Monday, May 9, 2011

प्रिंस विलियम की साली को 22 करोड़ का ऑफर

प्रिंस विलियम की साली को 22 करोड़ का ऑफर

Pippa-Middleton.jpg
अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिलिपा के फोटो चर्चा में है।
लंदन।। प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी के बाद से केट की बहन फिलिपा मिडलटन लाइमलाइट में आ गई हैं। फिलिपा की शोहरत इस कदर फैल चुकी है कि एक पॉर्न मूवी में बस एक सीन देने के लिए लिए उन्हें साढ़े 22 करोड़ रुपये (5 मिलियन डॉलर) का ऑफर दिया गया है।

फिलिपा को यह ऑफऱ विविड एंटरटेनमेंट के स्टीवन हाइसेश ने दिया है। उन्होंने फिलिपा को एक खत भेजा है।

उन्होंने इसमें लिखा है कि फिलिपा शाही शादी की स्टार थीं। उनकी खूबसूरती और अंदाज उन्हें अडल्ट स्टार बनाते हैं। हाइसेश ने फिलिपा के भाई जेम्स को भी 1 मिलियन डॉलर की पेशकश की है। गौरतलब है की फिलिपा के अपने बॉयफ्रेंड के साथ टॉपलेस तस्वीरें खूब चर्चा में हैं।

No comments:

Post a Comment