Sunday, June 3, 2012

संत कबीर धर्म और मजहब की दिवारों से ऊपर उठकर मानव समाज के कर्णधार थे : चौटाला

भिवानी, (इंडिया विजन) : स्थानीय हुडा पार्क मैदान में संत कबीर की 614वीं जयन्ती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए इनेलो कार्यक र्ताओं ने महात्मा कबीर को स्मरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि संत और महात्मा किसी एक जाति और धर्म के न होकर सबके साझे होते हैं और जुलाहा परिवार से सम्बन्धित होने के बावजूद संत कबीर धर्म और मजहब की दिवारों से ऊपर उठकर मानव समाज के कर्णधार थे।
उन्होंने कहा कि कबीरदास की कलम में इतनी ज्ञान की बातें थीं कि दुनिया में उनका अनुसरण होता है और आज भी गुरू ग्रन्थ साहेब में कबीरदास के लिखे हुए 297 दोहे समाहित हैं जो सदैव मानव जाति का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने बीच-बीच में कबीरदास द्वारा रचित ज्ञान से परिपूर्ण अनेक दोहे सुनाए जिनका भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके द्वारा रचित साहित्य एवं दोहों को अपने जीवन में उतारें और सबका भला करें।
चौटाला ने केन्द्र व प्रदेश की कांग्रेस सरकारों को झूठे और लुटेरों का टोला करार दिया। उन्होंने हाल में लागू किए गए प्रोपर्टी टैक्स को बेतुका करार दिया और कहा कि इसके लागू होने से आम जनता पर भारी बोझ पड़ेगा तथा पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त जनता की कमर टूट जायेगी।
इनेलो सुप्रीमो ने धानक समाज के लोगों का आह्वान किया कि देश व प्रदेश को बर्बादी से बचाने के लिए जाति-पाति और धर्म तथा मजहब की दिवारों से ऊपर उठकर सभी को संगठित लड़ाई लडऩी पड़ेगी।  इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक रमेश खटक ने समाज के लोगों का आभार जताते हुए इनेलो सुप्रीमो से कांग्रेस रूपी बीमारी का इलाज करने की अपील की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रणबीर गंगुआ, इनेलो जिला प्रधान धर्मपाल ओबरा, विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, विधायक गंगाराम, पूर्व विधायक कृष्ण पंवार, डॉ. के.सी. काजल, दिलबाग सिंह, डॉ. जे.बी. गुप्ता, सुरत खटक, रमेश खटक, ओ.पी. इन्दौरा, रब्बु पंवार सहित संत कबीर के अनेक अनुयायी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment