Saturday, May 14, 2011

पेट्रोल के दामों में आये उछाल से भडका विपक्ष,आंदोलन की चेतावनी


पेट्रोल के दामों में आये उछाल से भडका विपक्ष,आंदोलन की चेतावनी

करनाल (अनिल लाम्बा ) पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर पेट्रोल की कीमतों में शनिवार रात से हुई वृद्धि ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी का आम आदमी विरोध कर रहा है। गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए की वृद्धि की गई है। नॉर्मल पेट्रोल की कीमत पहले 59 रुपए 61 पैसे थी, अब इसकी कीमत 64 रुपए 61 पैसे हो गई है। इन्डियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता बृज शर्मा का कहना है कि सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम आदमी के साथ धोखा किया है। लोग पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे हुए थे, पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार ने लोगों की कमर तोड़ दी है। जनहित के लिए सरकार को बढ़े हुए दाम तुरंत वापस लेने चाहिए। इनेलो नेता मदन मोहन चौधरी का कहना है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा वस्तुओं के दाम भी बढ़ जाएंगे। सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम आदमी के जेब पर आर्थिक भार बढ़ा दिया| इनेलो नेता जसपाल गोल्डी का कहना है कि पेट्रोल महंगा होने से आम वस्तुएं भी महंगी होंगी। सरकार को तुरंत प्रभाव से बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए। भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश कथूरिया का कहना है कि रईस व बड़े लोगों को महंगाई से कोई असर नहीं पड़ता। इस महंगाई की मार में तो आम आदमी पिसता है। पेट्रोल के दाम बढ़ने स हर वस्तु के दाम बढ़ जाएंगे। सरकार लोगों की परेशानी कम करने के बजाय और बढ़ा रही है। इनेलो नेता ओम प्रकाश सलूजा का कहना है कि सरकार के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि वर्तमान केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। यही कारण है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगों का जीना भी दूभर हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment