विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे उपायुक्त एमएल कौशिक
फतेहाबाद, 14 फरवरी : स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में आगामी 15फरवरी को प्रात 10 बजे, ग्रमीण महिलाओं की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जिला उपायुक्त एमएल कौशिक विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बलक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। 30 वर्ष की कम आयु की महिलाओं के लिए 400 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़ तथा पांच किलोमीटर साइकिल रेस का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए आलू दौड़, मटका दौड़ व सौ मीटर चाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment