत्री ने वर्षों से पिछड़े इस क्षेत्र के विकास के दरवाजे खोल दिए हैं। समारोह के अंत में आयोजक राजीव कटारिया ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment