Tuesday, April 26, 2011

ट्रेनिंग स्कूल में महिला कॉन्स्टेबलों का यौन शोषण

ट्रेनिंग स्कूल में महिला कॉन्स्टेबलों का यौन शोषण
मुंबई (अनिल लाम्बा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आया है। महिला ट्रेनी कॉन्स्टेबलों ने आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग के दौरान उनका यौन शोषण हुआ है। 11 कॉन्स्टेबल गर्भवती बताई जा रही हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर इंस्पेक्टर युवराज कांबले को गिरफ्तार कर लिया गया है। गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दूसरी तरफ युवराज का कहना है कि उसे इस मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उसके मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान कई बड़े ऑफिसर लड़कियों के यौन शोषण में शामिल रहते हैं लेकिन वे खुद को बचाने के लिए उसे फंसा रहे हैं।

मेडिकल टेस्ट में महिला कॉन्स्टेबलों के गर्भवती होने की पुष्टि हो गई है। इनमें से ज्यादातर अविवाहित है।

मामला एक कॉन्स्‍टेबल की शिकायत के बाद सामने। बताया जा रहा है कि पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल में यह गोरखधंधा किसी संगठित अपराध का हिस्‍सा हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि जांच के बाद इस मामले में कई रसूखदार लोग बेनकाब हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment