Thursday, March 3, 2011

मुख्यमंत्री ने किया अरबों का भूमि घोटाला : अजय चौटाला


मुख्यमंत्री ने किया अरबों का भूमि घोटाला : अजय चौटाला

महंगाई व भ्रष्टाचार पर इनेलौ ने किया जोरदार प्रदर्शन

फतेहाबाद (अनिल लाम्बा) :

Haryana newsप्रदेश में हुड्डा सरकार द्वारा बड़े स्तर पर किये जा रहे जमीन घोटालों, महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में इनेलौ ने आज केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया | इनेलौ के प्रधान महासचिव डाक्टर अजय सिंह चौटाला के नेतृतव में आज भरी संख्या में लोग सरकार विरोधी नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | इससे पूर्व अनाज मण्डी स्थित शेड के नीचे इनेलौ के जिला भर के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुए | आज हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं ने जहां बड़-चढ़ कर हिसा लिया वहीं युवाओं की भागीदारी उलेखनीय रही | प्रदर्शनकारियों में सरकार के प्रति भारी रोष था और वह प्रदेश में हो रहे घोटालों की उच्च-स्तरीय मांग कर रहे थे | इस मौके पर अजय चौटाला ने कहा क़ि पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश काले धन मामले में हमारे परिवार से बहस करना चहाते हैं | उन्होंने कहा क़ि जे.पी. व कुलदीप शर्मा क़ी इतनी हैसियत नहीं क़ी वह चौटाला परिवार से बहस कर सकें | अजय चौटाला ने कहा क़ी वह किसी भी मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से खुली बहस को तैयार हैं | मुख्यमंत्री हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डाक्टर अजय चौटाला ने कहा क़ि उनके परिवार के पास शुरू से ही पंद्रह सौ छियालीस एकड़ जमीन थी जो आज भी है किन्तु मुख्यमंत्री हुड्डा व उनके पिता के पास सता में आने से पूर्व मात्र डेड़ एकड़ जमीन थी, जो आज हज़ारों एकड़ हो गई है | अजय चौटाला ने कहा क़ि हजकां से बागी हुए विधायकों को हुड्डा सरकार बचाने पर तुली है किन्तु वह कानून के अनुसार ही बर्खास्त होंगे | इस अवसर पर जिला प्रधान निशान सिंह, विधायक ज्ञान चन्द ओड, स्वतंत्र बाला चौधरी, डाक्टर सीता राम, रणसिंह बेनीवाल, युधवीर सिंह सहित कईं नेता उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment