4 भाइयों ने बहन को 4 साल में 4 बार बेचा
बुलंदशहर।। खुर्जा एरिया के गांव अल्लीपुर निवासी 4 सगेभाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बहन को 4 साल में चारजगह बेच दिया था। जब चौथी जगह वह गई तो उसे खरीदनेवाला युवक अर्धविक्षिप्त निकला। उसे धोखा देकर युवती किसीतरह नगर कोतवाली पहुंची और आपबीती बताई। पुलिसमामले की जांच कर रही है।
खुर्जा एरिया के गांव अल्लीपुर निवासी खजान सिंह के 4 बेटे वएक बेटी है। युवती भाइयों में सबसे छोटी है। खजान की 8 सालपहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। युवती ने पुलिस कोदी शिकायत में बताया कि जब वह बड़ी हो गई तो चारोंभाइयों ने उसका सौदा हाथरस के एक युवक किरनपाल केसाथ कर दिया।
उसने उसे दो साल अपनी पत्नी बनाकर रखा। उसके बाद उसकेसाथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने भाइयों केपास आई और सारा माजरा बताया। उसके भाइयों ने एक माहबाद ही युवती को बुलंदशहर के गांव भटपुरा में बेच दिया।
6 माह बाद उसके दूसरे कथित पति ने मारपीट करनी शुरू करदी। दूसरे पति की शिकायत लेकर वह फिर अपने भाइयों केपास पहुंची। इसके बाद आरोप है कि भाइयों ने युवती कोडिबाई के एक युवक को बेच दिया। जब उसे तीसरा पति भी परेशान करने लगा तो भाइयों ने चौथी बार उसे एक अर्धविक्षिप्त को बेच दिया।
वह अपने कथित चौथे पति को चकमा देकर भाग निकली। लेकिन इस बार वह वापस भाइयों के पास जाने के बजाय सीधेकोतवाली पहुंच गई और आपबीती बताई। पुलिस ने युवती को उसके मामा के साथ भेज दिया और मामले की जांच शुरूकर दी है। युवती ने अपने भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में चारों भाइयों मुकेश , चमन , रघु ,लोकेश को नामजद किया है।
खुर्जा एरिया के गांव अल्लीपुर निवासी खजान सिंह के 4 बेटे वएक बेटी है। युवती भाइयों में सबसे छोटी है। खजान की 8 सालपहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। युवती ने पुलिस कोदी शिकायत में बताया कि जब वह बड़ी हो गई तो चारोंभाइयों ने उसका सौदा हाथरस के एक युवक किरनपाल केसाथ कर दिया।
उसने उसे दो साल अपनी पत्नी बनाकर रखा। उसके बाद उसकेसाथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने भाइयों केपास आई और सारा माजरा बताया। उसके भाइयों ने एक माहबाद ही युवती को बुलंदशहर के गांव भटपुरा में बेच दिया।
6 माह बाद उसके दूसरे कथित पति ने मारपीट करनी शुरू करदी। दूसरे पति की शिकायत लेकर वह फिर अपने भाइयों केपास पहुंची। इसके बाद आरोप है कि भाइयों ने युवती कोडिबाई के एक युवक को बेच दिया। जब उसे तीसरा पति भी परेशान करने लगा तो भाइयों ने चौथी बार उसे एक अर्धविक्षिप्त को बेच दिया।
वह अपने कथित चौथे पति को चकमा देकर भाग निकली। लेकिन इस बार वह वापस भाइयों के पास जाने के बजाय सीधेकोतवाली पहुंच गई और आपबीती बताई। पुलिस ने युवती को उसके मामा के साथ भेज दिया और मामले की जांच शुरूकर दी है। युवती ने अपने भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में चारों भाइयों मुकेश , चमन , रघु ,लोकेश को नामजद किया है।
No comments:
Post a Comment