मुंबई. 2जी घोटाले में डीबी रियलटी के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा की गिरफ्तारी के बाद टेलीकॉम कंपनी डीबी रियलटी में एक और घोटाले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि डीबी रियलटी ने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह के बेटे नरेंद्र मोहन सिंह को 4 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। कंपनी ने यह राशि 2009 में तीन किश्तों में दी थी। इन पैसों को मुंबई के सांताक्रूज़ पूर्वी क्षेत्र में समता सहकारी बैंक में नरेंद्र मोहन के खाते में जमा किया गया था।
नरेंद्र मोहन के खाते में 2 करोड़ रुपए 1 जनवरी 2009 को जमा कराए गए। फिर 1 करोड़ रुपए 10 फरवरी को दिए गए। इतनी ही रकम फरवरी के अंत में भी डायनेमिक्स रियलटी द्वारा दी गई। अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' का कहना है कि उसके पास इस भुगतान से जुड़े दस्तावेज हैं।
इस संबंध में एक याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट में पेश कुछ दस्तावेज से पता चलता है कि नरेंद्र को मुंबई के प्रमुख बिल्डरों से नियमित तौर पर पैसे मिलते थे। नरेंद्र मोहन के खातों के विवरण से पता चलता है कि उनके खाते में डीबी रियलटी ने ही नहीं, बल्कि मुंबई की कई बड़ी निर्माण कंपनियों ने भी पैसे जमा कराए हैं।
No comments:
Post a Comment