चंडीगढ़ (अनिल लाम्बा) इनेलो ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ौतरी वापिस लेने, महंगाई पर लगाम लगाए जाने और किसानों की मांगें स्वीकार किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर विशाल रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और गिरफ्तारियां दी। धरने व प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने करते हुए कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर तीखे प्रहार किए। धरने व प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री महंगाई व भ्रष्टाचार पर काबू पाने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें तुरंत त्याग पत्र देकर नया जनादेश हासिल करना चाहिए। प्रदर्शन को इनेलो प्रमुख के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला, राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह प्रजापत व विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने सम्बोधित करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और संसद भवन के सामने जंतर-मंतर पर सांकेतिक गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है और अगर सरकार ने उक्त मांगों को तुरंत स्वीकार न किया तो इनेलो राज्य की जनता के साथ मिलकर जोरदार संघर्ष करेगी और यूपीए सरकार को जनविरोधी फैसले वापिस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा। इनेलो प्रमुख ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार अपने आपको किसान व गरीब हितैषी बताती है और दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ौतरी करके किसान व गरीब आदमी को बर्बाद करने और महंगाई बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सरकार ही किसानों को लूटने व उनका शोषण करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान को खाद व बीज भारी ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर महंगे दामों पर नकली कीटनाशक मिल रहे हैं। किसानों की जमीन बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को सौंपी जा रही है और हरियाणा की हुड्डा सरकार भू-माफिया व प्रॉपर्टी डीलरों की सरकार बनकर रह गई है। चौटाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी का असर सीधे-सीधे आम आदमी पर पड़ता है और महंगाई निरंतर और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान को उनकी फसल के पूरे दाम नहीं मिलते वहीं पिछले एक साल के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में नौ बार की गई बढ़ौतरी लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के साथ ही सरकार एक बार फिर रसोई गैस, मिट्टी का तेल व डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी करने की फिराक में है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की जनता को उचित मूल्य पर पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध कराना सरकार की मूलभूत जिम्मेदारी है जिसे निभाने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो गई। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर तीखे प्रहार किए और मौजूदा कांग्रेस सरकार को सबसे भ्रष्टतम सरकार बताया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज केंद्रीय सरकार के मंत्री जानबूझकर महंगाई को बढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा दो दिन पहले दिया गया यह बयान कि भविष्य में महंगाई और बढ़ेगी, न सिर्फ पूरी तरह से गैर जिम्मेदारा है बल्कि देश की जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने मौजूदा सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसे फैसले ले रही है जिससे आम आदमी व किसानों की कमर टूट जाती है और पूंजीपतियों को सीधा फायदा पहुंचता है। इनेलो के प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों का बहाना लेकर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तो उसी अनुपात की बजाय कई गुणा बढ़ा दिए जाते हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें घटने पर दाम घटाए नहीं जाते। उन्होंने यूपीए सरकार को घपलों, घोटालों, भ्रष्टाचार, महंगाई, कालाबाजारी व बेरोजगारी को बढ़ाने वाली सरकार बताते हुए कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है। धरना-प्रदर्शन में पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू, विधायक रामपाल माजरा, डॉ. केसी बांगड़, विधायक परमिंद्र ढुल, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास, ब्रिगेडियर ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती कांता देवी, अशोक शेरवाल, शीला भ्यान व तेलूराम जोगी के अलावा पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों व पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया |
No comments:
Post a Comment