![]() |
शुक्रवार को जुलाना पहुंचने पर लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए योगगुरू स्वामी रामदेव-अनिल लाम्बा |
फतेहाबाद/जींद (अनिल लाम्बा) : योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के लिए कमोबेश सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं और वर्तमान कांग्रेस सरकार ने तो बेड़ा गर्क करके रख दिया है। वह आज स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर 525 दिनों से धरने पर बैठे गोरखपुर के किसानों को संबोधित कर रहे थे। बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और लालची कानूनों से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। उन्होंने गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र पर कहा कि सरकार फेल हो चुकी टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हरियाणा को बर्बाद करना चाह रही है। बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। किसानों की लाशों पर सरकार किस विकास की बात कर रही है, जरा बतलाए तो सही। देश में हजारों एकड़ जमीन बंजर पड़ी है, वहां सरकार परमाणु संयंत्र क्यों नहीं लगाती और जो जमीनें साल में तीन-तीन फसलें दे रही हैं वहां पर नकारी जा रही टैक्नोलाजी का परमाणु संयंत्र लगाकर किसानों को क्यों उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में प्रजातंत्र को भ्रष्टतंत्र व लूटतंत्र में बदल कर रख दिया है। मनमोहन सरकार का पूरा मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।
उधर जीन्द से शुक्रवार को जुलाना कस्बे में योगगुरू स्वामी रामदेश के स्वागत में अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने योग गुरू का पुष्पवर्षा एवं मालाओं से जोरदार स्वागत किया। अपने समर्थकों का आह्वान करते हुए योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा है कि भ्रष्टाचार मिटाना है,देश को बचाना है। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को योग गुरू रामदेव ने दिल्ली से हिसार के खांडा गांव जाते समय कुछ देर के लिए जुलाना कस्बे में अपनी गाड़ी को बे्रक दिया। उनके स्वागत के लिए कस्बे के बस अड्डे एवं पीताजंली योगपीट के स्थानीय कार्यालय में पहले से ही काफी संख्यां में लोग मौजूद थे। सबसे पहले योग गुरू ने बस अड्डे पर अपनी गाड़ी को बे्रक देकर लोगों का अभिंनदन स्वाकार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मिटाना है,देश को बचाना है। योग गुरू के इस संबोधन के साथ ही समर्थकों ने भारत माता की जय,स्वामी रामदेव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। यहां अपनी गाड़ी की छत पर चढ़कर रामदेव ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया एवं इसके बाद कस्बे के बाजार में हनुमान मदिंर के निकट पीताजंली योगपीट के स्थानीय कार्यालय के बाहर भी अपनी गाड़ी को ब्रेक देकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया एवं खांडा गांव के लिए निकल गये। इस दौरान समर्थकों ने उनपर जोरदार पुष्पवर्षा की। ये समर्थक सुबह से ही अपने कार्यालय में योग गुरू के स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे। तथा इसके लिए उन्होंने प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को सूचना भी दी थी। योगगुरू कार्यालय में तो नहीं गये परन्तु कार्यालय के बाहर बाजार में ही समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार करके निकल गये।नहीं रखा जमीन पर कदम:
योग गुरू बाबा रामदेव करीब बीस मिनट तक जुलाना की धरती पर रहे। इस दौरान उन्होंने दो बार अपनी गाड़ी को बे्रक देकर अभिंनदन भी स्वीकार किया,परन्तु उन्होंने यहां की जमीन पर अपने कदम नहीं रखे। लेकिन समर्थकों एवं लोगों की हार्दिक इच्छा थी कि योग गुरू यहां कुछ पल रुक उनके कार्यक्रम में भाग लें तथा लोगों को संबोधित करें। बताया गया है कि अपने व्यस्त समय के कारण योगगुरू ऐसा नहीं कर पाये।
No comments:
Post a Comment