Wednesday, January 25, 2012

बादशाहपुर में बिजली, पानी के मुद्दे पर इनेलो ने किया प्रदर्शन

मंगलवार को गुडग़ांव जिले के बादशाहपुर कस्बे में इनेलो कार्यकर्ता बिजली, पानी संकट को लेकर प्रदर्शन करते हुए।
 गुडगाँव (अनिल लाम्बा) :  इनेलो ने आज बादशाहपुर में  बिजली-पानी  की कमी को लेकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर मेवात से इनेलो विधायक मौ. इलियास ने   कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में हर वर्ग दुखी है। दक्षिण हरियाणा में तो और भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि पूंजीपति और सरकारी अधिकारी तो हीटर जलाकर काम कर रहे हैं लेकिन किसान और छोटा व्यापारी वर्ग बिजली आने की प्रतीक्षा ही करता रह जाता है। इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर ने कहा कि  गुडग़ांव में जहां बिजली के सर्वाधिक बिल भरे जाते हैं वहां बिजली तो गायब है और चोरी पकडऩे के लिए थाना जरूर खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब बिजली आती ही नहीं है तो थाने का क्या काम। जिला प्रधान गोपीचंद गहलोत ने कहा कि हरियाणा का बिजली -पानी दिल्ली जा रहा है। यही कारण है कि दिल्ली में फव्वारे, सड़क और पार्क बिजली से जगमगा रहे हैं। इस अवसर पर हल्का प्रधान सतबीर खटाना, रमेश दहिया, अनिल राव, सुरेंद्र तंवर, सतबीर खटाना ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता जनता के हर दुख -दर्द में शामिल हो रहे हैं और आगामी तीस जनवरी को तावडू के पावर स्टेशन पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। आज इनेलो कार्यकर्ता बादशाहपुर के आर्य समाज मंदिर से जुलूस निकालकर बिजली घर पहुंचे और उन्होंने कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष गजेसिंह कबलाना, सुरेंद्र ठाकरान, कुक्कु ठाकरान, नवीन दहिया, शमशेर कटारिया, बेगराज गुर्जर एडवोकेट, प्रवक्ता योगी यादव, जगदीश अम्बावता, मेहरचन्द दायमा, हरिकिशन सरपंच, राजेश त्यागी, श्याम सुन्दर बजाज, प्रमोद त्यागी, अजीत कश्यप, दीपक डागर, हेमराज भाटी, विजय डागर, मनोज बन्धवाड़ी, रीषिपाल धनखड़, धर्मबीर बाघोरिया, मनीराम शर्मा, सुशील सहरावत, सतीश राघव, दीपक गौड़, राकेश बोकन, नरेश ठाकराण, अमित राठी, अमर पाल पंडाला, सतपाल पांचाल, बहादुर सिंह सरपंच, सुभाष तंवर, विजय जांगड़ा, सेठ बिसनदास आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment