बाईस करोड़ का काला धन सरेंडर
करनाल (अनिल लाम्बा) जे.ड़ी. ग्रीन कालोनाइजर के कार्यालय व कोठी पर आयकर विभाग क़ी टीम ने बतीस घंटे तक रिकार्ड खंगाला इस हुई कारवाई के दौरान बाईस करोड़ रूपये का काला धन सरेंडर किया गया है | करनाल रेंज में विभाग क़ी यह अब तक क़ी सबसे बड़ी उपलब्धि है | इससे पहले पानीपत में प्रोपर्टी डीलर से करीब सवा नौ करोड़ रूपये क़ी आय से अधिक सम्पति का खुलासा हुआ था | करनाल नूर महल होटल के समीप जे.ड़ी. ग्रीन के नाम से कालोनी काटने वाले संचालकों के यहाँ आयकर विभाग क़ी टीम ने शुक्रवार देर रात्री छापामारी क़ी थी | करनाल सेक्टर तेरह स्थित कोठी नम्बर एक हजार आठ में जे.ड़ी. ग्रीन का कार्यालय है | अतिरिक्त आयुक्त दिनेश अंतिल व सीनियर अधिकारी रामचन्द्र क़ी देखरेख में करीब एक दर्जन अधिकारियों ने एक साथ घेराबंदी करते हुए जे.ड़ी. ग्रीन के कार्यालय व कोठी पर छापामारी क़ी | ग्रुप के संचालक इन्द्रजीत धमीजा व राजकुमार से कईं घंटे तक पूछताछ क़ी गयी | साथ ही कोठी से मिले बेनामी सम्पति के रिकार्ड को खंगाला गया | जिन लोगों को प्लाट देकर उनसे दो नम्बर में मोटी रकम ली हुई थी उनकी भी विभाग ने लिस्ट तैयार क़ी है | शनिवार को अधिकारी बेनामी सम्पति के रिकार्ड क़ी छानबीन करते रहे | कोठी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था किसी को भी अन्दर या अन्दर से बाहर नहीं होने दिया गया | देर रात्री जे.ड़ी. ग्रीन के संचालकों ने बाईस करोड़ रूपये सरेंडर किये | कोठी से मिले कागजात में कईं ऐसी बेनामी सम्पति थी जिसमे आयकर क़ी चोरी बड़े पैमाने पर क़ी गयी थी | इस बारे राजकुमार जुनेजा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा क़ी वो सरेंडर कर रहे हैं कह कर फोन काट दिया |

No comments:
Post a Comment