प्रशासन बेखबर, राहुल गांधी बाइक से पहुंचे भट्टा पारसौल
ग्रेटर नोएडा || उत्तर प्रदेश सरकार ने भट्टा पारसौल गांव की ऐसी घेराबंदी कर रखी है कि बिना प्रशासन की इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इन तमाम घेराबंदियों के बावजूद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बुधवार की सुबह बाइक से भट्टा पारसौल पहुंच गए और प्रशासन को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। राहुल भट्टा गांव के लोगों से बात करने के बाद मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने आक्षेपुर रवाना हो गए। गौरतलब है कि शनिवार को हुई झड़प में दो किसानों समेत 4 लोग मारे गए थे।
इससे पहले भट्टा जाने की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बुधवार की सुबह जब पूरा प्रशासन सोया हुआ था, तो सुबह राहुल ने भट्टा पारसौल से एक किलोमीटर पहले ही अपने काफिले को छोड़ दिया और बाइक से गांव पहुंच गए। वह वहां जब लोगों से मिलने लगे, तब जाकर प्रशासन को इसके बारे में पता चला। राहुल के साथ कांग्रेस के कुछ अन्य कार्यकर्ता भी है।
गौरतलब है कि भट्टा पारसौल में शनिवार की घटना के बाद पुलिस-पीएसी के डर से खेतों में छिपे किसानों को ठीक से 2 वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही है। गांवों में भी स्थिति खराब हो रही है। दुकानें न खुलने से लोगों को दूध, सब्जी और रोजमर्रा का जरूरी सामान नहीं मिल रहा है। कई घरों में आटा खत्म हो गया है और गैस खत्म होने से चूल्हे बंद हो गए हैं।
इससे पहले भट्टा जाने की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बुधवार की सुबह जब पूरा प्रशासन सोया हुआ था, तो सुबह राहुल ने भट्टा पारसौल से एक किलोमीटर पहले ही अपने काफिले को छोड़ दिया और बाइक से गांव पहुंच गए। वह वहां जब लोगों से मिलने लगे, तब जाकर प्रशासन को इसके बारे में पता चला। राहुल के साथ कांग्रेस के कुछ अन्य कार्यकर्ता भी है।
गौरतलब है कि भट्टा पारसौल में शनिवार की घटना के बाद पुलिस-पीएसी के डर से खेतों में छिपे किसानों को ठीक से 2 वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही है। गांवों में भी स्थिति खराब हो रही है। दुकानें न खुलने से लोगों को दूध, सब्जी और रोजमर्रा का जरूरी सामान नहीं मिल रहा है। कई घरों में आटा खत्म हो गया है और गैस खत्म होने से चूल्हे बंद हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment