Sunday, June 3, 2012

2जी पर संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट दिसम्बर में तैयार करेगी

त्रिशूर, (भाषा) : 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला पर गठित संयुक्त संसदीय समिति  अपनी रिपोर्ट दिसम्बर में तैयार करेगी, जब इसका कार्यकाल समाप्त होगा।  समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा, ”हम एक और विस्तार का प्रयास नहीं करेंगे। इसका 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। हम रिपोर्ट तैयार करने के बाकी का कार्य इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लेंगे।’ वर्ष 1998 से वर्ष 2009 तक दूरसंचार नीतियों की खामियों एवं इसके परिणामस्वरूप हुए भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच के लिए समिति का गठन मार्च 2011 में किया गया था।  त्रिशूर से कांग्रेस सांसद एवं समिति के अध्यक्ष चाको ने समिति ने अभी तक 50 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।

No comments:

Post a Comment