इनेलो-भाजपा सहयोग को तैयार
कांग्रेस के खिलाफ फैसला: इनेलो
इनेलो निगम चुनाव में छह सीटें जीतने में कामयाब रही । जिला अध्यक्ष गोपीचंद गहलोत कहते हैं कि सिंबल पर चुनाव लड़ कर निगम चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतने वाली पार्टी के रूप में इनेलो सामने आई है । इसके अतिरिक्त इनेलो के कुछ समर्थक भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते हैं । विपक्ष में खड़ी भाजपा ने भी चार सीटों पर जीत हासिल की है । कुल मिला कर देखा जाए तो जनता का जनादेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ रहा है । कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज जो खुद को सांसद और विधायक के दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट करते हैं , जनता ने उन्हें नकार दिया है । उनका कहना है कि जनता की भावनाओं को समझते हुए निर्दलीयों को इनेलो के साथ गठजोड़ कर अपना मेयर चुनना चाहिए ।
जनादेश सरकार के खिलाफ: भाजपा
भाजपा के जिला अध्यक्ष तिलक राज मलहोत्रा के मुताबिक निगम चुनाव में जनता का जनादेश कांग्रेस के खिलाफ रहा है । जनता ने भाजपा और इनेलो को मिला कर पार्टी सिंबल पर 35 में दस पार्षद चुने । कई स्थानों पर भाजपा और इनेलो दूसरे स्थान पर भी रहे हैं। चार स्थानों पर हमारे प्रत्याशी सौ से कम मतों से हारे हैं । ऐसे में तस्वीर साफ है कि जनता सरकार के खिलाफ है । कांग्रेस के कई दिग्गजों को , जिनके पीछे सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का हाथ था , हार का समाना करना पड़ा है । कांग्रेस जोड़-तोड़ कर मेयर बनाना चाहती है । ऐसे में निर्दलीयों को चाहिए कि वे एक जुट होकर जनता के फैसले का स्वागत करें । तिलक राज मलहोत्रा ने बताया कि यदि कोई निर्दलीय ऐसा प्रयास करता है तो भाजपा उसके साथ खड़ी होगी । कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय या विपक्ष का मेयर बनाने के लिए हम सहयोग के लिए आगे आएंगे ।
No comments:
Post a Comment