Monday, May 9, 2011

26/11 हमले में पाक फौज के ऑफिसर भीः अमेरिकी आरोपपत्र

26/11 हमले में पाक फौज के ऑफिसर भीः अमेरिकी आरोपपत्र

नई दिल्ली ।। मुंबई हमला मामले में पहली बार एक पाकिस्तानी फौज के मेजर को संदिग्ध साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है। अमेरिकी जांच एजेंसी की तरफ से शिकागो की एक अदालत में दायर की गई दूसरी चार्जशीट में कुल चार पाकिस्तानियों के नाम दिए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछली 25 अप्रैल को अमेरिका की संघीय जांच एजेंसियों ने दूसरी चार्जशीट फाइल की जिसमें 'मेजर इकबाल के साथ ही साजिद मीर, मजहर इकबाल और अबू कहाफा को 26 11 मामले के साजिशकर्ताओं के रूप में शामिल किया गया है। इनके एक अलावा एक अनाम शख्स का जिक्र भी इस चार्जशीट में है जिसे लश्कर मेंबर डी के नाम से चिह्नित किया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय जांचकर्ताओं ने मुंबई हमले के पीछे पाक सेना के मेजर इकबाल और मेजर समीर अली का दिमाग बताया था और नई दिल्ली के अनुरोध पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।
मुंबई आतंकी हमले में मेजर इकबाल की भूमिका अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली से एफबीआई पूछताछ के दौरान सामने आई। हेडली को शिकागो में 2009 में गिरफ्तार किया गया था। इन चारो संदिग्धों का जिक्र हेडली और उसके सहयोगी तहव्वुर राणा के खिलाफ दायर चार्जशीट में भी था, लेकिन उनमें इन लोगों के नाम नहीं बताए गए थे।

1 comment:

  1. इस घटनाक्रम ने यहाँ पाकिस्तान सेना की आतंक विरोधी नीति का सच भी सामने आ गया है वहीं इससे एक बार फिर अमेरिकी नीति के दौमुंहे किरदार को उजागर कर उसके पाकि सेना को सहायता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है

    ReplyDelete