Sunday, June 3, 2012

मुख्यमंत्री ने जींद की जनता के लिए घोषणाओं और नई परियोजनाओं की झड़ी लगा दी

जींद, (इंडिया विजन) : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को यहां नई अनाजमंडी में आयोजित कांगे्रस की जिला स्तरीय विकास रैली में  घोषणा करते हुए कहा कि जींद में राष्ट्रीय स्तर के हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च बनाया जायेगा। यह संस्थान विश्वविद्यालय से बड़ा होगा तथा जींद में 250 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल एस्टेट विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, जींद जिले के शहरों तथा गांवों के विकास पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी।
विकास रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मुख्यमंत्री ने जींद की जनता के लिए घोषणाओं और नई परियोजनाओं की झड़ी लगा दी। मुख्यमंत्री ने जींद के अस्पताल को 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर करने तथा अस्पताल में एएनएम एवं जीएनएम पाठ्यक्रमों का कालेज, जींद के सेक्टर-9 में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से एक जिमखाना क्लब, जींद शहर के बस अड्डे को सिटी बस स्टैंड और नया मुख्य बस अड्डा, शहर के अर्जुन स्टेडियम की जगह राजीव गांधी पार्क विकसित करने, शहर के रानी तालाब का सौंदर्यकरण, जींद में सीवरेज प्रणाली को दुरूस्त बनाने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च, ड्रेनेज के लिए 21 करोड़ रुपये, 20 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-9 में अत्याधुनिक खेल परिसर, जींद में 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधओं से सुसज्जित एक वेटनरी पॉलीक्लीनिक, 13 करोड़ रुपये की लागत से लघु सचिवालय का विस्तार, 15 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी मार्ग 2 किलोमीटर तक चारमार्गी करने, जींद से पांडुपिंडारा तक 10 करोड़ रुपये की लागत से चार मार्गी करने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि जींद में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र में शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए एमए एजुकेशन, एमए मास कम्युनिकेशन, टूरिज्म एवं मैनेजमेंट, एमए संगीत, पोस्ट ग्रेजुएट फिजिकल एजुकेशन, अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इनकी कक्षाएं आबकारी एवं कराधान भवन में लगेंगी। उन्होंने हरियाणा ग्रामीण विकास एजेंसी की ओर से गांवों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये, जींद शहर के विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपये तथा जींद शहर के साथ लगते गांवों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये तथा बाकी हलकों सफीदों, नरवाना एवं उचाना के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये की घोषणा की।  इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं केंद्रीय मंत्री डा.सीपी जोशी ने मंच से ही रिमोट द्वारा लगभग 1338 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की। मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, उनमें जींद-रोहतक राजमार्ग को 283 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से चार मार्गी करने की परियोजना प्रमुख है। इस सड़क मार्ग के निर्माण के बाद दिल्ली से जींद की दूरी एक घंटा कम हो जायेगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जींद-उचाना-नरवाना होते हुए पंजाब सीमा तक के राजमार्ग को चार मार्गी बनाने की परियोजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने हांसी-जींद-असंध सड़क मार्ग, जींद-सफीदों पानीपत सड़क मार्ग एवं जींद-गोहाना-पानीपत सड़क मार्ग पर तीन ऊपरगामी पुलों की भी आधारशिला रखी।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सी.पी. जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार्यशैली को सलाम करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहला ऐसा मुख्यमंत्री देखा है, जो उस क्षेत्र के विकास के लिए 49 डिग्री तापमान में भी मेहनत कर रहे हैं जिस क्षेत्र से उनके विधायक भी नहीं हैं, वहां भी विकास करवाया जा रहा है।  सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास रैली में कहा कि यह जींद के लोगों के लिए मुबारक मौका है। उन्होंने कहा कि जींद के इस ऐतिहासिक विकास से एक बात साफ है आज विपक्षी दलों को गर्मी के बावजूद विकास परियोजनाओं से जाड़ा चढ़ गया होगा। उन्होंने कहा कि यह रैली जींद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी का इसलिए भी आभार जताया कि उन्होंने हरियाणा में एक के बाद एक करके अनेक विकास योजनाएं दी हैं।
लोकनिर्माण व उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विकास रैली में कहा कि एक समय इनेलो का था जब इस क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि वर्षों की लंबित मांगों से भी कहीं अधिक मुख्यमंत्री ने जींद क्षेत्र को विकास की सौगात दी है। विकास रैली को प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, कृषि मंत्री परमवीर सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश,पूर्व विधायक आईजी शेर सिंह, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य कर्मबीर सैनी,महिला कांगे्रस की प्रदेश महासचिव मनोज कुमारी अहलावत,प्रमोद सहवाग सहित कई अन्य स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर  सी.पी.एस. प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, जयबीर सिंह वाल्मीकि, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. केके खंडेलवाल, मीडिया सलाहकार सुंदरपाल, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार केवल ढंीगरा एवं  सुनील परती, विधायक डा. रघुबीर कादियान, श्रीकृष्ण हुड्डा, जगबीर मलिक, राम निवास घोड़ेला, पूर्व मंत्री प्रसन्नी देवी,पूर्व चेयरमैन नरेंद्र नाडा, सोमबीर पहलवान, डा.सुभाष लाठर, रविंद्र कौशिक, सुभाष अहलावत,जयबीर धनखड़, बलवंत लाठर,बाबूराम सिंगला, जोगिंद्र शर्मा आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment