साली ने रची प्रेमी जीजा की हत्या की साजिश!
गाजियाबाद (अनिल लाम्बा) हरिद्वार के एक होटेल में मृत मिले शख्स की शिनाख्त दनकौर (गौतमबुद्धनगर) में रहने वाले सुधीर पंडित के रूप में हुई है। उसकी हत्या के बाद होटेल से फरार महिला सुधीर की साली सुधा निकली। हरिद्वार पुलिस के अनुसार सुधा और सुधीर के बीच करीबी रिश्ते थे। परिजनों के विरोध के बाद दोनों कैलाश नगर (गाजियाबाद) में रहने लगे थे। यहां सुधा पड़ोस में रहने वाले एक अन्य युवक के नजदीक आ गई। इस रिश्ते पर जब सुधीर ने आपत्ति जताई तो सुधा ने पड़ोसी युवक के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच ली। फिर प्लान के अनुसार हरिद्वार में उसकी हत्या कर दी।
होटेल में लिखाया था गलत नाम
हरिद्वार के ललतापुर स्थित एक होटेल में 21 अप्रैल को एक महिला और व्यक्ति रुके थे। होटेल के रजिस्टर में उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया था। युवक ने अपना नाम वीरपाल और महिला का नाम इंकू लिखाया था। बाद में वीरपाल होटेल के रूम में मृत मिला था। उसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। होटेल कर्मचारियों का कहना था कि महिला दवा लेने के लिए कहकर गई थी परंतु लौटी नहीं। जब हरिद्वार पुलिस होटेल के रजिस्टर में दर्ज पते पर कैला देहात कैलाश नगर गाजियाबाद में पहुंची तो अड्रेस गलत निकला।
विडियो क्लिपिंग से हुई पहचान
मारे गए शख्स के हाथ पर सुधीर पंडित लिखा था। जब सुधीर की तस्वीर पर दिखाई गई, तब श्यामनगर मंडी (दनकौर) में रहने वाले शिव प्रसाद ने उसकी पहचान कर ली। इसके बाद शिवप्रसाद अपने दूसरे बेटे विपिन के साथ हरिद्वार पुलिस के पास पहुंच गए। होटेल की विडियो क्लिपिंग में उन्होंने सुधा को भी पहचान लिया।
नाम बदलकर रहती थी कैलाश नगर में
शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया कि सुधीर पंडित की अपनी रिश्ते की साली सुधा से नजदीकियां हो गई थीं। परिजनों केविरोध करने पर वह सुधा को लेकर कैलाश नगर आ गया था। यहां पड़ोसियों को उसने सुधा का नाम प्रियांशी बताया था।पिछले कुछ समय से सुधा पड़ोस में रहने वाले योगेश के निकट आ गई थी। सुधीर इस रिश्ते का विरोध करता था , इसकारण दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई थी।
परिजनों के अनुसार सुधीर घर से 5000 रुपये लेकर आया था। उसने कहा था कि वह अपनी बहन से मिलने जा रहा है।इधर वह सुधा के साथ हरिद्वार आ गया। पुलिस को आशंका है कि प्लानिंग के तहत सुधा अपने साथ सुधीर को लेकरहरिद्वार पहुंची। जहां योगेश भी मौका पाकर आ गया। जहां सुधा और योगेश ने मिलकर सुधीर को मार डाला और फरारहो गए।
होटेल में लिखाया था गलत नाम
हरिद्वार के ललतापुर स्थित एक होटेल में 21 अप्रैल को एक महिला और व्यक्ति रुके थे। होटेल के रजिस्टर में उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया था। युवक ने अपना नाम वीरपाल और महिला का नाम इंकू लिखाया था। बाद में वीरपाल होटेल के रूम में मृत मिला था। उसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। होटेल कर्मचारियों का कहना था कि महिला दवा लेने के लिए कहकर गई थी परंतु लौटी नहीं। जब हरिद्वार पुलिस होटेल के रजिस्टर में दर्ज पते पर कैला देहात कैलाश नगर गाजियाबाद में पहुंची तो अड्रेस गलत निकला।
विडियो क्लिपिंग से हुई पहचान
मारे गए शख्स के हाथ पर सुधीर पंडित लिखा था। जब सुधीर की तस्वीर पर दिखाई गई, तब श्यामनगर मंडी (दनकौर) में रहने वाले शिव प्रसाद ने उसकी पहचान कर ली। इसके बाद शिवप्रसाद अपने दूसरे बेटे विपिन के साथ हरिद्वार पुलिस के पास पहुंच गए। होटेल की विडियो क्लिपिंग में उन्होंने सुधा को भी पहचान लिया।
नाम बदलकर रहती थी कैलाश नगर में
शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया कि सुधीर पंडित की अपनी रिश्ते की साली सुधा से नजदीकियां हो गई थीं। परिजनों केविरोध करने पर वह सुधा को लेकर कैलाश नगर आ गया था। यहां पड़ोसियों को उसने सुधा का नाम प्रियांशी बताया था।पिछले कुछ समय से सुधा पड़ोस में रहने वाले योगेश के निकट आ गई थी। सुधीर इस रिश्ते का विरोध करता था , इसकारण दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई थी।
परिजनों के अनुसार सुधीर घर से 5000 रुपये लेकर आया था। उसने कहा था कि वह अपनी बहन से मिलने जा रहा है।इधर वह सुधा के साथ हरिद्वार आ गया। पुलिस को आशंका है कि प्लानिंग के तहत सुधा अपने साथ सुधीर को लेकरहरिद्वार पहुंची। जहां योगेश भी मौका पाकर आ गया। जहां सुधा और योगेश ने मिलकर सुधीर को मार डाला और फरारहो गए।
No comments:
Post a Comment