Thursday, March 3, 2011


सी. एम. पर हो मुकदमा दर्ज : चौटाला


जे.पी.सी. से खुलेंगी घोटालों की परतें : चौटाला


कौड़ियों के भाव जमीन ले, सौंपी बिल्डरों व पूंजीपतियों को

करनाल (अनिल लाम्बा) :

OM PARKASH CHAUTAALAA

इन्डियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला ने करनाल में वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हुए घोटालों को लेकर गठित होने वाली जे.पी.सी. कमेटी के बाद ही घोटालों क़ी परत दर परत खुलेगी | चौटाला ने कहा क़ि केंद्र और प्रदेश क़ि कांग्रेस सरकार दोनों हाथों से जनता को लूटने में लगी है | ऐसे में वकीलों को अहम् भूमिका अदा करनी चाहिए | उनहोंने कहा क़ि सोनीपत के जी.टी.रोड पर पंजाब क़ी एक युनिवर्सटी को जगह दी गई है | वो जगह किसानों से यह कहकर ली गई थी क़ि यहाँ सरकार
युनिवर्सटी कड़ी कर उनके बच्चों को शिक्षित करेगी | यहाँ पर इनेलो लीगल सेल इकाई के प्रदेशाध्यक्ष सतबीर कादियान ने कहा क़ि वकीलों को देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा वरना भ्रष्टाचार और घोटालों के हमाम में डूबीं सरकारें जनता को चट कर जाएंगी | इसी बीच बार एसोसिएशन के परिसर में चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा क़ि भूमि के घोटालों में संलिप्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस क़ि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद को हज़ारों एकड़ भूमि थमा रहे हैं | चौटाला ने यह भी खुलासा किया क़ि यह भूमि गुडगाँव और फरीदाबाद जैसे मल्टीनेशनल नगरों में थमाई गई है | उन्होंने आदर्श सोसायटी में देश के रिटायर्ड आर्मी चीफ दीपक कपूर को फ्लैट देने के मामले का खुलासा करते हुए कहा क़ि एक व्यक्ति दो राज्यों का निवासी नहीं हो सकता इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए | प्रधानमंत्री द्वारा संपादकों से रु.ब.रु. होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा क़ि सर्वौच न्यायालय ने अनाज सड़ने, सी.बी.सी. के अध्यक्ष थामस क़ी नियुक्ति तथा विदेशी बेंकों से पैसा बहार निकालने क़ी व्यवस्था को लेकर सुझाव दिया था | लेकिन प्रधानमंत्री ने सर्वौच न्यायालय से कहा क़ि वह सरकार क़ि कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप न करें | पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा क़ि इनेलौ ने सरकार द्वारा किये गए घोटालों की लिखित में जानकारी राज्यपाल को दी है | जब कर्नाटक के राज्यपाल वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ कारवाई की सिफारिश कर सकते हैं तो यहाँ पर भी भ्रष्टाचार को देखते हुए राज्यपाल को ऐसे कदम उठाने चाहियें | चौटाला ने कहा क़ि राज्यपाल ने अपने सचिव को आदेश दिया है क़ि जल्दी ही इस मामले क़ि रिपोर्ट मंगवाई जाए | इस मौके पर पूर्व विधान सभा-अध्यक्ष सतबीर कादियान,जिला-अध्यक्ष यशवीर राणा, विधायक मामू राम गौंदर,ओम प्रकाश सलूजा,मदन मुंजाल व प्रेस प्रवक्ता हरपाल कलाम्पुरा सहित कईं नेता मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment