Sunday, February 9, 2014

पुलिस प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

मरने से पहले मृतक ने छोड़ा सोसाईड नोट
इंस्पैक्टर, एस.एच.ओ. व ए.एस.आई. समेत आधा दर्जन से अधिकलोगों के खिलाफ मामला दर्ज
करनाल, 9 फरवरी (अनिल लाम्बा) : पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर  एक विवाहित युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने सोसाईड नोट भी लिखा। सोसाईड नोट में  एस.पी. शशांक आन्नद, सिविल लाईन थाना के एस.एच.ओ. अजीत सिंह, इंस्पैक्टर मनोज वर्मा, ए.एस.आई. रामभजन वर्मा के अलावा  विवाहित युवती के पिता विजय वर्मा, वकील सुमेर चंद, अजय वर्मा,  राहूल वर्मा और प्रिया वर्मा को मौत का जिम्मेवार ठहराया गया है। सोसाईड नोट में मृतक अखिल चौहान ने यह लिखा है कि वह बहुत ज्यादा परेशान है और इन लोगों ने इतना परेशान कर दिया है कि वह आत्महत्या कर रहा है। मेरी मौत के लिए सभी लोग जिम्मेवार हैं। इसलिए इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अखिल ने अपने सोसाईड नोट में यह भी लिखा कि लव मैरेज करना कोई गुनाह नही है। इनकी करतूतों से मैं परेशान आ गया हूं, इसलिए मजबूरन आत्महत्या कर रहा हुं। अखिल ने यह सोसाईड नोट 8 फरवरी को लिखा। बताया जा रहा है कि अखिल ने प्रिया नाम की युवती से लव मैरिज की थी। बाद में दोनों हाईकोर्ट भी पहुंचे और उन्होंने जज के सामने ब्यान दिए कि दोनों ने मर्जी से शादी की हैं। इसके बाद प्रिया अखिल के घर रहने लगी, लेकिन बाद में परिजन उसे अपने घर ले गए। हालांकि प्रिया ने न्यायाधीश के समक्ष लिखित में स्वीकार किया है कि वह 10 सितम्बर 2013 को अपनी मर्जी से घर से गई थी और उसने उचाना में राधा-कृष्णा मंदिर में अपनी मर्जी से शादी भी करवाई। हाईकोर्ट में वह प्रोटैक्शन के लिए पेश हुए थे। बाद में वह अखिल के घर आ गई और अब वह अपनी मम्मी-पापा के पास जाना चाहती है, ताकि अपनी शादी को अरेंज करने के लिए सलाह कर सके, लेकिन बाद में उसकी पत्नी प्रिया ने अखिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दिया। इसके बाद अखिल परेशान होने लगा। हालांकि अखिल बार-बार कहता रहा कि एक बार परिजन उसकी पत्नी को उसके सामने ले आंए, लेकिन उसका आमना-सामना नही हुआ। बीते शनिवार को उसने अचानक जहर खा लिया। सैक्टर-13 में वह अपनी कार के बाहर उल्टियां कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन उसकी हालत को देखकर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने उसकी जेब से एक सोसाईड नोट बरामद किया। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कईयों को जिम्मेवार ठहरा दिया। मर्चरी हाऊस के बाहर जैसे ही यह बात परिजनों को पता लगी तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मिले सोसार्ईड नोट तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ हो रही नारेबाजी के बाद पुलिस ने तीन नामों को सार्वजनिक करते हुए मामला दर्ज कर लिया, लेकिन बाद में परिजनों ने कहा कि सोसाईड नोट में जितने भी नाम दिए गए हैं। उन सभी के खिलाफ माामला दर्ज किया जाए।   आखिरकार पुलिस को  सिविल लाईन थाना के एस.एच.ओ. अजीत सिंह, इंस्पैक्टर मनोज वर्मा, ए.एस.आई. रामभजन वर्मा, युवती प्रिया वर्मा, युवती का पिता विजय वर्मा, वकील सुमेर चंद, स्नेह वर्मा तथा राहूल वर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत  कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। परिजन अब इस बात पर अड़ गए हैं कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाती, तब तक वह शव को मर्चरी हाऊस से नही उठाऐंगे। सुबह हालांकि  पोस्टमार्टम कर दिया गया था, लेकिन परिजनों ने शव वहां से नही उठाया। इधर एस.पी. अभिषेक गर्ग ने बताया कि एस.एच.ओ. समेत 8 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-306, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए 6 टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment