Saturday, March 3, 2012

शिक्षित हो कर करें देश सेवा : बृज शर्मा


शिक्षित हो कर करें देश सेवा : बृज शर्मा
नवज्योति विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बृज शर्मा
कल्पना चावला के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान
करनाल (अनिल लाम्बा) : शनिवार को बसंत विहार स्थित नव'योति विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव की शुरूआत मुख्यअतिथि इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सूभरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डीके शर्मा ने की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सुशील शर्मा, निदेशक मदनमोहन शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने  बृज शर्मा को बुके देकर उनका सम्मान किया। बृज शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार करनाल की बेटी अंतरक्षि परी कल्पना चावला ने अपने शहर व देश का नाम पूरे विश्व में चमकाया उसी प्रकार वह भी अपना लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ें। बृज शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा बहुत जरूरी है। जो विद्यार्थी शिक्षित होगा वही अपने देश के विकास में योगदान कर सकता है। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों को बृज शर्मा ने बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार इन विद्यार्थियों ने हमारे जिले का नाम चमकाया है उसी प्रकार आने वाले समय में भी इस स्कूल के ब'चे आगे भी ऐसे ही हमारे जिले का नाम रोशन करते रहेंगे। बृज शर्मा ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ आज तकनीकी शिक्षा भी बच्चों के लिए बहुत अहम है। कम्पयूटर विज्ञान के इस युग में बच्चों को कम्पयूटर का ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। उत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, कविता पाठ व देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर केएल शर्मा, जगदीश पोसवाल, कृष्ण गौतम, प्रकाशवीर गौड़, मेहर सिंह रोड़, मोहित शर्मा, सुरेंद्र जागलान, ओमप्रकाश, रश्मि शर्मा व धर्मपाल सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment