बौखलाए पाकिस्तान ने दी भारत-अमेरिका को चेतावनी
इस्लामाबाद।। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराए जाने की घटना से हुई किरकिरी के बीच पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। पाक के विदेश सचिव सलमान बशीर ने अमेरिका और भारत को चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई गुप्त अभियान चलाया तो इसका नतीजा काफी बुरा हो सकता है।
बशीर ने कबूल किया कि अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का सफाया करने के लिए किए गए अमेरिकी हमले से महत्वपूर्ण नतीजे हासिल हुए हैं लेकिन इसे नियम नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, 'इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तान में अपनी हिफाजत करने की क्षमता है।'
प्रत्यक्ष तौर पर भारत का जिक्र करते हुए बशीर ने कहा, 'कोई भी अन्य देश जो यह सोचकर ऐसा कदम उठाना चाहेगा कि उसमें ऐसा करने का साहस है, तो समझ जाइए कि उसने बुनियादी रूप से गलत आकलन किया है।' बशीर भारतीय सैन्य अधिकारियों के उन बयानों की बात कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि भारत भी अमेरिका की तरह पाक सीमा के भीतर कार्रवाई करने में सक्षम है। उन्होंने कहा,'हमने अपने क्षेत्र में काफी गीदड़ भभकियां सुनी हैं। कहा गया है कि ऐसा दोहराया जा सकता है। हम समझते हैं कि इस दुस्साहस या गलत आकलन का अंजाम बहुत बुरा होगा।'
उन्होंने ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में मौजूदगी को लेकर किए जा रहे सवालों को टालते हुए इतना ही कहा कि यह सिर्फ पाक खुफिया एजेंसियों की नाकामी नहीं बल्कि वैश्विक खुफिया नाकामी है। बशीर ने अमेरिकी कार्रवाई को लेकर पाक सरकार के पहले दिए जा चुके इस बयान को दोहराते हुए उसे इकतरफा कार्रवाई तो बताया ही, साथ ही यह भी कहा कि इस कार्रवाई ने ऐसे कानूनी सवाल खड़े कर दिए हैं जो संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के दायरे में आते हैं
बशीर ने कबूल किया कि अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का सफाया करने के लिए किए गए अमेरिकी हमले से महत्वपूर्ण नतीजे हासिल हुए हैं लेकिन इसे नियम नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, 'इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तान में अपनी हिफाजत करने की क्षमता है।'
प्रत्यक्ष तौर पर भारत का जिक्र करते हुए बशीर ने कहा, 'कोई भी अन्य देश जो यह सोचकर ऐसा कदम उठाना चाहेगा कि उसमें ऐसा करने का साहस है, तो समझ जाइए कि उसने बुनियादी रूप से गलत आकलन किया है।' बशीर भारतीय सैन्य अधिकारियों के उन बयानों की बात कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि भारत भी अमेरिका की तरह पाक सीमा के भीतर कार्रवाई करने में सक्षम है। उन्होंने कहा,'हमने अपने क्षेत्र में काफी गीदड़ भभकियां सुनी हैं। कहा गया है कि ऐसा दोहराया जा सकता है। हम समझते हैं कि इस दुस्साहस या गलत आकलन का अंजाम बहुत बुरा होगा।'
उन्होंने ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में मौजूदगी को लेकर किए जा रहे सवालों को टालते हुए इतना ही कहा कि यह सिर्फ पाक खुफिया एजेंसियों की नाकामी नहीं बल्कि वैश्विक खुफिया नाकामी है। बशीर ने अमेरिकी कार्रवाई को लेकर पाक सरकार के पहले दिए जा चुके इस बयान को दोहराते हुए उसे इकतरफा कार्रवाई तो बताया ही, साथ ही यह भी कहा कि इस कार्रवाई ने ऐसे कानूनी सवाल खड़े कर दिए हैं जो संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के दायरे में आते हैं
No comments:
Post a Comment