Wednesday, January 25, 2012

कांग्रेस नेता जनता को बहकाना छोड़ें : बड़शामी

मंगलवार को लाडवा के विधायक शेरसिंह बड़शामी पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ- अनिल लाम्बा 
बबैन (अनिल लाम्बा) : कांग्रेस नेता लोगों को गुमराह करके झूठी राजनीति चमकाने के लिए जनता को बहकाना छोड़ दें। विकास व रोजगार कहने से नहीं, दिलाने से मिलते है। कांग्रेस सरकार के पास उत्तरी हरियाणा के युवाओं के लिए न तो नौकरी है और न विकास कि लिए कोई पैसा है। विकास व नौकरियां मात्र रोहतक तक सीमित हो कर रह गई हैं। उक्त शब्द विधायक शेरसिंह बड़शामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने तो तत्कालीन मुख्यमंत्रियों बंसीलाल एवं भजनलाल तक की इस मामले में सराहना कर डाली कि इन जिलों के शिक्षित बेरोजगारों पर इतना अत्याचार तो उनके शासन में भी नहीं हुआ था जितना वर्तमान शासन में हो रहा है। इनेलो के राज में पूरे हरियाण बिना भेदभाव चहुंमुखी विकास हुआ है व प्रदेश के हर वर्ग के युवा को नौकरियों में बराबर का हिस्सा मिला है। इसी कारण प्रदेश में आने वाला समय इनेलो का होगा।उन्होंने इनेलो कार्यकत्र्ताओं का आह्वान किया कि वे कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों व लगातार बढ़ रही महंगाई का सारा खुलासा जनता के सामने करें ताकि जनता को कांग्रेस सरकार की असलियत का पता चल सके । प्रदेश की जनता इनेलो के शासनकाल में लागू की गई योजनाओं का लाभ आज भी उठा रही है। इस अवसर पर इनेलो के वरिष्ठ नेता श्याम ङ्क्षसह घीसरपड़ी, युवा नेता सतबीर सूरा भगवानपुर, जसबीर पुनिया, सुल्तान राठी गुहन, मनजीत देशवाल संघौर, उपदेश शर्मा के अलावा अनेक कार्यकर्ता  मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment