पेट्रोल के बढ़े रेट के विरोध में इनेलो का प्रदर्शन 24 को
चंडीगढ़ || पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध इनेलो मंगलवार 24 मई को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा । यह निर्णय इनेलो राज्य कार्यकारिणी की शुक्रवार को जाट भवन चंडीगढ़ में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने की । बैठक में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, बिजली-पानी संकट, भूमि अधिग्रहण की आड़ में हुड्डा सरकार द्वारा किए जा रहे घपले और घोटाले, सरकारी भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए अलग-अलग प्रस्ताव पारित करते हुए हुड्डा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया । इनेलो ने हुड्डा सरकार के घपलों और घोटालों को उजागर करने के लिए पहली जून से 30 जून तक राज्य भर में जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है । इसके अंतर्गत पार्टी के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष, हलका व शहरी अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हर गांव व वार्ड स्तर पर जनसभाएं करेंगे ।
No comments:
Post a Comment