Sunday, May 15, 2011

नेता की छवि वाले अफसरों की पहचान का अभियान शुरू


नेता की छवि वाले अफसरों की पहचान का अभियान शुरू

चंडीगढ़. वैसे तो हरियाणा में काम करने वालों अफसरों की भी कमी नहीं है, लेकिन दिल्ली तक छवि इस कदर बिगड़ती जा रही है कि भविष्य में सरकार को जवाब देना पड़ सकता है। इसलिए अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मजबूरन सख्ती करनी पड़ रही है।विरोधियों से जूझ रहे हुड्डा जहां रैलियों में सीधा संवाद कर रहे हैं कि पीठ में छुरा मत घोंपने देना, छाती पर वार करने वालों को मैं देख लूंगा। इसी तर्ज पर वे अफसरों को भी चेताने लगे हैं। हाल ही सिंचाई विभाग के 30 अफसरों का एक साथ निलंबन और अपने ही दल के प्रदेशाध्यक्ष के खास रिश्तेदार अफसर को छुट्टी पर भिजवा देना इसके संकेत हैं। बताते हैं कि अब ऐसे अफसरों की पहचान होगी जो नेता की छवि रखते हैं। विधायकों की उस शिकायत को भी गंभीरता से लिया गया है, जिसमें में उन्होंने अफसरों द्वारा बात न सुनने का मुद्दा उठाया। इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है कि आखिर माजरा क्या है? कुछ अफसरों से अफसर बनने को कहा जा रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भी कहा था कि उनको हरियाणा के अफसरों की बार-बार शिकायत मिलती है।
बख्शेंगे नहीं : हुड्डा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर कोई अफसर जनता के काम में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऊपर से नीचे तक के सभी अफसरों को जनहित में एक टीम के रूप में काम करना होगा।
सोनिया की सीख
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात करने गईं हरियाणा की एक मंत्री को अफसरों के मामले में सीख दी। उनके पास भी यह मुद्दा गया होगा। गांधी ने कहा कि योजना बनाने से कुछ नहीं होगा, उनको क्रियान्वयन करने के लिए ऐसे अफसरों की नियुक्तिकरनी होगी, जो संबंधित योजना में रूचि रखे।
नेता की छवि वाले अफसरों की पहचान का अभियान शुरू - The officials identified the leader of the image c - www.bhaskar.com
सख्ती का मसौदा तैयार, एक साथ 30 के निलंबन के बाद हड़कंप। 

No comments:

Post a Comment