Thursday, March 3, 2011

रैलियों पर लाखों का खर्च मगर अपने कर्मचारियों को नहीं मिली कई माह से तनख्वाह


रैलियों पर लाखों का खर्च मगर अपने कर्मचारियों को नहीं मिली कई माह से तनख्वाह

money12Oct1255354445_storyimageकरनाल, (अनिल लाम्बा)... " हरियाणा सरकार के खजाने लबालब भरे हैं " यह बात हम नहीं कह रहे | अक्सर कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री की होने वाली रैलियों में यह लाइनें दोहराते रहते हैं मगर हालात यह हैं क़ि सरकार के पास कईं विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को देने के लिए तनख्वाह तक नहीं है | पिछले तीन चार महीनों से पंचायत विभाग ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग , तहसील से जुड़े विभाग तथा पशुपालन विभाग समेत कईं विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला | यह बात खुद दबी जुबान में इन्हीं विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कही है | नाम न छापने क़ि शर्त पर एक अधिकारी ने बताया क़ि पिछले तीन महीनों से उनके ही विभाग के कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं मिल पाई | हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया क़ि  तनख्वाह ना मिलने क़ि मुख्य वजह क्या है | लेकिन उसने यह जरुर बताया क़ि तनख्वाह देने का बज़ट सिस्टम अब पूरी तरह से कंप्यूटरआइज कर दिया है | शायद इस वजह से तनख्वाह नहीं मिल पाई | लेकिन सुविज्ञ सूत्र बता रहे हैं क़ि सरकार के खजाने में राशि का कुछ अभाव है , तभी उसे विभागों के खातों में नहीं डाला जा सका | हैरानी क़ि दूसरी बड़ी बात यह है क़ि अक्सर मुख्यमंत्री के राजनीतिज्ञ सलाहाकार प्रो. वीरेंदर सिंह प्रदेश में होने वाली विभिन्न रैलियों के दौरान मुख्यमंत्री क़ी ही नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के खजानों क़ी बड़ाई करते हुए थकते नहीं हैं | अक्सर यह भी सुनने में आता है क़ि सरकार के खजाने में इतना धन है क़ि विकास क़ी कोई कमी नहीं रहेगी | प्रदेश में विकास जितना हो रहा है , यह सभी जानते भी हैं मगर अब बात अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर आ गई है | हुड्डा सरकार के कार्यकाल में शायद पहली मर्तबा ऐसा हुआ होगा , जब तीन-चार महीनों से वेतन नहीं मिला होगा | मजेदार बात यह है क़ि विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़े अधिकारी सरकार के ही खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन कर्मचारी यह स्वीकार कर रहे हैं क़ि उन्हें कईं महीनों से वेतन नहीं मिला | इस मामले को लेकर जब शिक्षा अधिकारी कमलेश शर्मा से बात क़ी गई तो उन्होंने कहा क़ि ऐसी कोई बात नहीं है | तीन-चार महीनों से कोई दिकत आ गई थी | शिक्षा अधिकारी यह कह रही हैं क़ि आज वेतन सब को मिल गया होगा | दूसरी और पंचायत विभाग और तहसील से जुड़े विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया लेकिन पशुपालन विभाग के अधिकारी डाक्टर गुरमीत सिंह ने बताया क़ि जो शोर्टेज थी , वह अब क्लियर हो गयी है | कईं कर्मचारियों को टी.ऐ. , ड़ी.ऐ. क़ी प्रोब्लम आ गई थी , इस लिए वेतन लेट हो गया |

1 comment: