भारत देश में कलमाड़ी व् ए. राजा जैसे कितने ही लादेन हैं इनका अंत कब होगा और कब दुबारा हमारा भारत देश सोने की चिड़िया कहलाएगा | भारत देश अंग्रेजों के जाने के बाद आज भी गुलाम है और जनता त्रस्त है नेता हैं कि सिर्फ भाषण देते हैं जबकि इन्हें पता है कि जनता का पेट राशन से चलता है | आज जो अधिकारी हैं वो अपने को राजा से कम नहीं समझते जबकि उनके पेट में रोटी जनता से लिए हुए टैक्सों से ही जाती है और जनता बेचारी नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के पेट भर्ती है किन्तु इन नेताओं व् अधिकारियों को इस के बाद भी जनता ही कि कोई फ़िक्र नहीं है | क्या भारत देश इसी तरह से गुलामियत कि जिन्दगी जीता रहेगा..........................................और कब तक इसका अंत तो करना ही होगा...................................................बस उन शहीदों के मार्ग पर चलना होगा.........................तभी हम सब भारतीय अपने भारत को दुबारा सोने कि चिड़िया के रूप में देख सकेंगे.................................................?
No comments:
Post a Comment