Tuesday, May 10, 2011

भोपाल गैस कांड पर सुप्रीम फैसला आज

भोपाल गैस कांड पर सुप्रीम फैसला आज
नई दिल्ली।। भोपाल गैस कांड मामले में सीबीआई की याचिकापर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा। सीबीआई ने कमसजा पाए आरोपियों पर कड़े प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाएजाने की मांग की थी। 

चीफ जस्टिस एस . एच . कपाड़िया की अगुवाई वाली बेंच ने इसमामले में 27 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिकामें कोर्ट के ही 14 साल पहले के एक फैसले को वापस लेने कीमांग की गई थी , जिसके तहत आरोपियों के खिलाफ आरोपकमतर हो गए थे। 

कोर्ट इस मामले की रोज सुनवाई कर रहा है। अब इस बारे मेंमुआवजे की राशि 750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7,700 करोड़रुपये किए जाने की याचिका पर सुनवाई होगी। इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोर्ट में दस्तक दी है। 

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 1984 में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। रिसाव की वजह से हजारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गैस प्रभावित हजारों लोगों ने बाद में भी दम तोड़ा। 

इसके बाद 1999 में डाउ केमिकल कंपनी ने यूनियन कार्बाइड को खरीद लिया जो 1984 की दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी के लिए जिम्मेदार थी। इस वर्ष एक अदालत ने सात भारतीय मैनेजरों को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई। इसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा क्योंकि लोगों ने महसूस किया कि सजा पर्याप्त नहीं है।

No comments:

Post a Comment