Monday, April 25, 2011

आईएसआई आतंकी संगठन है: अमेरिका


आईएसआई आतंकी संगठन है: अमेरिका
लंदन॥ अमेरिका ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को आतंकवादी संगठन करार देते हुए माना है कि यह अल कायदा और तालिबान के समान ही एक चुनौती है।

गुआंतानामो बे के जांचकर्ताओं को की गई सिफारिश में इंटर सर्विसेज महानिदेशालय के साथ-साथ अल कायदा, हमास और हिज्बुल्ला को एक चुनौती करार दिया गया है। सितंबर, 2007 के इन दस्तावेजों में कहा गया है, इन समूहों में से किसी से भी संबंधित होने का अर्थ आतंकवादी या विद्रोही गतिविधि है।

हालांकि यह दस्तावेज वर्ष 2007 का है, लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि आईएसआई को इस सूची से अमेरिका ने हटा दिया है। दस्तावेज में ग्वांतनामो बे के कोई 700 कैदियों के बैकग्राउंड का हवाले देते हुए कई संदर्भों का जिक्र किया गया है कि आईएसआई अफगानिस्तान में अमेरिकी गठबंधन सेनाओं से लड़ रहे विद्रोहियों, यहां तक कि अल कायदा को समर्थन देती है, उनकी गतिविधियों का समन्वय करती है और उन्हें संरक्षण प्रदान करती है।

No comments:

Post a Comment