Friday, January 27, 2012

साथ दिया तो भूल जाओगे क्षेत्रीय भेदभाव : चौटाला

रेवाड़ी के गांव बेरली कलां में पूर्व मंत्री जगदीश यादव चौ.ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में इनेलो में शामिल होने की घोषणा करते हुए। चित्र -अनिल लाम्बा  
साथ दिया तो भूल जाओगे क्षेत्रीय भेदभाव : चौटाला 
रेवाड़ी (अनिल लाम्बा) : अहीरवाल की राजनीति में एक नया अध्याय उस समय शुरू हुआ जब ढाई साल पहले इनेलो छोड़कर गए पूर्व मंत्री जगदीश यादव बीती दोपहर को विधिवत रूप से पुन: इनेलो में शामिल हो गए। कोसली हलका के गांव बेरली कलां में आयोजित एक  जनसभा में जब जगदीश यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की, उस समय मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला भी मौजूद थे। जनसभा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया तो भविष्य में यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि क्षेत्र के साथ विकास व नौकरियों में भेदभाव हो रहा है। इस मौके पर पटौदी के विधायक गंगाराम, नांगल चौधरी के विधायक राव बहादुरसिंह, पूर्व विधायक नफेसिंह राठी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोपीचंद गहलोत, जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी एडवोकेट, राव बीर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव, आजाद नेहरा टीकला, अनिल राव गुडग़ांव, श्रीमती कमला शर्मा, गुडग़ांव नगर निगम के पार्षद अनूप सिंह, सतपाल पहलवान झज्जर, कृष्ण यादव पटौदी, पार्षद अजय सिगाडिय़ा, पवन भाड़ावास, जगफूल यादव, रामफल कोसलिया, बिमला चौधरी, सुरेन्द्र कौर राठी आदि उपस्थित थे। जगदीश यादव के पुत्र गौरव यादव की देखरेख में इस जनसभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर वयोवृद्ध रागनी गायक महाशय भीमसिंह लिसान ने देशभक्तिपूर्ण रागनी प्रस्तुत की। इस जनसभा की खास बात यह रही कि अपने पुराने स्टेंड पर कायम रहते हुए जगदीश यादव ने अपनी मंशा साफ कर दी कि किसी राजघराने की मनमानियों को कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उनका इशारा इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष व राजघराने रामपुरा हाउस के राव अजीत सिंह की ओर था। राव के कारण ही ढाई साल पहले उन्होंने इनेलो छोड़कर पिछला विधानसभा चुनाव कोसली से निर्दलीय के तौर पर लड़ा था। लेकिन वे राव अजीत सिंह के छोटे भाई व कांग्रेस प्रत्याशी राव यादुवेन्द्र सिंह से मामूली मतों के अंतर से हार गए थे। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी राजा-नवाबों की पार्टी नही है। इसका  नाता कमेरे वर्ग के किसान व गरीब से है। पार्टी में उसी को स्थान मिलेगा जो आम आदमी से जुड़ा रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ढाई साल बाद घर लौटे जगदीश यादव के हमारे साथ आने से क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी। श्री चौटाला ने कहा कि उपस्थित भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। श्री चौटाला ने वायदा किया कि इस क्षेत्र के साथ कांग्रेस शासन में विकास, नौकरियों व पानी को लेकर जो भेदभाव किया जा रहा है, उसे वे न केवल समाप्त करेंगे, बल्कि क्षेत्रवासियों को पूरा मान-सम्मान भी दिया जाएगा। पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा कि वे इनेलो के पहले भी सिपाही थे और आज भी हैं। लेकिन किन्हीं कारणों को लेकर मनमुटाव के चलते उन्हें पार्टी छोडऩी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सदैव घराना परिवार के विरोध की राजनीति की है और भविष्य में भी उनकी यही नीति रहेगी। उन्होंने साफ किया कि उनकी व्यक्तिगत किसी से लड़ाई नहीं है। लेकिन जिस घराने ने सोची-समझी राजनीति के तहत अलग-अलग पार्टियों में रहकर सत्तासुख भोगने की जो पोलिसी बना रखी है, उसे जनता अब कदापि सहन नहीं करेगी।

No comments:

Post a Comment